*पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने किया ध्वजारोहण, परेड का लिया सलामी, पुलिस अधिकारियों वह बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानि
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पुलिस लाइन ज्ञानपुर मैदान में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लिया । तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ,पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी ,विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ,विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधीकरण व अधिकारी मौजूद रहे।जिले में भीषण और ठंड और कोर के बीच गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन के मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया पुलिस लाइन को तिरंगे कलर के बैलून से दुल्हन की तरह सजाया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी कर किया इस दौरान परेड का प्रभारी मंत्री ने सराहना किया तो वही भुलाईपुर विद्यालय एवं गोपीगंज के विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति गीतों पर प्रस्तुत किया गया जिसे देख उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छे कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज बड़े ही गर्व का दिन है ।
आज हम भदोही जनपद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभा किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम विकास की नई इबादत लिख रहे हैं। उन्होंने कहा राम मंदिर के सवाल पर कहा कि देश के हर वर्ग ने राम मंदिर का स्वागत किया और राम मंदिर एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा देश का सांस्कृतिक विरासत है । जिसके बल पर देश विश्व में अपना अलग पहचान बनाएगा।
Jan 26 2024, 16:19