डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन की बोकारो में चुनावी सभा, गिरिडीह में आईजी करेंगे सुरक्षा की समीक्षा |
रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पांच सितंबर को वोटिंग होगी और आठ सितंबर को काउंटिंग की जाएगी. | रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. I.N.D.I.A (आईएनडीआईए) की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी समेत सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पांच सितंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी और आठ सितंबर को काउंटिंग की जाएगी. आज शनिवार को जहां सीएम हेमंत सोरेन बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं गिरिडीह में आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. आपको बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगन्नाथ महतो के निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
Jan 22 2024, 20:48