*भव्य कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित सुरई पर कलश स्थापना*

बिरारी (ललितपुर)। श्रीधाम अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान होने की खुशी में सर्व प्रथम श्रीश्री 1008 राम जानकी मंदिर कुशवाहा समाज पर नवनिर्मित सुरई पर पंच कलश की स्थापना पं.पवन शास्त्री द्वारा वैदिक एवं धार्मिक रीती से कराई गई। इसके पश्चात श्रीश्री 1008 श्रीनृसिंग मंदिर सर्वसमाज बिरारी में समस्त ग्रामवासियों ने भव्य कलश यात्रा महिलाओं एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हजारों की तादाद में शोभायात्रा निकली गई।

जिसमें महिलाएं श्रीराम के गीत गाते हुए, कलश धारण किए हुए चल रही थी। वहीं पर श्रद्धालुजन डीजे पर नवयुवकों से लेकर वृद्धजन तक आनंद मे डूबे हुए नृत्य कर रहे थे। साथ मे भजन पार्टी, मौनी पार्टी, अखाड़ा समिति, बजरंग दल के युवा जय जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।

शोभायात्रा का ग्रामवासियों ने पूजा अर्चना करते हुए फल प्रसाद एवं भंडारा हुए ग्राम मे प्रथम बार समस्त ग्रामवासियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा। ग्रामवासियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम पश्चात सभी ग्रामीणों ने घर घर दीपक जला कर पठाखे साथ दीपवाली मनाई।

कार्यक्रम की अति सफलता पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*नेहरू नगर में गाजे बाजे के साथ निकली भगवान श्री रामलला की शोभायात्रा*

ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिंहवाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर, पतरुआ धाम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्रीराम लला की शोभायात्रा डीजे व ढोल नगाड़ों के बीच बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मोहल्ले में निकाली गई।

शोभायात्रा में आगे आगे भक्तजन पटाखे फोड़ते हुये चल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि फिर से दीपावली का त्योहार आ गया है। शोभायात्रा में बग्गी पर मन्दिर के पुजारी बाबा प्राण किशनदास महराज विराजमान थे।

साथ में ही बग्गी पर भगवान श्रीराम लला के स्वरुप में निहारका बुंदेला राम और राधिका रजक सीता विराजमान थी। भगवान के स्वरुपों की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। भगवान श्रीराम लला की शोभायात्रा श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम से डीजे व दोल नगाड़ों के बीच शुरु हुई, जो प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये डा.तोमर के घर पास से होते हुये वापिस प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये, गार्डन होते हुये श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम होते हुये, वंशी धाम होते हुये मां कात्यायनी माता मन्दिर पर पहुंची।

वहां से वापिस होते हुये श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम पर पहुंची शोभायात्रा में भगवान श्रीराम लला के स्वरुप में सजे भगवान की जगह जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। जगह जगह मोहल्ले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण कराया।

शोभायात्रा में श्रद्धालु अपने अपने अपने हाथो में धर्म ध्वजा लेकर जय जय श्री राम के नारे लगाते हुये व नृत्य करते हुये चल रहे थे और मातायें बहिने भी डीजे पर बज रहे भगवान श्रीराम लला के भजनों पर झूमकर नृत्य करती हुई चल रही थी।

शोभायात्रा में पुलिस बल भी साथ साथ चल रहा था। श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम पर भव्य गाजे बाजे के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। शाम के समय मन्दिरों में व अपने अपने घरों में दीप जलाकर घरों व मन्दिरों को रोशन किया गया। भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने मन्दिर पर पहुंचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

श्रीधाम अयोध्या में रामलला का हुआ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव,जिले के मंदिरों में जमकर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


ललितपुर। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सुबह से ही ललितपुर के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये। तो वहीं जिले भर में जुलूस व शोभायात्राएं निकाली गयी। पूरा आसमान जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। शहर में जगह-जगह प्रसादी का वितरण और बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर श्रीधाम अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर के प्रमुख मंदिर सिद्धक्षेत्र श्रीहनुमान जी मंदिर तुवन सरकार, श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना, सिद्धपीठ चण्डी मंदिर धाम, पंचमुखी श्रीहनुमान जी मंदिर, मदनमोहन मंदिर, श्रीजगदीश मंदिर, संकट मोचन मंदिर के साथ ही जिले के सभी प्रमुख मंदिरों पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे। तो वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ, श्रीहनुमान चालीसा और श्रीरामधुन का गायन किया गया। इसके अलावा युवाओं की टोलियां मोटर साइकिलों पर शहर भर में जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुये घूम रहे थे। वहीं भगवान की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।

मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख मंदिरों में भीड़ ऐसी रही कि तिल रखने को भी स्थान शेष नहीं था। वहीं श्रद्धालु भगवान को प्रसाद चढ़ाकर वितरित हो रहे प्रसाद को पाकर आनंदित हो रहे थे। कई स्थानों पर पूड़ी-सब्जी, बूंदी, मिष्ठान जैसे कई प्रकार के पकवान श्रद्धालुओं को वितरित किये जा रहे थे। शहर के कई प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं ने श्रीधाम अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को बड़ी-बड़ी लगायी गयी एलईडी स्क्रीनों पर देखा। इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा गया।

अधिवक्ताओं ने किया खीर वितरण

श्रीधाम अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में खुशी और उल्लास का माहौल है। प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में आनंदित होकर लोग नाचते-झूमते हुये नजर आ रहे हैं। सोमवार को जिला बार एसोशियेशन ने कचहरी परिसर में खीर वितरण किया। वादकारियों व आमजन के अलावा अधिवक्ताओं को खीर प्रसाद का वितरण करते हुये जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयघोषों से पूरा कचहरी परिसर गुंजायमान हो गया।

*शहर में चाक-चौबंद रही यातायात व्यवस्था,जगह-जगह निकाले गये जुलूस, हुआ रूट डायवर्जन*

ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को ललितपुर में भी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों, जुलूस और जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में असुविधा न हो और जुलूस को भी भव्यता और सुगमता से निर्धारित मार्गों पर निकालने के लिए यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हालांकि सभी जुलूसों व जगह-जगह वितरण हो रहे प्रसाद से लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को भी नियंत्रित करते हुये मार्ग यातायात सुगम बनाये रखा गया। यातायात पुलिस ने वीर सावरकर चौक से लेकर सदर कांटा और चौराहा से लेकर तालाबपुरा होते हुये तुवन चौराहा तक वन-वे मार्ग में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने में कोतवाली पुलिस के तमाम पुलिस कर्मी भी चौराहों पर जुटे नजर आये।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस अलर्ट मोड पर थी। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक निकलने वाले जुलूसों को कतारबद्ध तरीके से उनके निर्धारित मार्गों से निकलने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को प्वाइंट बनाकर नियुक्त किया था, जिससे कि कोई भी जुलूस में लोगों के चलने वाला समूह अनियंत्रित न हो सके और वाहन चालकों को भी परेशानियां न उठानी पड़े।

साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भी असुविधा न हो इसका भी खास ख्याल रखा गया था। उन्होंने बताया कि वन-वे रूट को ट्रैफिक मुक्त रखा गया था, जिससे कि आवागमन के लिए वाहन चालकों को परेशानी न हो। साथ ही कोई भी जुलूस या फिर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य आरक्षी वंश बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी बलराम कुशवाहा के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*चार सौ लीटर अवैध शराब बरामद, महिला हिरासत में*

ललितपुर। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अवैध तरीके से मादक पदार्थों की होने वाली बिक्री को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी सदर अमित भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय व आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी क्षेत्र प्रथम के साथ कोतवाली प्रभारी शशिभूषण के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास कुमार ने महिला उप निरीक्षक सन्नो देवी, आरक्षी कृष्णगोपाल, हे.कां.सुधीर कुमार ने गश्त के दौरान ग्राम चीरा पहुंचे, जहां उन्होंने दविश देकर चार ड्रमों में 50-50 लीटर कुल 400 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस व आबकारी दल ने मौके से ग्राम मऊमाफी निवासी रूपा पुत्र राजेश को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रूपा के खिलाफ धारा 60 (1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

*अभिजीत महूर्त में हुआ रामराज सरकार परिवार का विराजमान, हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुई राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा*

ललितपुर। शहर के मोहल्ला रावतयाना स्थित कालोनी में भगवान श्रीरामजानकी परिवार की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत महूर्त में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम सुबह भगवान का सहन वास से वैदिक मन्तोचारन के साथ जागरण कराया गया। इसके बाद नित्य क्रिया कर्म कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गंगाजल, दूध, दही, घृत, शक्कर से अभिषेक कराया गया। तत्पश्चात विश्वकर्मा भगवान के स्वरूप में उदयपाल सिंह एवं सूरज सिंह बैस द्वारा सिंघासन का विधिवत निर्माण कर अभिजीत महूर्त में ठीक 12.30 पर भगवान का विराजमान कर विधिवत पूजन अर्चना कर आरती उतारी गई। इसके बाद श्रीराम यज्ञ कराया गया।

हवन के उपरांत भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान आरएसएस से झांसी विभाग संपर्क प्रमुख अमर सिंह ने कहा कि आज 500 वर्षों की तपस्या का फल हम सभी को मिला है। आज रामलला विराजमान के साथ ही कॉलोनी में भी भगवान श्रीरामजानकी परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। आज पूरा मोहल्ला अवध जैसा सज गयी। घर घर भगवान के आगमन से पूरी कालोनी आनन्द मय हो गयी। आज घर घर दीपक जलाकर अपने अपने घर को सजाया गया।

इस मौके पर यज्ञाचार्य सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय, कृष्ण किशोर पाण्डेय, मुख्य यजमान करणपाल सिंह, रामाधीन सिंह, प्रताप सिंह, अमर सिंह, शोभाराम मिश्रा, छत्रपाल सिंह परमार, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह गौर, गब्बर सिंह, भगवत सिंह बैस, कमलकांत पाण्डेय, जितेन्द्र पाल सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश पटेरिया,रेशु तिवारी, महावीर सिंह बैस, डालचंद राय, जितेंद्र सिंह, गंगाराम साहू, रामदयाल साहू, अरुण प्रताप सिंह, भगवान सिंह, अजय प्रताप यादव, लल्लूराजा, बडेराजा, अनूप सिंह, निधि राजा, अशोक दीक्षित, बन्दू तिवारी, हरिओम राजपूत, उदयपाल सिंह, सूरज सिंह, प्रतिपाल सिंह, राजाभैया, बृजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनोज साहू, साहब सिंह, दिनेश कुमार, दीपक झा, राजेश, दुर्गसिंह राजपूत, शिवनारायण श्रीवास्तव, यशपाल सिंह परमार, के.पी.सिंह बुन्देला, अमर सिंह बैस, पप्पू राजा, रज्जन झा, चक्रेश साहू, राज झा, दामोदर साहू, धर्मेन्द्र सिंह, वीर सिंह, रामस्वरूप, कल्याण सेन के अलावा अनेकों लोग उपस्थित रहे।

*जैन समाज में रहा उत्साह, हुआ मिष्ठान वितरण*

ललितपुर। रामजन्मभूमि अयोध्या मेंं मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नवनिर्मित विशाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर जैन समाज में अपूर्व उत्साह रहा। नगर के जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के उपरान्त मध्यान्ह में मिष्ठान वितरण कर इसे भारतीय संस्कृति के लिए गौरव के क्षण बताए। दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियो ने मध्यान्ह में नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर, सावरकर चौक अटामंदिर जैन,मउठाना नया मंदिर, सरदारपुरा बडा मंदिर,आदिनाथ मंदिर नईवस्ती, पाश्र्वनाथ मंदिर नईवस्ती, डोडाघाट, वाहुवलिनगर, शान्तिनाथ मंदिर नईवस्ती, इलाईट मंदिर,आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, पाश्र्वनाथ रेजीडेंसी मंदिर , एम्ब्रोसिया कालौनी, ज्ञानोदय नगर जैन मंदिर से मिष्ठान वितरण किया।

सायंकाल सभी ने मंदिरों में विद्युत रोशनी दीपोत्सव कर घरों में दीप प्रज्जवलित किए। इस मौके पर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल, अनिल जैन, धर्मेन्द्र गोस्वामी, डा.राजकुमार जैन, जितेन्द्र वैद्य, अरविन्द सिंघई, अजय जैन साइकिल, अक्षय अलया, छोटे पहलवान ने पहुंचकर रामभक्तों को प्रसाद वितरित कराया। इस दौरान अक्षय टडैया, आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, प्रतीक जैन, राकेश जैन, अमित जैन, पंकज मोदी, अशोक, आनंद जैन, अजित जैन, जिनेन्द्र जैन, मनीष जैन, जितेन्द्र जैन, सुवोध जैन, सुनील, प्रमोद जैन, वीरचंद जैन, विकास, अभय जैन, राकेश जैन, विमल जैन, डी.के.जैन, पवन जैन, आनंद जैन, संजय चौधरी, जितेन्द्र जैन, सतीश, राजेन्द्र जैन, प्रदीप चौधरी, अनूप जैन का योगदान रहा।

*मेधावी छात्र-छात्राओं की हुयी छात्रवृत्ति वितरित*

ललितपर। स्थानीय बालिका इंटर कॉलेज में एक समारोह के दौरान क्यूब रूट ने अल्प आय एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवती वितरित कर उन्हें आगे और पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्रीराम यादव (एसडीएम), सीओ तालबेहट, एसएचओ तालबेहट, डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह, अनुज मैत्रेय सीएसआर हेड, क्यूब रूट फाउंडेशन, स्नेही अग्रवाल, एनएचएआई पीडी सुनील कुमार जैन कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोजेक्ट हैड झांसी-ललितपुर अनिल कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रवृत्ति वितरित समारोह का शुभारंभ नन्नी नन्नी बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ।

तत्तप्छात बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, नाटक, सड़क सुरक्षा गीत, नाटक आदि प्रतुस्त कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति वितरित समाहरो के अवसर मुख्य अतिथि एनएचएआई पी.डी सुनील कुमार जैन ने कहा कि जो मेघावी एवम अल्प आय वर्ग के  छात्र-छात्राओं को छात्रवती वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का जो निर्णय लिया है।

वह बहुत ही सराहनीय इससे ऐसे प्रतिभावान बच्चों को आगे पढऩे के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जो कहीं ना कहीं अल्प आय या किसी अन्य कारण से प्रतिभा होने के बावजूद पड़ नहीं पाते। अध्यक्षता कर रहे प्रोजेक्ट हेड झांसी ललितपुर बीघाखेत अनिल कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

मौके पर प्रतिक पटेल, कृष्णा तिवारी, राघव, सचिता नामदेव, प्राजंलि जैन, निश्चय तिवारी, सोम, अरविंद, किरण अहिरवार प्रिंसी श्रीवास,मुस्कान, प्रिंस, काकुल राजा, महेंद्र कुशवाह, अर्जुन अहिरवार, पूनम, ईशा राजपूत, सिमरन यादव, शिवा यादव, सौरभ, मोहित राजपूत, प्रिंस राजपूत, ऋषभ प्रजापति, गजेंद्र, नैंसी, मुस्कान, राज, मनीष शुक्ला को छात्रवृत्ति वितरित की गयी।

*न्याय पंचायत स्तर पर होगा समितियां का गठन : राजदत्त पांडे*

ललितपर। जिला मुख्यालय प्रवास के दौरान सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी पैक्स संयोजक का ललितपुर जिला संगठन ने माला पहनाकर कर स्वागत किया। आने वाली फरवरी माह की नो और दस तारीख को कर्नाटक के हबलू में होने वाले राष्ट्रीय पैक्स अधिवेशन को लेकर संगोष्ठी का सहकार भारती जिला महिला प्रमुख नीलाम सोनी के आवास पर हुआ। होने वाले आयोजन अधिवेशन को लेकर ललितपुर से अधिवेशन में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु कहा गया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजदत्त पांडे अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक पैक्स प्रकोष्ठ सहकार भारती रहे। विशिष्ट अतिथि अंचल अरजरिया विभाग संयोजक सहकार भारती झांसी रहे। मुख्य वक्ता ने बताया की पैक्स को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए सहकार भारती द्वारा हर न्याय पंचायत पर समितियां बनाई जाएगी, जो लोगों को पैक्सों के प्रति जागरूक करेंगी।

जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो वा सभी व्यक्तियों को मजबूत करने के लिए सरकार भारती अपनी विशेष भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही साथ अगले माह पैक्स प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन 9, 10 फरवरी को हुबली कर्नाटक में होगा जिसकी तैयारी पर भी चर्चा की।

विशिष्ट अतिथि ने संगठन को मजबूत करने व सक्रिय सदस्यों की संख्या और अधिक बढऩे पर जोर दिया। वहीं अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष धर्मसिंह कुशवाहा ने संगठन मजबूत करने हेतु सभी ब्लाकों पर जल्द ही ब्लॉक प्रभारी बनाने की बात कही।

संचालन जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया ने किया। बैठक में बृजेश गुप्ता, रामेश्वरी सोनी, सुरेंद्र पस्तोर, नीलम सोनी, अविनाश वि_ल देशमुख, संजय जैन, दीप्ति राजा बुंदेला, राजकुमारी बुंदेला, सीमा कुशवाहा, रुचि गुप्ता, कुमकुम यादव, सुनीता, शंकरलाल, राहुल जैन, मथुरा प्रसाद सोनी, सुनील शर्मा, कपिल कुशवाहा, अभिषेक सिंह, आलोक जैन, सुनील परिहार, संतोष रजक आदि उपस्थित रहे।

*उद्योग व्यापार मण्डल ने कारसेवकों को किया सम्मानित*

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम भक्तों कार सेवकों का सम्मान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्रजी के चित्र के सामने दीप प्रज्वल कर एवं प्रसाद मिष्ठान वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल रहे। विशिष्ट अतिथि जिला कार्यवाहक आशीष चौबे, रमेश सोनी, उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, सभापति रमेश लोधी, रामेश्वर, संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश नारायण डयोडिय़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश सराफ रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने व संचालन जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी ने किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी को प्रभु राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बना रहे। नवीन भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ 84 सेकंड में की जाएगी, जो की दोपहर 11 से 1 के बीच में होगी। वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरवांस, शैलेंद्र सिंघई, अभिषेक ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार की बाद भगवान श्रीरामचंद्र के नवनिर्माण मंदिरजी विराजमान हो रहे जो प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए कार सेवकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की यातनाएं सहिन करके जेल में रहकर रामलला मंदिर निर्माण की लिए संघर्ष करते रहे, जिसका परिणाम आज मंदिर स्वरूप मंदिर बन गया है और उच्च न्यायालय का फैसला राम भक्तों के पक्ष में पूर्व में जो आया यह कार्य सेवकों के संघर्ष का परिणाम है। जिला उद्योग व्यापार मंडल सभी कार्य सेवकों को नमन करता है।

मंत्री सुबोध गोस्वामी, दीपक सिंघंई, समित समैया ने कहा कि युगों-युगों तक भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज रहा है। बरसों के संघर्ष के बाद पूरा देश प्रभु श्रीरामचंद्र नवीन जिनालय में विराजेंगे यह महान गौरव के पल की युगों युगों तक जीवित रहेंग भगवान राम भारत देश की आम जानकी आस्था के प्रतीक है।

मनीष सडैया, राहुल गुप्ता, अजय सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र दिवाकर, विशाल, सुनील सैनी ने राम भक्तों कार सेवकों का सम्मान स्मृति चिन्ह फूलमाला पहनकर शाल भेंट करके तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। जिसमें मुख्य रूप से राम भक्त कार सेवक कैलाश नारायण डयोडिया, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुधांशु शेखर हुण्डैत, रामगोपाल नामदेव, अरविंद सिंघई, नीरज, अवध बिहारी उपाध्याय, छोटे पहलवान, छक्कीलाल साहू, अजय साइकिल, रमेश लोधी, राजकुमार समैया का सभी ने सम्मान किया।

मुख्य अतिथियों का सम्मान गल्ला मंडी अध्यक्ष जयकुमार महोली, जितेंद्र, संतोष जैन, डा.संजीव कड़की, जिला संघ संचालक रमेश सोनी, अविनाश देशमुखजी, इंजी.हाकिम सिंह, कैप्टन राजकुमार, पंकज मोदी, नवल सोनी, मगनलाल सोनी, अविनाश जैन, रजनीश, वृंदावन लाल, सीताराम, सलिल, बबलू साहू, रितेश राठौर, अनुज जैन, मनीष जैन, पीके बरया आदि लोगों ने स्मृति चिन्ह तिलक माला पहनकर, शाल भेंट करके सम्मान किया।

इस दौरान बॉबी सरदार, विपिन, सौरभ जैन, विवेक, आशीष, अरुण जैन, पिंटू सराफ, मुरारी सोनी, मंगू पहलवान, प्रभात, अनुज जैन, गोविंद संज्ञा, अवधेश नायक, अरविंद गुप्ता, अज्जू जैन, कृष्णकांत साहू, विजय साहू, मनोज, केशव साहू, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र भैया, विकास नायक, समैया, दयाशंकर पाठक मौजूद रहे।