*25 श्रमिक पहले चरण में जाएंगे इस्राइल, जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल,27 जनवरी को लखनऊ होगी साक्षात्कार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के 25 कुशल श्रमिक पहले चरण में इस्राइल जाएंगे। इसकी सूची शासन से श्रम विभाग कार्यालय में आ गई है। विभाग की तरफ से जिला अस्पताल में श्रमिकों का मेडिकल कराया गया। 27 जनवरी को लखनऊ में साक्षात्कार के बाद सभी को भेजने की प्रक्रिया पूर्ण होगी।
इस्राइल में युद्ध के बने हालात के बाद वहां पर कुशल श्रमिकों की जरूरत बताई गई थी। इसमें कई श्रेणी के श्रमिकों को वहां काम के लिए बुलाया गया है। प्रदेश से दस हजार श्रमिकों को वहां भेजा जाना है। इसको लेकर शासन की ओर से श्रम विभाग के पास जब आदेश आया तो विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों से दस जनवरी तक आवेदन मांगे गए।
10 जनवरी तक 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया
श्रम विभाग कार्यालय में 10 जनवरी तक 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया।श्रमिकों का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि 15 श्रमिकों की सूची पहले चरण के लिए शासन से आई है।
10 जनवरी तक कुल 199 श्रमिकों ने आवेदन किया
जिनका मेडिकल कराया गया है। 27 जनवरी को लखनऊ में उनका साक्षात्कार होना है। इसके बाद शासन स्तर से ही उनको भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।भवन निर्माण की चार श्रेणियों के कामगारों से आवेदन मांगे गए। 10 जनवरी तक कुल 199 श्रमिकों ने आवेदन किया। इनमें सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, शटरिंग कारपेंटर (फ्रेमवर्क) और आयरन वेल्डिंग शामिल हैं।
शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए
ज्ञानपुर के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में अभी तक शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जबकि सिरेमिक टाइल श्रेणी में 37, प्लास्टरिंग में 20 और आयरन वेल्डिंग श्रेणी में 12 आवेदन किए गए हैं।
Jan 23 2024, 15:08