*जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में फैलाई गई जागरूकता, दिलाया गया संकल्प*
अंबेडकरनगर ।जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में नदियों के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुए आयोजन की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने की वहीं वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
जीजीआईसी प्रधानाचार्या आशा वर्मा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने छात्राओं को नदियों की उपयोगिता और पीने योग्य जल की मौजूदा त्रासदी को रेखांकित करते हुए वृक्षों की भूमिका पर बल दिया,साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखरेख की अपील की।
गायत्री परिवार के रवींद्र प्रजापति ने जब गीत के माध्यम से प्रकृति और पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाई तो परिसर में मौजूद छात्राएं झूम उठीं।वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने अपने संबोधन में नदियों को लेकर जागरूक किया और नदियों और वन क्षेत्र की मानव जीवन के प्रति उपयोगिता को वैज्ञानिक तरीके से बताया।कार्यक्रम का संचालन अनुपमा सिंह ने किया।इस दौरान बालकृष्ण पांडेय,शत्रुघ्न पाल समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 12:53