Jharkhand_News

Jan 22 2024, 21:00

बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति |

29-08-2023 | Ranchi

रांची: ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं को लेकर प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के बाद अब ये महिलाएं बीसी सखी बनकर गांवों में ही बैंकिंग सेवाएं दे रही हैं. | रांची: झारखंड के 24 जिलों में ऐसे कई गांव हैं, जहां अभी भी बैंकों की पहुंच नहीं है. लिहाजा बैंकिंग सेवाओं के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड सरकार की ओर से ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं को लेकर प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के बाद अब ये महिलाएं बीसी सखी बनकर गांवों में ही बैंकिंग सेवाएं दे रही हैं. इससे न सिर्फ उनकी जिंदगी संवर गयी, बल्कि नयी पहचान भी मिली. इसके साथ ही गांव के लोगों की परेशानी भी दूर हो गयी. इन्हीं बीसी सखियों में से एक हैं चिंतामणि देवी. रांची की चिंतामणि के चेहरे पर बिखरी मुस्कान उनकी कामयाबी की कहानी कह रही है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:55

डुमरी उपचुनाव : I-N-D-I-A व NDA ने झोंकी ताकत, झामुमो के गढ़ में एनडीए को करनी होगी सेंधमारी |

28-08-2023 | Ranchi

डुमरी उपचुनाव पर सबकी नजर है. इस चुनाव की हार-जीत का रंग आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चढ़ेगा. आईएनडीआईए व एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. | रांची, आनंद मोहन : डुमरी उपचुनाव पर सबकी नजर है. इस चुनाव की हार-जीत का रंग आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चढ़ेगा. चुनावी बाजी जीतनेवाले माहौल बनायेंगे. डुमरी में पक्ष-विपक्ष के बीच चुनावी घमासान तेज है. यूपीए से आईएनडीआईए (इंडिया) बने झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के लिए पहली परीक्षा है. वहीं, एनडीए खेमा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी का पहला चुनाव है. डुमरी में ‘इंडिया’ और एनडीए के बीच आर-पार की लड़ाई है. झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी सहानुभूति लहर पर सवार हैं और सत्ता पक्ष की ताकत है. वहीं, आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ पिछले चुनाव में बिखरी बीजेपी-आजसू की ताकत एकजुट हो गयी है. इन्हीं दो पलड़ों पर यह चुनाव तौला जा रहा है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:48

रांची में सजा राखियों का बाजार, कार्टून कैरेक्टर, ईवी लाइट और फ्रूट राखी की है काफी डिमांड|

27-08-2023 | Ranchi

बाजार में रेशमी धागे से लेकर रंगबिरंगी मोतियों और सितारे की बारीक कारीगरी से सजी राखियां बिकनी शुरू हो गयी हैं. | Raksha Bandhan 2023: हर भाई और बहन को पूरे साल रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार रहता है. यह विशेष दिन भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है. राखी का दिन अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. इस खास दिन बहनें चाहे कितना भी दूर रह रही हों, लेकिन वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जरूर आती हैं. इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को है. इसके साथ ही बाजार भी रंगबिरंगी राखियों से सज गया है. बाजार में रेशमी धागे से लेकर रंगबिरंगी मोतियों और सितारे की बारीक कारीगरी से सजी राखियां बिकनी शुरू हो गयी हैं. बहनें भाइयों के लिए राखी खरीद कर भेजने की तैयारी में जुटी नजर आ रही हैं.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:44

डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन की बोकारो में चुनावी सभा, गिरिडीह में आईजी करेंगे सुरक्षा की समीक्षा |

26-08-2023 | Ranchi

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पांच सितंबर को वोटिंग होगी और आठ सितंबर को काउंटिंग की जाएगी. | रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. I.N.D.I.A (आईएनडीआईए) की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी समेत सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पांच सितंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी और आठ सितंबर को काउंटिंग की जाएगी. आज शनिवार को जहां सीएम हेमंत सोरेन बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं गिरिडीह में आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. आपको बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगन्नाथ महतो के निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:40

HEC क्षेत्र से हटाया गया अवैध निर्माण, आगे भी जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान |

25-08-2023 | Ranchi

एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर अवैघ निर्माण हटाने में एचइसी को मदद करने की बात कही थी | एचइसी नगर प्रशासन की ओर से गुरुवार को आवासीय परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत सुबह 9.30 बजे जेपी मार्केट स्थित आशा मेडिकल हॉल से की गयी. वहां 1500 स्क्वायर फीट में नर्सिंग होम बनाया जा रहा था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं लोगों की भीड़ और विरोध को देखते हुए बुलडोजर चालक वहां से भाग गया.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:33

12 सितंबर से दौड़ेगी न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन, जानें कहां-कहां है ठहराव |

24-08-2023 | Ranchi

न्यू गिरिडीह-रांची स्टेशन के बीच 12 सितंबर से ट्रेन दौड़ेगी. यह ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर हॉल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे स्टेशन पर रुकेगी. | Indian Railways News: न्यू गिरिडीह-रांची स्टेशन के बीच 12 सितंबर से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. नयी रेललाइन पर ट्रेन संख्या (03309) इंटरसिटी ट्रेन काे पूर्वाह्न 10 बजे हरी झंडी दिखायी जायेगी. ट्रेन का ठहराव जमुआ, धनवार, महेशपुर हॉल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे स्टेशन पर भी होगा. यह ट्रेन 13 कोच के साथ रवाना की जायेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, बुकिंग जल्द शुरू कर दी जायेगी. रेलवे मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:28

बैंक मैनेजर की मौत के लिए पिता ने ठहराया रामगढ़ एसपी के रीडर व आइओ को जिम्मेवार |

23-08-2023 | Ranchi

पिता आलोक मजूमदार ने रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन अधिकारी बीके सिंह और प्रफुल कुमार बेहरा को आरोपी बनाया है. | चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी और हरमू बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर पदस्थापित रहे सुप्रियो मजूमदार की मौत को लेकर मंगलवार को मृतक के पिता आलोक मजूमदार ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने अपने बेटे की आत्महत्या के पीछे रामगढ़ में दर्ज केस के अनुसंधानक (आइओ) और रामगढ़ एसपी के रीडर को जिम्मेवार ठहराया है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:21

झारखंड के 66 हजार पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त में होगा लाखों रुपये का बीमा |

22-08-2023 | Ranchi

पुलिस मुख्यालय सभागार में हुए एमओयू पर डीआइजी बजट शम्स तबरेज व डीजीएम देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किये. पुलिस सैलरी पैकेज में व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 50 लाख मिलेंगे | चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर डीजीपी तक करीब 66 हजार पुलिसकर्मियों को भारतीय स्टेट बैंक से मुफ्त में 50 से 60 लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा. इसका नाम पुलिस सैलरी पैकेज दिया गया है. झारखंड पुलिस के 95 प्रतिशत कर्मियों का खाता एसबीआइ में है. इसी के एवज में बिना कोई प्रीमियम दिये उक्त लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा. पुलिस सैलरी पैकेज के लिए झारखंड पुलिस व एसबीआइ के बीच एमओयू हुआ.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:16

HEC ने नहीं पूरा किया कोल इंडिया समेत विभिन्न कंपनियों का कार्यादेश, समझौता खत्म करने की मिली चेतावनी|

21-08-2023 | Ranchi

समय पर कार्यादेश पूरा नहीं होने के कारण एचइसी को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोई बड़ा कार्यादेश नहीं मिला है. | एचइसी को मिले चार बड़े प्रोजेक्ट का कार्य समय पर पूरा नहीं होने से कंपनी की साख खराब होती जा रही है. एचइसी को पूर्व के वर्षों में कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों से करीब 1371.99 करोड़ का कार्यादेश मिला था, जो निर्धारित समय में पूरा नहीं हुआ है. इधर, कार्यादेश देने वाली कंपनियों ने एचइसी को पत्र लिख कर समझौता खत्म करने और दूसरी कंपनी से कार्यादेश पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:13

रांची के रिएल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर|

20-08-2023 | Ranchi

रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. बता दें कि छोटू कुजूर कमल के दामाद राहुल के चाचा हैं. | Jharkhand News: राजधानी रांची के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मास्टरमाइंड छोटू कुजूर ने रांची पुलिस के समक्ष रविवार को सरेंडर किया. पुलिस को छोटू कुजूर की काफी दिनों से तलाश थी. बता दें कि गत 30 मई, 2022 को अपराधियों ने जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद छोटू कुजूर ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी.