*नेहरू नगर में गाजे बाजे के साथ निकली भगवान श्री रामलला की शोभायात्रा*
![]()
ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिंहवाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर, पतरुआ धाम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्रीराम लला की शोभायात्रा डीजे व ढोल नगाड़ों के बीच बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मोहल्ले में निकाली गई।
शोभायात्रा में आगे आगे भक्तजन पटाखे फोड़ते हुये चल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि फिर से दीपावली का त्योहार आ गया है। शोभायात्रा में बग्गी पर मन्दिर के पुजारी बाबा प्राण किशनदास महराज विराजमान थे।
साथ में ही बग्गी पर भगवान श्रीराम लला के स्वरुप में निहारका बुंदेला राम और राधिका रजक सीता विराजमान थी। भगवान के स्वरुपों की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। भगवान श्रीराम लला की शोभायात्रा श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम से डीजे व दोल नगाड़ों के बीच शुरु हुई, जो प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये डा.तोमर के घर पास से होते हुये वापिस प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये, गार्डन होते हुये श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम होते हुये, वंशी धाम होते हुये मां कात्यायनी माता मन्दिर पर पहुंची।
वहां से वापिस होते हुये श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम पर पहुंची शोभायात्रा में भगवान श्रीराम लला के स्वरुप में सजे भगवान की जगह जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। जगह जगह मोहल्ले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण कराया।
शोभायात्रा में श्रद्धालु अपने अपने अपने हाथो में धर्म ध्वजा लेकर जय जय श्री राम के नारे लगाते हुये व नृत्य करते हुये चल रहे थे और मातायें बहिने भी डीजे पर बज रहे भगवान श्रीराम लला के भजनों पर झूमकर नृत्य करती हुई चल रही थी।
शोभायात्रा में पुलिस बल भी साथ साथ चल रहा था। श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम पर भव्य गाजे बाजे के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। शाम के समय मन्दिरों में व अपने अपने घरों में दीप जलाकर घरों व मन्दिरों को रोशन किया गया। भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने मन्दिर पर पहुंचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
Jan 23 2024, 18:47