कर्तव्य पथ पर आज रचेगा इतिहास, गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में हो रही हैं शामिल

#republicday2024themewomencontingentfromallthree_services

देश भर में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह है। देश की राजधानी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और जल सेना की महिला सैनिक शामिल होंगी। मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया कि इस बार तीनों सेना की महिला टुकड़ियां शामिल होंगी।

इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है जिसकी वजह से परेड में महिलाओं का अब तक का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इस साल पहली बार तीनों सेनाओं की एक महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी। केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में भी महिला कर्मी शामिल होंगी। परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। गणतंत्र दिवस समारोह परेड कैप्टन शरण्या राव थल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रिय दिवस में पीएम मोदी के साथ अतिथि के तौर पर शामिल रहीं स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी हिस्सा ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड में स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल आया

परेड में भाग लेने के लिए फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल भी भारत आया है।75वें गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शिरकत करेगा। इस फ्रांसीसी दल में छह भारतीय भी हिस्सा बनने वाले हैं। इनमें सीसीएच सुजन पाठक (हेड कॉर्पोरल), सीपीएल दीपक आर्य (कॉर्पोरल), सीपीएल परबीन टंडन (कॉर्पोरल), गुरवचन सिंह (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर), अनिकेत घर्तिमागर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) और विकास डीजेसेगर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) शामिल हैं। 

दरअसल, फ्रांस में विदेशी सेना की एक कोर होती है जिसका नाम 'फ्रेंच फॉरेन लीजन' है। 1831 में स्थापित की गई फ्रेंच फॉरेन लीजन को फ्रेंच सेना का एक अभिन्न अंग माना जाता है। फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुइस ने कहा कि यह विशिष्ट सैन्य कोर विदेशियों के लिए फ्रांसीसी सेना में कुछ शर्तों के साथ सेवा करने का मौका देता है। वर्तमान में इसमें लगभग 9,500 अधिकारी और सेनापति हैं। इस कोर में दुनियाभर से लगभग 140 देशों के लोग हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि

बता दें कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है, जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बने हैं। साथ ही दूसरी बार फ्रांसीसी दल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहा है। वहीं, इस बार 13,000 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है।

कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में डीएम रवि प्रकाश ने किया झंडोत्तोलन

75 वा गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरे देश के साथ साथ कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में डीएम  रवि प्रकाश ने झंडोत्तोलन किया, एसपी और अन्य पदाधिकारी के साथ साथ विधायक शकील

 अहमद ,बीजेपी के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और नगर निगम के महापौर उषा अग्रवाल भी इस मोके पर उपस्थित रहे,

डीम रवि प्रकाश ने इस मोके पर कटिहार के विकास गाथा पर अपना बाते रखा,

आकर्षक झाकी लोगो के लिये खास आकर्षण रहा।

प्रखंड प्रमुख पति हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ मनोहर यादव को किया गिरफ्तार

कटिहार: 22 दिन बाद कटिहार पुलिस को फलका प्रखंड प्रमुख दीपशिखा देवी के पति कंचन मंडल हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने घटना के दौरान इस्तेमाल किये गये एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ मनोहर यादव को गिरफ्तार किया है।

कटिहार पुलिस ने पहले ही पूर्व प्रमुख अनिल मंडल और जितेंद्र यादव को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

एसपी जितेंद्र कुमार ने गिरफ़्तारी की पुस्टि करते हुए कहा कि पूरा मामला जमीन के विवाद को लेकर है। जिसमे दो जनवरी को प्रमुख पति कंचन मण्डल और उनके स्टाफ को गोली मारा गया था। जिसमे प्रमुख पति की मौत उसी वक्त हो गया था जबकि इलाज के दौरान स्टाफ का भी मौत हो गया था। 

फिलहाल पूरा मामले का उद्वेदन कर लिया गया है।

कटिहार से श्याम

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर बोलें राजद नेता, लालू, नीतीश और तेजस्वी की मांग हुई पूरी


कटिहार: जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जयंती पूरे बिहार में अलग अलग राजनितिक दल और संगठन के तरफ से भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।

वहीं स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर सभी दल इसका श्रेय लेने मे जुटे है।

राजद नेताओं ने कहा कि लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव वर्षो से इसकी मांग करते रहे है। आज इस महान विभूति को ये सम्मान मिलने से सभी का मांग पूरा हो गया।

कटिहार से श्याम

कृषि विभाग के द्वारा क़ृषि यांत्रिक मेला का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व डिप्टी सीएम रहे मौजूद


कटिहार : जिले में कृषि विभाग के द्वारा क़ृषि यांत्रिक मेला का आयोजन हुआ। जिसमे पूर्व डिप्टी सीएम सह विधायक तार किशोर प्रसाद मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे।

आयोजन के बारे में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अत्याधुनिक कृषि यंत्र के इस्तेमाल से किसान खेती के लिये अपने लागत मूल्य को कम कर सकते है। जिससे किसनो को अधिक मुनाफा हो सकता है। 

कटिहार में आयोजित क़ृषि यांत्रिक मेला किसानो के लिये फायदा मंद है।

कटिहार से श्याम

सन ऑफ इंडिया क्लब द्वारा मनाई गई नेताजी की 127वीं जयंती, कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कटिहार : जिले में सन ऑफ इंडिया क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वां जन्मदिवस मनाया गया। साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस मौके पर बच्चों के बीच एक चित्रकला प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। 

इस आयोजन में जिला के गन्य मान्य लोगों के अलावे सांसद, विधायक, विधान परिषद, महापौर,डीएम और एसपी भी शामिल हुए।

संस्था के अध्यक्ष बाशी दत्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी लोगो का आभार जताया।

कटिहार से श्याम

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर हुई चर्चा

कटिहार : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में अति महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में जिला अध्यक्ष श्री यादव ने पूर्णिया में आयोजित होने वाली इस यात्रा की ऐतिहासिक सफलता को लेकर कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की और उन्होंने कहा कि कटिहार जिला से कांग्रेस जनों एवं समर्थकों की अपार भीड़ उनके नेतृत्व में पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जुटेगी।  

उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान शीर्षस्थ कांग्रेस नेता आदरणीय राहुल गांधी का पदार्पण होगा। पूर्णिया की रैली को वे संबोधित करेंगे और इस यात्रा की महत्ता और सबको अपनी भावना से अवगत कराएंगे। 

पूर्णिया की रैली के उपरांत राहुल गांधी कटिहार पूर्णिया बॉर्डर गेड़ाबाड़ी (कोढ़ा)में रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके उपरांत आगमी 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल की यात्रा क्रम में बंगाल-बिहार सीमा पर उन्हें ऐतिहासिक विदाई भी दी जाएगी। 

राहुल गांधी के इन्हीं कार्यक्रमों को लेकर आज कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस जनों की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सीएलपी लीडर व विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान, मनिहारी के विधायक व अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ,सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।

कटिहार से श्याम

एनसीपी (अजीत पवार ग्रुप) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कटिहार, कही यह बड़ी बात

कटिहार : एनसीपी (अजीत पवार ग्रुप ) के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा और एनसीपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी आज कटिहार पहुंचे। जहां उनका कटिहार के जिला अतिथि गृह में एनसीपी के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 

इस मौके पर एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने कहा कि शनिवार को पूर्णिया में एनसीपी (अजीत पवार ग्रुप) की राज्य कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई थी जो पूरी तरह सफल रही। 

उन्होंने कहा कि अजित दादा पवार और प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में देश के अंदर अपने राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए बिहार का दौरा कर रहे है। खासकर कटिहार एनसीपी का गढ़ रहा है इसलिये वो दौरे पर है। 

उन्हीने कहा कि एनसीपी एनडीए के साथ है इसलिए वो कटिहार लोकसभा से अपने दावेदारी कर सकते है।

कटिहार से श्याम

22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कटिहार - 22 जनवरी को लेकर पूरा देश भगवान राममय हो चुका है और भगवान श्री राम के स्वागत में जुटा हुआ है। कटिहार से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जा चुके है। 

वहीं दूसरी ओर जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे इसको लेकर पूरा जिला व पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में आज नगर थाना से पूरे शहर में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। 

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार चौधरी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 सद्दाम ने बताया कि जिले में अमन,शांति व आपसी सद्भावना बरकरार रहें इसी को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया। 

अधिकारी द्वारा सभी लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि कल 22 जनवरी को पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रहे को लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कटिहार से श्याम

कटिहार मे आकाशवाणी एफएम ट्रांसमिशन केंद्र का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

कटिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल शाम वर्चुअल माध्यम से कटिहार आकाशवाणी एफएम ट्रांसमिशन केंद्र का शिलान्यास किया गया। 

इस अवसर पर कटिहार आकाशवाणी एफएम केंद्र में सांसद दुलालचंद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, मेयर उषा देवी अग्रवाल समेत दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोग उपस्थित रहें। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल शाम चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से इसका वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। 

इस अवसर पर उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। 

आकशवाणी केंद्र के सहायक अभियंता सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार में पूर्व में मात्र 100 वॉट का ट्रांसमिशन था। जो कि अब 05 किलोवाट में कन्वर्ट किया जा रहा है। 

कटिहार आकाशवाणी केंद्र का 05 किलोवाट में बदले जाने से करीब 50 से 60 किलोमीटर की आकाशीय दूरी तक तक लोग इसे सुन पाएंगे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कटिहार के सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि आकाशवाणी केंद्र कटिहार का प्रसारण क्षेत्र बढ़ने से निश्चित तौर पर आसपास के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा और इससे श्रोताओं की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी होगी। 

वहीं कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि इसके प्रसारण क्षमता बढ़ने से निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को समय पर महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। कटिहार के श्रोताओं को हर तरह की खबर तथा रोजमर्रा की जानकारी त्वरित उपलब्ध होगा।

कटिहार से श्याम