जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सियासत जारी, आज उपेंद्र कुशवाहा एस.के.एम मे कर रहे कार्यक्रम

पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर सियासत जारी है। हर पार्टी और नेता अपने आप को उनका सच्चा अनुयायी होने का दावा करते हुए उनकी 100वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम कर रहा है।

इसी कड़ी मे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा कृष्ण मेमोरियल में कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी नई पार्टी की ताक़त दिखा रहे है।

वही कार्यक्रम को लेकर कर्पूरी के गाँव समस्तीपुर से आये कार्यकर्ता हाथी घोड़े और डोल नगाड़े के साथ पहुंचे।

वही कार्यकर्ता और नेताओ ने उपेन्द्र कुशवाहा को कर्पूरी का असली वारिस होने का दावा किया है। वही लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज की असली ताक़त दिखाने का दावा किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

मिलने आये व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल से बोलें सीएम नीतीश कुमार, बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए लक्ष्य के साथ करें काम

डेस्क : बीते सोमवार को व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यवसायियों से कहा है कि वे सभी बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य के साथ काम करें। 

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त की और व्यवसायी समाज के उत्थान और सम्मान के लिए उनके की ओर से किए गए कार्यों के लिए उनके प्रति आभार जताया। 

जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक ललन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित लोगों का प्रतिनिधिमंडल सीएम से एक अणे मार्ग स्थित उनके कार्यालय में मिला। ये सभी उन एक हजार लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से 20 एवं 21 जनवरी को जदयू मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ली थी। 

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में कंचन गुप्ता, यूपी गुप्ता, सुरेश साहू, संतोष गुप्ता, मृदुला कुमारी, राजन गुप्ता, विनोद गुप्ता, भीमसेन प्रसाद गुप्ता, विनोद साह, शंभू कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अरुण साह, नवीन उर्फ नगीना चैरसिया, नीरज चैरसिया, सुनील कुमार सिन्हा, एनपी प्रियदर्शी, अभिनंदन कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार चैरसिया शामिल हैं।

ठंड में स्कूलों को बंद रखने को लेकर शिक्षा विभाग और पटना डीएम मे ठनी, जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लिखा कड़ा पत्र

डेस्क : इस कड़ाके की ठंड में स्कूलों को खोलने के शिक्षा विभाग के आदेश को लेकर शिक्षा विभाग और पटना जिलाधिकारी के बीच ठन गई। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह स्कूलों को बंद रखने पर अड़ गए हैं। डीएम 23 जनवरी तक आठवीं कक्षा के स्कूलों को बंद रखने के अपने आदेश पर कायम हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक को उन्होंने इस संबंध में कड़ा पत्र लिखा है।

डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि कड़ाके की ठंड के मद्देनजर आठवीं तक स्कूल बंद किए गए हैं। स्कूल बंद करने से पहले शिक्षा विभाग की अनुमति लेने का कोई प्रावधान नहीं है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे जवाबी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि पटना जिले में शीतदिवस की स्थिति और कम तापमान के हालात बने हुए हैं। इसके मद्देनजर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान को भी बंद किया गया है। धारा 144 के तहत ऐसे मामले में जिलाधिकारी के पास कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त आधार हैं। इस आदेश की अवहेलना या उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 में दंडात्मक कार्रवाई करने का भी प्रावधान है।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सोमवार को ही पटना डीईओ को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने पटना के सभी स्कूलों को खुला रखने का निर्देश दिया। कहा कि पटना डीएम ने स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जबकि,अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 20 जनवरी को पत्र जारी कर कहा था कि किसी भी स्कूल को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति जरूरी है। पटना जिलाधिकारी के स्कूलों को बंद रखने के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए विभाग ने इसके विपरीत आदेश जारी किया है।

पटना नगर निगम के बुन्देलटोली में हुआ सामुदायिक भवन का शुभारंभ, पूर्व मंत्री नन्दकिशोर यादव ने किया उद्घाटन

        

पटना : पटना नगर निगम के बार्ड नम्बर 71 में आज एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया।इस सामुदायिक भवन का शुभारंभ पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ने किया।

करीब 30 लाख के लागत से इस सामुदायिक भवन को बनाया गया है।बार्ड नम्बर 71 के बुन्देलटोली में इस सामुदायिक भवन के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगो को बड़ा राहत मिला है।

इस सामुदायिक भवन में भगवान की मूर्तियां भी स्थापित की गई है और पूरे भव्य रूप से इसे बनाया गया है।अयोध्या में आज राम लला की स्थापना हुई है औऱ बैसे में इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन आज इसे यादगार के रूप में देखा जाएगा।

इस पावन बेला पर निगम पार्षद अंजली राय, पार्षद प्रतिनिधि पिंकू यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव,संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

वही इस दौरान सांस्कतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें पार्षद अंजली राय एवम अन्य सभी लोग मौजूद रहे।

पटनासिटी के हाजीगंज में दमकल की गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत

पटना : बड़ी खबर पटनासिटी से जहां एक व्यक्ति को दमकल की गाड़ी ने कुचल दिया है जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। घटना के बाद से ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गया है जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है।

मामला चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज एलआईसी ऑफिस के पास अशोक राजपथ की है जहां एक व्यक्ति को दमकल की गाड़ी ने कुचल दिया है जिसमे उस व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।

घटना के बाद से अशोक राजपथ पर की सड़को पर आवागमन प्रभावित हो गया है।घटना के बाद से स्थानीय थाना की पुलिस के साथ साथ पुलिस बल को भी बुला लिया गया है।

फिलहाल जिसकी मौत इस दुर्घटना में हुई है उसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

राजद नेता चंदन यादव ने मकर संक्रांति पर गरीबो के बीच किया कम्बल वितरण, सैंकड़ो गरीबो को मिला इस कंपकंपाती ठंड में सहारा

               

पटनासिटी : बिहार में इस वक्त भीषण शीतलहर चल रही है।तेज हवाओं के साथ कुहासों ने पूरे पटना शहर को अपने आगोश में ले रखा है।इस ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।ऐसे में समाजसेवी व राजद नेता चंदन यादव इस कपकपाती ठंड में गरीबो के लिए फरिश्ता बन कर सामने आये है।

फतुहा प्रखंड के जेठूली पंचायत के मुराजपुर गांव में आज मकर संक्रांति पर निर्धन ,असहाय लोगो के बीच आज सैंकड़ो कम्बल का वितरण किया।करीब सैंकड़ो लोगो ने इस हाड़ कपा देने बाली ठंड में ममता का चादर ओढ़ काफी खुश दिखे।

लोगो का कहना था कि इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को ही होती है,कईयों के पास पैसे न होने के कारण खुले आसमान के नीचे इस ठंड में शरण लेना पड़ता है वैसे में चंदन जी ने जो गरीबो के लिए किया है वो काबिलेतारीफ है।

वही चंदन यादव ने कहा कि अपने लिए जिये तो क्या जिये।भगवान ने छोटी सी जिंदगी दी है और उसमें हमे नेकी का कार्य भी करते रहना चाहिए।लोगो के चेहरे पर खुशी देखकर मन सन्तुष्ट हो जाता है।

बिहार के राज्यपाल को प्रकाश पर्व का न्योता

पटना : तख्त पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व १५ से १७ जनवरी तक मनाया जा रहा है। 

तख्त साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही और उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह , महासचिव इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष लखविन्द्र सिंह, सदस्य हरपाल सिंह ने आज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को न्यौता दिया। उन्होंने न्यौता स्वीकार करते हुए पहुंचने का अस्वश्वासन प्रबंधको को दिया।

सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया की प्रकाश पर्व में बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, सहित देश विदेश से धार्मिक और राजनीतिक शख्सियत हाजरी भरेंगी। संगत का भी आगमन शुरु हो चुका है। लाखो संगत के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। बिहार सरकार और संगत के सहयोग से लंगर, रिहाइश, सुरक्षा आदि के सभी प्रबंध किए जा रहे है।

पटना में दर्जनों लोगों की जमीन पर अबैध कब्ज़ा की कोशिश, पुलिस ने रुकवाया काम

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी के पत्थर घाट में दूसरो के जमीन पर जबरन अबैध कब्ज़ा करने औऱ उसपर रास्ता बनाने की बात सामने आई है। जिसको लेकर जमीन मालिको ने पुलिस के सामने गुहार लगाई है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट की जहां दर्जनों जमीन मालिको ने आज जमीन कब्ज़ा करने बालो के खिलाफ एक साथ महिला और पुरुषों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी जमीन मालिको का कहना है कि करीब 16 कठे की जमीन दर्जनों लोगों की है जिसपर जगदीप राय औऱ बबली देवी जबरन सभी के जमीनों पर अबैध कब्ज़ा करना चाह रहा है।

इनलोगों ने बताया कि इसके पूर्व जमीन पर धारा 144 भी लगाया गया जिसका फैसला हमसभी के पक्ष में रहा है फिर भी ये दोनों मिलकर जमीन पर अबैध कब्ज़ा करना चाह रहे है। इसको लेकर हमने स्थानीय थाना को भी सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच काम को रुकवा दी है। लेकिन जैसे ही पुलिस वापस जाती है तब फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाता है।पीड़ित पक्ष मुन्नक राय का कहना है कि पुलिस हमे न्याय दिलवाए।

राजधानी पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, लाश को किया गायब

पटना : दहेज के दानवों ने एक शादी शुदा महिला की हत्या कर दी। इतना ही नही हत्या के बाद महिला का लाश भी गायब कर दिया है।यह सनसनी खेज मामला पटना के फतेहपुर से सामने आया है।

मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है। जहां बीती रात रुबी देवी नामक एक महिला की मौत की सूचना मिली। वहीं इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को भी दी गयी थी। 

जिसके बाद धनरुआ के रहनेवाले सुनील राम रुवी के घर पहुचे लेकिन उनके पहुचने के पहले ही मृतक रुवी के शव को दहेज लोभियों ने गायब कर दिया था।

मामला पुलिस थाने तक आ पहुंची। जिसके बाद पुलिस भी मौके वारदात पर पहुंची।मृतक रुवी देवी के मायके के तरफ से सुनील राम ने थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। 

जिसमे बताया है कि शादी के बाद लगातार एक मोटरसाइकिल की मांग की जाती रही है ना देने के कारण रुवी की हत्या कर उसकी लाश को गायब कर दिया है।

वही पुलिस का कहना है कि मृतक रुवी देवी की शादी फतेहपुर के रहनेवाले नीलेश से चार साल पहले हुई थी। जिसमे सुनील राम के तरफ से दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

फिलहाल सभी घर वाले फरार है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पटना पुलिस ने प्रिंस के हत्यारे को दबोचा, शादी में डांस विवाद में हुई थी हत्या

पटना : बीते वर्ष के नवम्बर महीने में प्रिंस नामक एक युवक की हत्या शादी में डांस करने के विवाद को लेकर कर दी गयी थी। उसी मामले में हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ गया गया। 

आपको बताए कि नवम्बर महीने की 27 तारीख को आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलबरगंज में डांस करने के विवाद को लेकर प्रिंस का विवाद दो लड़कों से हो गया था। जिसमे चंदन नाम का अपराधी प्रिंस को दौरा कर गोली मार दी थी। जिसके बाद से हत्यारा फरार चल रहा था। जिसे आलमगंज थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है। 

सिटी डीएसपी ने बताया कि चंदन का एक और सहयोगी इसमे शामिल था। फिलहाल हत्यारा चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है औऱ उसके उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है।