*धान खरीद में फर्जीवाड़ा, सरगना समेत चार गिरफ्तार, भदोही और मिर्जापुर में के मालिकों की मिलीभगत से करते थे कारनामा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। धान खरीद में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। गिरोह के सरगना समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया। उनसे मोबाइल, लैपटाप एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए। उनको आईटी एक्ट, जालासाजी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने 20 जनवरी को औराई कोतवाली में तहरीर दी कि कुछ लोग फर्जी किसान बनाकर चावल मिल मालिकों से मिलकर धान क्रय-विक्रय कर रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महराजगंज से फर्जी तरीके से धान क्रय- विक्रय करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार शुक्ला निवासी तुलापुर, शुभांशु तिवारी उर्फ सुधांशु तिवारी उर्फ भानू निवासी ठठरा-कछवां रोड जनपद वाराणसी, विकाश कुमार दूबे निवासी चकौडा और विशाल सिंह निवासी कैय्यरमऊ शामिल हैं। पुलिस ने इनसे पांच मोबाइल, दो लैपटाप बरामद किए। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि जालसाजों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को लालच देकर उनका आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन कराते थे। मिर्जापुर और भदोही के विभिन्न राइस मिल मालिकों के साथ मिलकर उस व्यक्ति के नाम से धान क्रय-विक्रय करते थे।
Jan 23 2024, 18:07