*रबी की खड़ी फसलों की हल्की सिंचाई करें किसान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। लगातार ठंड पड़ रही है। सूरज की किरणें कम ही समय तक धरती पर पहुंच रही हैं। ऐसे में रबी की फसलों की खास देखभाल जरूरी है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे मौसम में फसलों की सिंचाई जरूरी है।

इससे उनका विकास अच्छा होगा। और रोग भी नहीं लगेगा।

आलू को पाला से बचाने के लिए हल्की सिंचाई जरूरी है।जिले में करीब 42 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। वहीं लगभग 1200 से 1300 किसान आलू की खेती करते हैं। जिले में इन दिनों जबरदस्त ठंड का असर देखा जा रहा है। ऐसे में फसलों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

खासकर आलू के लिहाज से यह मौसम अच्छा नहीं है। नवंबर माह में बुआई की गई गेहूं फसल की सिंचाई किसान कर सकते हैं।कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के विशेषज्ञ डॉ. आरपी चौधरी ने बताया कि रबी की फसलों की सिंचाई की जानी चाहिए। सिंचाई के बाद खरपतवार नियंत्रण रखने के लिए विशेषज्ञ के सलाह पर दवा का भी छिड़काव कर सकते हैं। किसान बैगन, टमाटर, पत्तागोभी, मिर्च आदि सब्जी के फसलों की निराई गोड़ाई कर मिट्टी चढ़ा दें।

*25 श्रमिक पहले चरण में जाएंगे इस्राइल, जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल,27 जनवरी को लखनऊ होगी साक्षात्कार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 25 कुशल श्रमिक पहले चरण में इस्राइल जाएंगे। इसकी सूची शासन से श्रम विभाग कार्यालय में आ गई है। विभाग की तरफ से जिला अस्पताल में श्रमिकों का मेडिकल कराया गया। 27 जनवरी को लखनऊ में साक्षात्कार के बाद सभी को भेजने की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

इस्राइल में युद्ध के बने हालात के बाद वहां पर कुशल श्रमिकों की जरूरत बताई गई थी। इसमें कई श्रेणी के श्रमिकों को वहां काम के लिए बुलाया गया है। प्रदेश से दस हजार श्रमिकों को वहां भेजा जाना है। इसको लेकर शासन की ओर से श्रम विभाग के पास जब आदेश आया तो विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों से दस जनवरी तक आवेदन मांगे गए।

10 जनवरी तक 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया

श्रम विभाग कार्यालय में 10 जनवरी तक 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया।श्रमिकों का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि 15 श्रमिकों की सूची पहले चरण के लिए शासन से आई है।

10 जनवरी तक कुल 199 श्रमिकों ने आवेदन किया

जिनका मेडिकल कराया गया है। 27 जनवरी को लखनऊ में उनका साक्षात्कार होना है। इसके बाद शासन स्तर से ही उनको भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।भवन निर्माण की चार श्रेणियों के कामगारों से आवेदन मांगे गए। 10 जनवरी तक कुल 199 श्रमिकों ने आवेदन किया। इनमें सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, शटरिंग कारपेंटर (फ्रेमवर्क) और आयरन वेल्डिंग शामिल हैं।

शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए

ज्ञानपुर के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में अभी तक शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जबकि सिरेमिक टाइल श्रेणी में 37, प्लास्टरिंग में 20 और आयरन वेल्डिंग श्रेणी में 12 आवेदन किए गए हैं।

*धान खरीद में धांधली के पांच आरोपियों को दबोचा,कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लैपटॉप, आधार कार्ड किया बरामद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने धान खरीद में हुई धांधली के मामले में पांच आरोपियों को दबोचा लिया है। उनके पास से लैपटॉप व आधार कार्ड बरामद किया गया है।

मामले की जांच औराई पुलिस के हाथ क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी। काफी छानबीन के बाद पुलिस को यह सफलता मिली। छोटे काश्तगारों के नाम पर क‌ई कुंतल बिके धान धान खरीद घोटाले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम गौरांग राठी ने जांच के निर्देश दिए थे। हरकत में आई पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच आरोपियों, दर्जनों आधार कार्ड व लैपटॉप को कब्जे में लिया है। आरोपितों से पूछताछ चल रही है। बता दें कि औराई तहसील क्षेत्र के तिउरी गांव निवासी राकेश सिंह समेत अन्य किसानों ने भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि, अनिल सिंह, अभय सिंह,मोहन सिंह, हरिशंकर के जमीन की खतौनी को साइबर कैफे से हैक करके फर्जी तरीके से धान बेचने का काम किया जा रहा है।

इतना ही नहीं जिनके नाम पर कुछ बिस्वा जमीन है, उसे भी कुंतलों धान बेचने की बात कही जा रही है। औराई तहसील के कुछ कर्मी भी लिप्त है। धान खरीद में मिलर, केंद्र प्रभारी, दलालों की मिली भगत से किसानों को फायदा नहीं मिल पा रहा है। इसके पूर्व भी औराई तहसील क्षेत्र में धान खरीद फर्जीवाड़ा हुआ था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने क‌ईयों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।

डीएम के आदेश पर क्राइम ब्रांच व औराई थाने की पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से करीब सौ आधार कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आगामी दिनों में पुलिस बड़े मामले का पर्दाफाश कर सकती हैं। उधर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद खलबली मच गई।

*श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देख भावुक हो गए नगरवासी, जगह-जगह आयोजित रहा पूजन कार्यक्रम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। में अयोध्या के प्रभु श्रीराम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को कालीन नगरी में हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तरह से रामरंग में रंगा है।

जिले के 16 मंदिरों में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ व बाबा बर्फानी ग्रुप की ओर से 36 घंटे का श्रीरामचरितमानस मानस पाठ का आयोजन किया गया।

नगर सहित गांव- गांव में जगह-जगह से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल युवा डीजे में बजते भक्ति गीतों पर झूमते और नाचते रहे। शोभायात्रा को लेकर भदोही नगर में सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। नगर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती रही।

भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही बाबा पांडवानाथ मंदिर, बाबा बड़े शिव धाम मंदिर, बाबा तिलेश्वरनाथ मंदिर,बाबा हरिहरनाथ मंदिर,राम जानकी मंदिर, सीतामढ़ी मां जानकी मंदिर समेत जिले के महाराजगंज दुर्गागंज सुरियावां, अभोली जंगीगंज क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से भजन-कीर्तन प्रारंभ कर दिया था।

हरिहरनाथ मंदिर में राम प्राण प्रतिष्ठा को लाइव प्रसारण देखते हुए भावुक हो गए। कहा कि यह बहुत ही अद्भुत क्षण है की 500 साल बाद ऐसा मौका देखने मिला। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन,व डीएम गौरांग राठी ने हर मंदिर का निरीक्षण किया।

राम भत्तों ने बताया कि भगवान श्रीरामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं। ऐसे में हम लोगों को अपार खुशी है। हम लोग उसके उपलक्ष्य में प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया है।

*22 जनवरी को 115 घरों में गूंजेगी किलकारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कालीन नगरी में जिन महिलाओं की डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए तीसरे और चौथे सप्ताह में होनी है। वह 22 जनवरी को ही प्रसव की तिथि तय की है।

सरकारी अस्पतालों में अब तक 44 महिलाओं का प्रसव तय हो चुका है। अगर निजी अस्पतालों को मिलाया जाए तो यह संख्या 115 तक पहुंच गई है।अयोध्या में जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है।

अस्पतालों में प्रसव के लिए महिलाएं 22 जनवरी का दिन चुन रही हैं। मृगशिरा नक्षत्र में शिशुओं को जन्म देकर हर गर्भवती महिलाएं उस दिन को खास बनाना चाहती हैं। जिनके घरों में नए मेहमान की आमद होने वाली है, उन्हें इस विशेष दिन का इंतजार है।

गर्भवती महिलाएं इसी दिन अपने शिशु को जन्म देना चाहती हैं। इस कतार में वह महिलाएं विशेष रूप से शामिल हैं, जिनके प्रसव की तिथि जनवरी के अंतिम सप्ताह में है। ऐसी गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सकों से इच्छा जताई है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही हो, ताकि घर में आने वाले शिशु का नाम राम या जानकी रखा जा सके।

वहीं, जिनकी तिथि पहले से प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन की तय है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), 17 पीएचसी, दो जिला अस्पताल और 160 निजी अस्पताल हैं। सरकारी और निजी चिकित्सालयों को मिलाकर 22 जनवरी को 115 महिलाओं ने गर्भस्थ शिशुओं के जन्म लेने के लिए इच्छा जताई है।

वहीं जिन गर्भवती महिलाओं के प्रसव की तिथि 22 जनवरी के आसपास है, वह प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन को चुन रही हैं। ताकि, प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन ही उनके आंगन में किलकारी गूंजे।

दो जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 22 जनवरी के दिन 44 गर्भवती महिलाओं की तिथि तय हो गई है। निजी अस्पतालों को मिलाकर संख्या 115 के करीब हो जाएगी।

- डॉ. संतोष कुमार चक, सीएमओ भदोही

*सेहत के लिए नुकसानदेह है मौसम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यह मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से नुकसानदेह है। ऐसे मौसम में जरा सी लापरवाही बरतने पर तत्काल बीमार पड़ सकते हैं। जिला चिकित्सालय के ओपीडी में 410 मरीज देखे गए। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाएं उपलब्ध कराई गई।

चिकित्सक डाॅ. प्रदीप यादव ने बताया कि ऐसे मौसम में गर्म कपड़ा पहने, गुनगुना पानी पीएं, कान को बांधकर रखे, बिना कामों के घर से बाहर न निकले। लापरवाही बरतने पर बीमार पड़ सकते हैं।

*रामनामी पटके, झंडे और रामदरबार की मूर्तियों से सजा बाजार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आते ही जिले का माहौल राममय हो गया है। रामोत्सव मनाने की तैयारियों को लेकर दुकानों पर रामनामी पटके, झंडे और रामदरबार की मूर्तियों की डिमांड बढ़ गई है। दुकानदार भी भगवान राम से जुड़ी सामग्री दुकानों में सजाकर रखने लगे हैं।

 22 जनवरी को भगवान राम का उत्सव ऐतिहासिक बनाने के लिए घरों से लेकर मंदिरों तक तैयारी चल रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। हर तरफ सभी सरकारी विभाग राम जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जिले के भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज और सुरियावां जैसे इलाके भगवा झंडे और पटके से पट गए हैं। भगवा झंडे की खूब डिमांड देखने को मिल रही है।

लोग आस्था के साथ आकर झंडे, पटका, मूर्ति आदि खरीद रहे हैं।

बड़े झंडों के साथ बाइ क पर छोटे झंडों की मांग

बाजार में छोटे और बड़े भगवा झंडों की डिमांड बढ़ी है। ज्ञानपुर के व्यापारी कृष्णा देववंशी ने बताया कि रामोत्सव को लेकर लोगों में इतना उत्साह कभी देखने को नहीं मिला। इस समय सबसे ज्यादा बड़े झंडों और बाइक पर लगाने वाले झंडों की मांग बाजार में है। वहीं रामनामी पटका, मूर्ति भी खूब मांगी जा रही है।

20 रुपये से 500 रुपये तक हैं झंडे

दुकानों पर भगवान राम से जुड़ी हर सामग्री की मांग है। खासकर राम उत्सव को लेकर झंडे, पटका, फोटो, फ्रेम आदि की मांग जोरों से बढ़ी है। शहर की बुक मार्केट में 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के झंडे उपलब्ध हैं। इन दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक सामान खरीदने वालों की भीड़ रहती है। इस समय 50 और 100 रुपये कीमत के झंडे खूब बिक रहे हैं।

*नाबालिग से छेड़खानी में दो को तीन साल का कारावास*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो श्रीमती मधु डोगरा की अदालत ने नाबालिग से छेड़खानी के दो दोषियों को तीन-तीन साल कारावास एवं सात हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। तीन साल पूर्व औराई के एक गांव में हुए मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया। अभियोजन के मुताबिक आठ अगस्त 2020 को नाबालिग के पिता ने औराई कोतवाली में तहरीर दिया कि उसकी बेटी के साथ दो लोगों ने छेड़खानी की।

पुलिस ने दलित उत्पीड़न एवं छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। जहां दोनों पक्ष के वकीलों ने अपने-अपने तर्क रखे। पुलिस की मॉनिटरिंग सेल एवं विशेष लोक अभियोजक कौलेश्वरनाथ पांडेय की पैरवी से कोर्ट ने दोनों को छेड़खानी का दोषी माना। न्यायाधीश श्रीमती मधु डोगरा ने दोषी पिंटू बिंद और दिनेश पटेल निवासी नारायणपुर को तीन-तीन साल कारावास और सात हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

*सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी में जाएंगे जेल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही खुफिया विभाग के जवानों को भी मैदान में उतार दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने जिले के लोगों से फेसबुक,वाट्स‌अप, इंस्टाग्राम एक्स आदि सोशल प्लेटफार्मों पर सोच समझ कर ही पोस्ट करने का आह्वान किया।

कहा कि शांति में खलल, भड़काऊ, आदि पोस्ट करने पर संबंधित जेल रवाना किया किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर सोशल मीडिया सेल को और भी सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा एल‌आईयू, एसबाईबी समेत सभी खुफिया एजेंसियों के जवानों को भी सक्रिय रहने का आदेश दे दिया गया है। सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी पर लोगों की पैनी नजर रहेगी।

*कांशीराम आवास परिसर में कूड़ा डंप होने से बढ़ी लोगों की नाराजगी*

भदोही- विकास भवन के बेहद करीब स्थित कांशीराम शहरी आवास में कूड़ा डंप होने से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। कचरा से उठा रहा दुर्गंध लोगों का जीना दुश्वार कर दी है। चेताया कि शीघ्र ही डंप कचरा को नहीं हटाया गया तो लोग हर स्तर से आवाज उठाने को बाध्य होंगे।

लोगों ने बताया कि कांशीराम शहरी आवास में रहना मुहाल हो गया है। घर से निकला कूड़ा-कचरा मनमाने ढंग से डंप किया जा रहा है। कचरा से उठा रहा दुर्गंध लोगों को बीमार न कर दे यह चिंता सताए जा रही है। उपेक्षा का दंश झेल रहे करीब 12 सौ परिवार का रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे में डंप कचरा को उठाकर निर्धारित स्थान पर रख दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।