Bhadohi

Jan 26 2024, 16:18

*प्रचार - प्रसार को बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी, इस बार होली से पहले ही समाप्त होगी परीक्षा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवस में खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक चलेगी। डेटशीट के प्रचार-प्रसार के लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। इस बार परीक्षा होली से पहले ही खत्म हो जाएगी।

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों के चयन स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लाॅक के इंतजाम करने वाले में लगा है?निदेशालय की तरफ से दिसंबर महीने में ही डेटशीट जारी कर दी गई थी लेकिन डीआईओएस कार्यालय की तरफ से प्रचार - प्रसार के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया गया।

22 फरवरी को परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल और हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान से होगी। नौ मार्च को परीक्षा समाप्त होगी। डीआईओएस विकालय भारती ने कहा कि परीक्षा होली से पहले संपन्न हो जाएगी। सुबह की पाली का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तथा दूसरी पाली दो बजे से सवा पांच बजे निर्धारित है।

Bhadohi

Jan 25 2024, 19:28

*गेंहू को छोड़कर हर फसल के लिए कोहरा है घातक*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गेंहू के फसल को छोड़कर कोहरा अन्य सभी सफल के लिए नुकसानदेह है। 20 फीसदी आलू की फसल ठंड से बर्बाद हो चुकी है। सरसों,अरहर की फसलों के लिए भी यह नुकसानदेह है।

कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवां के डाॅ विश्ववेंदु द्विवेदी ने बताया कि कोहरा सरसों,अरहर, मटर, और सब्जियों की खेती का बुरा प्रभाव डाल सकता है। इसके बचाव के लिए आलू में मैंगोजेब 75 फीसदी का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर आलू की फसल पर छिड़काव करना चाहिए।

प्रगतिशील किसान डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि सरसों,अरहर, मटर आदि फसलों को बचाने के लिए चारों ओर धुंआ व सिंचाई करनी चाहिए। कोहरे और पाले से जो पौधों की नसें सिकुड़ जाती है। फूल गिरने लगते हैं। मौसम इसी तरह रहा तो आलू के अलावा अन्य फसलों में भी 20 से 25 फीसदी तक नुकसान की आशंका है।

Bhadohi

Jan 25 2024, 19:27

*केएनपीजी कॉलेज मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया मतदाता दिवस*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में आज मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में ज्ञानपुर नगर के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में समारोह पूर्वक मतदाता दिवस मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतीत के रूप में मौजूद जिला अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व पर जानकारी दिया और शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया।बता दें कि जिले में आज मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिले में कहीं रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तो कहीं गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया गया।

ज्ञानपुर नगर के केएनपीजी कॉलेज मैदान में समारोह पूर्वक मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न अधिकारी एवं विद्यालय के बच्चे अध्यापक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जहां पर उन्हें मतदान के महत्व की जानकारी दी गई तो वहीं छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में शामिल होने का आवाहन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों के तहत मतदाता दिवस में लोगों को जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान एक ऐसा पर्व है जिनमें सभी व्यक्तियों को शामिल होना उनका अधिकार है ।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है । ऐसी स्थिति में जनपद के जिन युवाओं का मतदाता सूची में नाम नहीं है वे अपना नाम जुड़वाएं और लोकतंत्र के महापर्व मतदान में प्रतिभा करें । जिससे निर्वाचन आयोग का शपथ प्रतिशत मतदान के अभियान को सफलता मिल सके।

Bhadohi

Jan 25 2024, 17:11

*ऑल टीचर एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के कार्यकर्ताओं ने निकाला पेंशन बहाली व मतदान जागरूकता रैली*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आल टीचर एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज ज्ञानपुर नगर में पेंशन बहाली एवं मतदाता जागरूकता निकालकर लोगों को जागरूक किया।बता दें कि आज जिले में जहां मतदाता दिवस धूमधाम के साथ विभिन्न स्थानों पर मनाया गया।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय ज्ञानपुर नगर के बीआरसी केंद्र से ऑल टीचर एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। तो वही रैली के दौरान पुरानी पेंशन बहाल करो का नारा लगाते हुए चल रहे थे।

शिक्षकों ने रैली में संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम सभी शिक्षक शत-प्रतिशत मतदान करेंगे और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे । रैली बीआरसी केंद्र से प्रारंभ होकर केएनपीजी दुर्गागंज रोड, मुख्यालय मार्ग, राजा पार्क ,जिला अस्पताल, बालीपुर मार्ग समेत पूरे नगर का भ्रमण किया।रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन अपने चरम पर पूरे प्रदेश व देश में चल रहा है ।

सभी शिक्षक विभिन्न रूप से एवं बैनर तख्तियों के साथ पुरानी पेंशन के समर्थन में नजर आ रहे हैं ।जिला संयोजक मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अटेवा चरणबद्ध तरीके से वर्ष के 365 दिन पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन चल रहा है और जब तक पेंशन बहाली नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को ट्विटर के माध्यम से तथा 4 फरवरी को लखनऊ में रनफार ओपीएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो आंदोलन को धार देगा। रैली में काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Bhadohi

Jan 25 2024, 14:35

*जिला पंचायत की बैठक 27 को*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला पंचायत सभागार में 27 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें विकास कार्य की रुपरेखा तय होगी। 12 जनवरी को होने वाली यह बैठक स्थगित कर दी गई थी। विभाग की तरफ से अब न‌ई तिथि तय की गई। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार ने दी।

Bhadohi

Jan 25 2024, 14:34

*लोक अदालत नौ मार्च को*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नौ मार्च को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय सभागार में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में थाना प्रभारियों की बैठक में इसकी योजना बनाई गई।

Bhadohi

Jan 25 2024, 12:50

*गणतंत्र दिवस का जोश शुरू, तिरंगे से पटी दुकानें*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर लोगों में उत्साह है। बाजार में दुकानें तिरंगे से रंग ग‌ई है। देशभक्ति के गीत बजने लगे हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह खत्म होने के बाद अब लोगों पर देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा है। गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं।

नगर की अधिकांश दुकानों पर तिरंगे बिकने लगे। लोगों की भीड़ भी दुकानों पर दिखाई दे रही है। ठंड के कारण स्कूल बंद चल रहे हैं और बच्चे अपने घरों में बैठे हुए है। हालांकि इसके बाद भी लोग झंडे, टी-शर्ट, और पटका इत्यादि खरीद रहे हैं। ज्ञानपुर के व्यापारी रवि ने बताया कि इस बार भी गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में खूब उत्साह है।

Bhadohi

Jan 25 2024, 12:49

*पुलिस लाइन में चल रही परेड की तैयारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा। इसकी तैयारी में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लग ग‌ए है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के नेतृत्व में पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। उन्होंने बताया कि परेड के दौरान कृषि, समाज कल्याण, डीपीआरओ,शिक्षा क्रीड़ा वन विभाग की तरफ से झांकियां सजाई जाएंगी।

Bhadohi

Jan 24 2024, 19:43

*इमरजेंसी कक्ष में सामने बिछी इंटरलाॅकिंग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बारिश के दिनों में जिला अस्पताल के इमरजेंसी के सामने होने वाले जलभराव से अब निजात मिल जाएगी। इमरजेंसी कक्ष के सामने पांच लाख रुपए की लागत से इमरजेंसी और ओपीडी के सामने इंटरलाॅकिंग कराईं गई।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में करीब दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराता है। यहां हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। बारिश के दिनों में अक्सर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के सामने जलजमाव की समस्या हो जाती थी।

जिससे मरीज व तीमारदारों को उसी पानी से होकर इमरजेंसी कक्ष तक जाना होता था। इससे मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। जिसको देखते हुए सीएम‌एस ने इसके मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था। मरम्मत के लिए पांच लाख की स्वीकृति मिलने के बाद इमरजेंसी व ओपीडी कक्ष के सामने इंटरलाॅकिंग कर दिया गया है।

बारिश में मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की स्वीकृति मिलने पर इंटरलाॅकिंग कार्य कराया गया है। इससे बारिश में पानी लगने लगा की समस्या दूर हो जाएगी।

बताया कि अस्पताल की अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा।

Bhadohi

Jan 24 2024, 19:33

*गौरवशाली इतिहास व अनूठी कला संस्कृति से संपृक्त है उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’ का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर,विधायक भदोही जाहिद बेग,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रताप सिंह द्वारा केएनपीजी कालेज खेल मैदान में द्वीप प्रज्जवलित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस केंद्रित महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कठपुतली नृत्य द्वारा सभी को प्रेरित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत जागरूकता प्रदर्शनी लगाकर,मतदाता शपथ दिलाकर दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश दिवस-2024’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है।औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने आधुनिक काल से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के स्थापना अभिषेक विभिन्न चरणों को रेखांकित किया उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 4.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर, गरीबों को 46 लाख से अधिक आवास देना, किसानों के खाते में धनराशि भेजना, 1.6 करोड़ से अधिक नल कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश है देश में नंबर वन।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब-तक विकास यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी का उपर्युक्त मा अतिथियों द्वारा फीता काटकर अवलोकन करते हुए सराहा गया। जिला सूचना अधिकारी ने अतिथियों को "उत्तर प्रदेश: कहानी बदलाव की" सप्रेम भेंट करते हुए उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक संरचना में हुए परिवर्तन - बंगाल प्रेसिडेंसी ,पश्चिमोत्तर प्रांत/ नॉर्थ वेस्ट प्रोविंस, यूनाइटेड प्रोविंस आफ आगरा एंड अवध एवं 24 जनवरी 1950 में "उत्तर प्रदेश" तक की विकास यात्रा की जानकारी दी ।

इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगभग 200 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, प्रमाण पत्र, आवास चाबी, घरौनी प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया।

जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक वितरण,जिला उद्योग विभाग द्वारा पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में विभिन्न लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, सिलाई मशीन, एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत टूलकिट वितरण, निवेश को बढ़ावा देने हेतु तीन इकाइयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, उपयुक्त स्वत रोजगार के अंतर्गत 10 महिला समूह सखियों, पीएम आवास ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को आवास चाबी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन/ स्वीकृति प्रमाण पत्र, ग्राम पुरेरजा के 10 लाभार्थियो को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण, उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पांच लाभार्थियों को एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में केएनपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।