Ambedkarnagar

Jan 26 2024, 13:11

*कड़ाके की ठंड में यौमे जम्हूरिया का जश्न,बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल*

अंबेडकर नगर। 74 वे गणतंत्र के पर्व पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर उल्लास के साथ लोकतंत्र की परंपराओं को मन में धारण करते हुए लोगों ने जमकर खुशियां साझा की।

अंबेडकर नगर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ध्वज फहराकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बीच गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की।कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक यौमे जम्हूरिया का जश्न मनाया।

वहीं पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय द्वारा ध्वज फहराते हुए कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता अखंडता और लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी ने झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की।दिग्गज भाजपाई इस दौरान मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 25 2024, 17:07

*नव मतदाता सम्मेलन में उमड़े लोग,भाजपा नेताओं ने की अपील*

अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी मतदाताओं के संपर्क में आने का कोई भी कर कसर नहीं छोड़ना चाह रही।लगातार आयोजनों के जरिए बीजेपी अपने वोट सहेजने में जुटी है।इसी कड़ी में जगह जगह मतदाता सम्मेलनों के आयोजन के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही।

इसी कड़ी में नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा जिला मंत्री नीरज अग्रहरि के संयोजन में महावीर प्रसाद स्मारक महाविद्यालय आसीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुभाष राय,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री पंकज वर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा मौजूद रहे।वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से लोगों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन सुना।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष राय ने लोकतंत्र में वोट की अहमियत समझाई और नव मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ 2 लोगों को जागरूक करने की अपील की।

Ambedkarnagar

Jan 25 2024, 17:07

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन,उत्कृष्ट कार्य के चलते तहसील प्रशासन ने किया सम्मानित*

अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित विद्यालयों के छात्र छात्राओं समेत लोगों को जागरूक किया गया तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य तथा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उप जिलाधिकारी जलालपुर तहसीलदार संतोष कुमार समेत लोगों ने मौजूद नव मतदाताओ को संबोधित कर लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व को मनाने के संकल्प के साथ मतदाता के रूप में लोकतंत्र निर्माता की भूमिका को रेखांकित किया और भारी संख्या में मतदान की अपील की।रेडियंट कॉलेज, अमर गांधी बालिका विद्यालय,एनडी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा कार्यक्रम में नव मतदाताओं को उनके वोटर आईडी सौंप सम्मानित किया गया।चित्रसेन सिंह,रजनीश वर्मा,सर्वेश कुमार समेत कई कर्मचारियों और बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता संतप्रसाद पांडेय,पंकज मिश्रा,मयंक तिवारी समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 25 2024, 12:53

*अलग अलग मामले में सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणियों पर दर्ज हुए मुकदमे,पुलिस जांच में जुटी*

अंबेडकर नगर।इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान राम को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया।बीजेपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।राजेसुल्तानपुर थाने के भभौरा गांव निवासी अंकुर कुमार पुत्र बुद्धिराम ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान राम की फोटो अपलोड करते हुए उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिससे आहत बीजेपी नेता सुमन पांडेय ने राजे सुल्तानपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरे प्रकरण में22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन टांडा कोतवाली के भसणा गांव में बौद्ध धर्म में आस्था रखने का दावा करने वाले लोगों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा को रोकने,अयोध्या को बौद्ध धाम घोषित करने के पक्ष में तथा श्रीराम और कृष्ण की पूजा न करने तथा ब्राह्मण समाज और जाति धर्म से संबंधित भड़काऊ और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखकर आहत हुए चंद्रिका शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विभिन्न जाति धर्म के लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने की धारा में राम अरज, अवधेश,कन्हैया, धीरेंद्र,अनुराग, सचिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ambedkarnagar

Jan 23 2024, 15:37

*जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में फैलाई गई जागरूकता, दिलाया गया संकल्प*

अंबेडकरनगर ।जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में नदियों के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुए आयोजन की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने की वहीं वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

जीजीआईसी प्रधानाचार्या आशा वर्मा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने छात्राओं को नदियों की उपयोगिता और पीने योग्य जल की मौजूदा त्रासदी को रेखांकित करते हुए वृक्षों की भूमिका पर बल दिया,साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखरेख की अपील की।

गायत्री परिवार के रवींद्र प्रजापति ने जब गीत के माध्यम से प्रकृति और पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाई तो परिसर में मौजूद छात्राएं झूम उठीं।वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने अपने संबोधन में नदियों को लेकर जागरूक किया और नदियों और वन क्षेत्र की मानव जीवन के प्रति उपयोगिता को वैज्ञानिक तरीके से बताया।कार्यक्रम का संचालन अनुपमा सिंह ने किया।इस दौरान बालकृष्ण पांडेय,शत्रुघ्न पाल समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 22 2024, 16:48

*प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आयोजनों की धूम,राममय हुआ माहौल*

अंबेडकरनगर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,भंडारे और सत्संग के बीच लोगों का उत्साह जमकर हिलोरें मार रहा।

जनपद में जगह जगह रंग बिरंगी रोशनी से जगमग धार्मिक स्थल,निजी प्रतिष्ठान,कार्यालय और घर एक दिन पूर्व से ही दीपावली की छटा बिखेरते रहे।

सत्संग,कीर्तन और भजन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। बाजारों को सुंदर लाइटों और ध्वजा से सजाया गया है।

नगर में कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। चारों ओर राम नाम की गूंज के बीच कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया जा रहा है।

बाजार में व्यापारिक संगठनों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई है।वहीं शहर के मंदिरों में अभियान चलाकर वहां सफाई की गई।मंदिरों को लाइटें व फूलों से सजाया गया हैं।विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में ध्वज के अलावा जगह जगह कीर्तन भजन लगातार जारी है।

नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में अध्यक्ष गोलू जायसवाल के नेतृत्व और चंद्रिका प्रसाद,मनोज ओमप्रकाश पांडे,रामलाल देवर्षि, विकास निषाद आदि की मौजूदगी में सुंदरकांड से शुरू हुए कार्यक्रम के साथ साथ विशेष पूजन अर्चन का क्रम लगातार बना रहा।पलटू साहब मंदिर में महंत रामप्रसाद दास के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

देवेश मिश्र,अमित गुप्ता,संतोष गुप्त आदि द्वारा नमो टी स्टाल लगाया गया।अजीत निषाद के नेतृत्व में कोतवाली के सामने प्रसाद वितरण किया गया ।आनंद जायसवाल,कृष्ण गोपाल गुप्त,कन्हैया लाल समेत दर्जनों लोगों के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस स्थित शिवमंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सुबह से ही राम धुन पर झूमते रहे भंडारे और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। महिलाओं के उत्साह के चलते माहौल राम मय बना रहा।

Ambedkarnagar

Jan 22 2024, 11:10

*वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है: योग

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए संतों ने रविवार को राम की पैड़ी पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से लेकर देश के साधु संतों के योगदान और राजनीति पर संतों ने बात की। योगगुरु रामदेव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है। इसका सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर कहा कि मंदिर निर्माण स्वयं प्रभु की इच्छा से हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा जब श्रीराम की हो तो सभी मुहूर्त दिव्य हो जाते हैं। इससे जुड़े सवाल करने वाले लोग अज्ञानी हैं। वहीं वार्ता में मौजूद साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोग पूछते हैं कि इसका श्रेय किसे दिया जाए।

Ambedkarnagar

Jan 21 2024, 14:37

*पिता ने तार तार किए रिश्ते,अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार*

अंबेडकर नगर।शर्मसार करने वाले मामले में पिता ने रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। पिता ने बिन मां की अपनी ही पुत्री को हवस का शिकार बना डाला।हिम्मत जुटाकर पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना टांडा इलाके की है।

टांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने थाने पर जाकर सूचना दी कि उसकी मां की मौत हो गई है वह घर पर अकेली रहती है उसके पिता जबरदस्ती एक माह से उसके साथ गलत काम करता है। बालिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इस गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जा रही है।

Ambedkarnagar

Jan 20 2024, 16:29

*2017 में हुई हत्या के मामले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, लगाया 10 हजार का अर्थ दंड*

अंबेडकरनगर- छह वर्ष पूर्व सनसनी का सबब बने हत्याकांड के आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।उस पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। मामला 2017 में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के माझा कम्हरिया गांव से जुड़ा है। जब गांव निवासी बलदाऊ निषाद ने थाने मे तहरीर देकर कहा कि उनके सगे भाई मंगल निषाद 12 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे खेत में गए थे,जहां सुरेंद्र निषाद ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में अब साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया।

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गोविंद श्रीवास्तव ने अभियोजन के समर्थन में कई मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत किए।जिसके बाद इस मामले में जनपद न्यायाधीश ने आरोपी आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए कहा कि इसकी अदायगी न करने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा देगी।

सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Ambedkarnagar

Jan 20 2024, 16:28

*मांस-मछली और अंडे की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश, जानिए डिटेल*

अंबेडकरनगर- डीएम अविनाश सिंह के आदेश पर जनपद में मांस-मछली और अंडे की सभी दुकानों प्रतिष्ठानों को आगामी सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर ये आदेश जारी किया गया है।

22 जनवरी के अवसर पर जिले में शोभायात्रा भंडारा भजन कीर्तन कलश यात्रा आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सीमावर्ती जनपद होने के चलते अंबेडकर नगर जिले में प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से बेहद चौकन्ना है। इसी क्रम में जनपद में शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 22 जनवरी को मीट,मछली और अंडे के समस्त विक्रय प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद किए जाने हेतु प्रशासन ने आदेश जारी किया है। डीएम ने आदेश के प्रभावी अनुपालन हेतु सख्त निर्देश भी दिए है।