ठंड के कारण स्कूलों को बंद करने को लेकर पटना डीएम और शिक्षा विभाग के बीच विवाद जारी, जिलाधिकारी ने सीएस को लिखा पत्र
पटना : ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी को लेकर पटना के जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के बीच विवाद काफी बढ़ गया है।
![]()
पटना के जिलाधिकारी ने एक बार फिर मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर शिक्षा विभाग पर भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा करने को लेकर लिखा है।
जिलाधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि स्थिति के अनुसार अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए हमने स्कूल बंद की। लेकिन उसके बाद शिक्षा विभाग ने जिस तरीके से पत्र लिखा है उसे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
मुख्य सचिव से अनुरोध है कि पूरे मामले में अपने स्तर से समीक्षा कर पूरे मामले का समाधान करें।
भ्रम फैलाने का लगाया आरोप
IAS केके पाठक और पटना डीएम चंद्रशेखर के बीच विवाद और गहराता जा रहा है। स्कूल बंद करने को लेकर दोनों के बीच विवाद तूल पकड़ने लगा है। केके पाठक के खिलाफ पटना डीएम ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है।
कड़ाके की ठंड को लेकर डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिसके खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज की गई है। साथ ही डीईओ को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया है।
पटना डीएम ने अपने पत्र में शिक्षा विभाग पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।
पटना से मनीष प्रसाद











Jan 25 2024, 09:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k