Ambedkarnagar

Jan 23 2024, 15:37

*जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में फैलाई गई जागरूकता, दिलाया गया संकल्प*

अंबेडकरनगर ।जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में नदियों के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुए आयोजन की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने की वहीं वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

जीजीआईसी प्रधानाचार्या आशा वर्मा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने छात्राओं को नदियों की उपयोगिता और पीने योग्य जल की मौजूदा त्रासदी को रेखांकित करते हुए वृक्षों की भूमिका पर बल दिया,साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखरेख की अपील की।

गायत्री परिवार के रवींद्र प्रजापति ने जब गीत के माध्यम से प्रकृति और पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाई तो परिसर में मौजूद छात्राएं झूम उठीं।वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने अपने संबोधन में नदियों को लेकर जागरूक किया और नदियों और वन क्षेत्र की मानव जीवन के प्रति उपयोगिता को वैज्ञानिक तरीके से बताया।कार्यक्रम का संचालन अनुपमा सिंह ने किया।इस दौरान बालकृष्ण पांडेय,शत्रुघ्न पाल समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 22 2024, 16:48

*प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आयोजनों की धूम,राममय हुआ माहौल*

अंबेडकरनगर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,भंडारे और सत्संग के बीच लोगों का उत्साह जमकर हिलोरें मार रहा।

जनपद में जगह जगह रंग बिरंगी रोशनी से जगमग धार्मिक स्थल,निजी प्रतिष्ठान,कार्यालय और घर एक दिन पूर्व से ही दीपावली की छटा बिखेरते रहे।

सत्संग,कीर्तन और भजन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। बाजारों को सुंदर लाइटों और ध्वजा से सजाया गया है।

नगर में कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। चारों ओर राम नाम की गूंज के बीच कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया जा रहा है।

बाजार में व्यापारिक संगठनों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई है।वहीं शहर के मंदिरों में अभियान चलाकर वहां सफाई की गई।मंदिरों को लाइटें व फूलों से सजाया गया हैं।विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में ध्वज के अलावा जगह जगह कीर्तन भजन लगातार जारी है।

नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में अध्यक्ष गोलू जायसवाल के नेतृत्व और चंद्रिका प्रसाद,मनोज ओमप्रकाश पांडे,रामलाल देवर्षि, विकास निषाद आदि की मौजूदगी में सुंदरकांड से शुरू हुए कार्यक्रम के साथ साथ विशेष पूजन अर्चन का क्रम लगातार बना रहा।पलटू साहब मंदिर में महंत रामप्रसाद दास के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

देवेश मिश्र,अमित गुप्ता,संतोष गुप्त आदि द्वारा नमो टी स्टाल लगाया गया।अजीत निषाद के नेतृत्व में कोतवाली के सामने प्रसाद वितरण किया गया ।आनंद जायसवाल,कृष्ण गोपाल गुप्त,कन्हैया लाल समेत दर्जनों लोगों के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस स्थित शिवमंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सुबह से ही राम धुन पर झूमते रहे भंडारे और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। महिलाओं के उत्साह के चलते माहौल राम मय बना रहा।

Ambedkarnagar

Jan 22 2024, 11:10

*वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है: योग

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए संतों ने रविवार को राम की पैड़ी पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से लेकर देश के साधु संतों के योगदान और राजनीति पर संतों ने बात की। योगगुरु रामदेव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है। इसका सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर कहा कि मंदिर निर्माण स्वयं प्रभु की इच्छा से हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा जब श्रीराम की हो तो सभी मुहूर्त दिव्य हो जाते हैं। इससे जुड़े सवाल करने वाले लोग अज्ञानी हैं। वहीं वार्ता में मौजूद साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोग पूछते हैं कि इसका श्रेय किसे दिया जाए।

Ambedkarnagar

Jan 21 2024, 14:37

*पिता ने तार तार किए रिश्ते,अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार*

अंबेडकर नगर।शर्मसार करने वाले मामले में पिता ने रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। पिता ने बिन मां की अपनी ही पुत्री को हवस का शिकार बना डाला।हिम्मत जुटाकर पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना टांडा इलाके की है।

टांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने थाने पर जाकर सूचना दी कि उसकी मां की मौत हो गई है वह घर पर अकेली रहती है उसके पिता जबरदस्ती एक माह से उसके साथ गलत काम करता है। बालिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इस गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जा रही है।

Ambedkarnagar

Jan 20 2024, 16:29

*2017 में हुई हत्या के मामले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, लगाया 10 हजार का अर्थ दंड*

अंबेडकरनगर- छह वर्ष पूर्व सनसनी का सबब बने हत्याकांड के आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।उस पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। मामला 2017 में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के माझा कम्हरिया गांव से जुड़ा है। जब गांव निवासी बलदाऊ निषाद ने थाने मे तहरीर देकर कहा कि उनके सगे भाई मंगल निषाद 12 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे खेत में गए थे,जहां सुरेंद्र निषाद ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में अब साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया।

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गोविंद श्रीवास्तव ने अभियोजन के समर्थन में कई मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत किए।जिसके बाद इस मामले में जनपद न्यायाधीश ने आरोपी आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए कहा कि इसकी अदायगी न करने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा देगी।

सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Ambedkarnagar

Jan 20 2024, 16:28

*मांस-मछली और अंडे की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश, जानिए डिटेल*

अंबेडकरनगर- डीएम अविनाश सिंह के आदेश पर जनपद में मांस-मछली और अंडे की सभी दुकानों प्रतिष्ठानों को आगामी सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर ये आदेश जारी किया गया है।

22 जनवरी के अवसर पर जिले में शोभायात्रा भंडारा भजन कीर्तन कलश यात्रा आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सीमावर्ती जनपद होने के चलते अंबेडकर नगर जिले में प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से बेहद चौकन्ना है। इसी क्रम में जनपद में शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 22 जनवरी को मीट,मछली और अंडे के समस्त विक्रय प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद किए जाने हेतु प्रशासन ने आदेश जारी किया है। डीएम ने आदेश के प्रभावी अनुपालन हेतु सख्त निर्देश भी दिए है।

Ambedkarnagar

Jan 20 2024, 16:27

*अलग-अलग जगह से दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अंबेडकर नगर - मालीपुर पुलिस ने अलग अलग मामले में चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई है। मालीपुर एसओ प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने झारखंड बाबा मंदिर के पास से एक किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ संदिग्ध युवक को धर दबोचा। युवक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना अंतर्गत रामनगर निवासी अकमल पुत्र ऐनुल के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय रवाना कर दिया।

दूसरे मामले में चेकिंग अभियान के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ नगरी पुल के पास से युवक को धर दबोचा। युवक की पहचान बलवंत उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी रामनगर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।

Ambedkarnagar

Jan 20 2024, 12:48

*बुनकर नगरी में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस*

अंबेडकर नगर- जनपद की बुनकर नगरी के रूप में विख्यात टांडा में शनिवार सुबह चाकू से गोद कर एक युवक की हत्या से लोगों में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार टांडा कस्बे के काजीपुरा में नूर आलम पुत्र शमशाद कुरैशी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है।

बताया जाता है कि मृतक घर में लगा पावर लूम चलाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार रोज की तरह सुबह लूम चलाकर वापस लौटे युवक नूर आलम को दो अज्ञात युवकों ने बाहर बुलाया और घर से महज 25 मीटर दूर ही चाकू से गोद दिया।हत्या की सूचना पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल का पुलिस के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया साथ ही अलीगंज थाना अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हत्या के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मृतक की मां बहन और छोटा भाई मौके पर अलीगंज थाने में मौजूद है वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Ambedkarnagar

Jan 19 2024, 14:47

*कड़ाके की ठंड में भी नहीं डिगा रामभक्तों का उत्साह,निकली भव्य शोभा यात्रा*

अंबेडकर नगर।कड़ाके की ठंड के बावजूद अक्षत कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्याएं लोगों ने हिस्सा लिया,गगनभेदी नारों के चलते पूरे क्षेत्र का माहौल राममय हो गया।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामचंद्र जी के भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर जनजागरण हेतु अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश समेत भव्य शोभायात्रा नगपुर हनुमानगढ़ी मंदिर से निकल कर नसोपुरघाट हनुमान मंदिर से होते हुए अहियापुर हनुमान मन्दिर से पुनः हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुई।

मन्दिर परिसर में पहुंचकर प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने श्रद्धालुओं को संबोधित कर कहा कि प्रभु श्री राम 14 वर्षों बाद वनवास काटकर अयोध्या आए थे इसी के बाद दीपावली मनाने की परंपरा शुरू हुई लेकिन इस बार प्रभु 500 वर्षों बाद22जनवरी आपने महल वापस विराजमान होंगे इसलिए हम पुनः दीपावली मनाएंगे।युवा भाजपा नेता दीपक अग्रहरि के संयोजन में निकली इस यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुभाष राय, अशोक पांडे, सुभाष चन्द्र सोनी विशाल विश्वकर्मा, गोविंद कनौजिया राजेश पांडे प्रमोद पांडे गौरव उपाध्याय, शिवम अग्रहरी, हरिओम मौर्य समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jan 19 2024, 12:14

*घर में घुसकर महिला पर प्राणघातक हमले के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा*

अंबेडकर नगर।वर्ष 2017 के मोहर्रम के दौरान निकले धार्मिक जुलूस के दौरान एक घर में घुसकर महिला को गंभीर रूप से घायल करने वाले व्यक्ति को दोषी करार देते हुए न्यायालय ने सश्रम कारावास के साथ अर्थ दंड की सजा सुनाई है।प्रकरण टांडा कोतवाली से संबंधित है जहां बीते वर्ष 2017 में हयातगंज मोहल्ले में मोहर्रम के दौरान मोहल्ले के ही दानिश द्वारा सिंचाई विभाग में कार्यरत वाहिद पुत्र रहमतुल्लाह के घर पर धावा बोलकर मौजूद महिला के सर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया था।

मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद किया था।अभियोजन के पश्चात जनपद न्यायालय ने दोनों मुकदमों में अलग-अलग सजा सुनाई है। पहले मामले में आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 20500 अर्थदंड तथा आर्म्स एक्ट के मामले में 3 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है।