Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:40

HEC क्षेत्र से हटाया गया अवैध निर्माण, आगे भी जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान |

25-08-2023 | Ranchi

एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर अवैघ निर्माण हटाने में एचइसी को मदद करने की बात कही थी | एचइसी नगर प्रशासन की ओर से गुरुवार को आवासीय परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत सुबह 9.30 बजे जेपी मार्केट स्थित आशा मेडिकल हॉल से की गयी. वहां 1500 स्क्वायर फीट में नर्सिंग होम बनाया जा रहा था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं लोगों की भीड़ और विरोध को देखते हुए बुलडोजर चालक वहां से भाग गया.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:33

12 सितंबर से दौड़ेगी न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन, जानें कहां-कहां है ठहराव |

24-08-2023 | Ranchi

न्यू गिरिडीह-रांची स्टेशन के बीच 12 सितंबर से ट्रेन दौड़ेगी. यह ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर हॉल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे स्टेशन पर रुकेगी. | Indian Railways News: न्यू गिरिडीह-रांची स्टेशन के बीच 12 सितंबर से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. नयी रेललाइन पर ट्रेन संख्या (03309) इंटरसिटी ट्रेन काे पूर्वाह्न 10 बजे हरी झंडी दिखायी जायेगी. ट्रेन का ठहराव जमुआ, धनवार, महेशपुर हॉल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे स्टेशन पर भी होगा. यह ट्रेन 13 कोच के साथ रवाना की जायेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, बुकिंग जल्द शुरू कर दी जायेगी. रेलवे मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:28

बैंक मैनेजर की मौत के लिए पिता ने ठहराया रामगढ़ एसपी के रीडर व आइओ को जिम्मेवार |

23-08-2023 | Ranchi

पिता आलोक मजूमदार ने रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन अधिकारी बीके सिंह और प्रफुल कुमार बेहरा को आरोपी बनाया है. | चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी और हरमू बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर पदस्थापित रहे सुप्रियो मजूमदार की मौत को लेकर मंगलवार को मृतक के पिता आलोक मजूमदार ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने अपने बेटे की आत्महत्या के पीछे रामगढ़ में दर्ज केस के अनुसंधानक (आइओ) और रामगढ़ एसपी के रीडर को जिम्मेवार ठहराया है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:21

झारखंड के 66 हजार पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त में होगा लाखों रुपये का बीमा |

22-08-2023 | Ranchi

पुलिस मुख्यालय सभागार में हुए एमओयू पर डीआइजी बजट शम्स तबरेज व डीजीएम देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किये. पुलिस सैलरी पैकेज में व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 50 लाख मिलेंगे | चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर डीजीपी तक करीब 66 हजार पुलिसकर्मियों को भारतीय स्टेट बैंक से मुफ्त में 50 से 60 लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा. इसका नाम पुलिस सैलरी पैकेज दिया गया है. झारखंड पुलिस के 95 प्रतिशत कर्मियों का खाता एसबीआइ में है. इसी के एवज में बिना कोई प्रीमियम दिये उक्त लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा. पुलिस सैलरी पैकेज के लिए झारखंड पुलिस व एसबीआइ के बीच एमओयू हुआ.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:16

HEC ने नहीं पूरा किया कोल इंडिया समेत विभिन्न कंपनियों का कार्यादेश, समझौता खत्म करने की मिली चेतावनी|

21-08-2023 | Ranchi

समय पर कार्यादेश पूरा नहीं होने के कारण एचइसी को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोई बड़ा कार्यादेश नहीं मिला है. | एचइसी को मिले चार बड़े प्रोजेक्ट का कार्य समय पर पूरा नहीं होने से कंपनी की साख खराब होती जा रही है. एचइसी को पूर्व के वर्षों में कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों से करीब 1371.99 करोड़ का कार्यादेश मिला था, जो निर्धारित समय में पूरा नहीं हुआ है. इधर, कार्यादेश देने वाली कंपनियों ने एचइसी को पत्र लिख कर समझौता खत्म करने और दूसरी कंपनी से कार्यादेश पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया है.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:13

रांची के रिएल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर|

20-08-2023 | Ranchi

रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. बता दें कि छोटू कुजूर कमल के दामाद राहुल के चाचा हैं. | Jharkhand News: राजधानी रांची के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मास्टरमाइंड छोटू कुजूर ने रांची पुलिस के समक्ष रविवार को सरेंडर किया. पुलिस को छोटू कुजूर की काफी दिनों से तलाश थी. बता दें कि गत 30 मई, 2022 को अपराधियों ने जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद छोटू कुजूर ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:06

रांची में डबल मर्डर केस का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद |

19-08-2023 | Ranchi

अंजाम देने वाले सगे भाइयों अशोक और धर्मेंद्र सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. रांची एसएसपी के द्वारा बनाई गई एसआईटी को यह कामयाबी हासिल हुई है. | बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी साइंस सिटी के पास रवींद्रनगर में 11 जुलाई की रात जूस दुकान संचालक मुकेश साव और उसके कर्मी रोहन की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एदलहातू बर पेड़ के समीप रहनेवाले दो भाई अशोक गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के अलावा घटना को अंजाम देने में सहयोग करनेवाला चान्हो का चोरेया निवासी विजय उरांव शामिल है. दोनों भाई की गिरफ्तारी पहाड़ी मंदिर के समीप से हुई है. हत्या करने के बाद दोनों भाई ने कपड़ा, हथियार और गोली सहित अन्य सामान कांके ब्लॉक चौक के समीप गुमटी में छिपा दिया था. पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी ओर विजय की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बुलेट भी बरामद किया गया है. विजय आइसक्रीम बेचता है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 20:00

होटवार जेल में बंद अपराधी गर्लफ्रेंड से मंगवा रहा था 25 लाख रंगदारी, गिरफ्तार|

17-08-2023 | Ranchi

पुलिस के अनुसार, नेहा होटवार जेल में बंद अपराधी छोटू खान उर्फ तफजील खान की प्रेमिका है. केस में छोटू खान की भी संलिप्तता की बात सामने आयी है | होटवार जेल में बंद छोटू खान उर्फ तफजील खान अपनी प्रेमिका नेहा सोनी उर्फ नेहा फारूकी (26) से रंगदारी के पैसे मंगवाने का काम करता था. हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने दवा व्यवसायी मो मिन्हाजुद्दीन से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में नेहा और एक युवक राज वर्मा (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नेहा मांडर कंदरी मोड़ की रहनेवाली है और युवक राज वर्मा नामकुम के पंशोल फैक्ट्री रोड का निवासी है. वर्तमान में नेहा, राज वर्मा के साथ ही रहती थी.

Jharkhand_News

Jan 22 2024, 19:53

डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, केएन त्रिपाठी का आवेदन खारिज|

18-08-2023 | Ranchi

डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. विधायक के ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को अदालत ने गलत माना है. | पलामू, सैकत चटर्जी : झारखंड के डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, विधायक के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई हुई. यह सुनवाई जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में हुई. अदालत ने 80 पेज के फैसले में विधायक के खिलाफ दायर चुनाव चुनौती याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि झारखंड के राजनीतिक गलियारे में लंबे समय तक चर्चे का विषय बना केएन त्रिपाठी वर्सेस डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया केस पर अदालत का फैसला गुरुवार को आ गया और इसके विधायक आलोक चौरसिया को राहत देते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया. जबकि केएन त्रिपाठी का आवेदन खारिज कर दिया गया. इससे विधायक समर्थक में खुशी देखी गई.

Jharkhand_News

Jan 21 2024, 23:15

रिम्स में 17 अगस्त से होगी ऑनलाइन एमबीबीएस की पढ़ाई, मारपीट के बाद बंद थी क्लासेस |

16-08-2023 | Ranchi

एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. | रिम्स में एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. यह फैसला सोमवार को डीन और स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी की बैठक में लिया गया. इस मौके पर डीन डॉ विद्यापति और डॉ शिव प्रिये ने कहा कि कक्षाओं का संचालन नहीं होने से विद्यार्थियों के कोर्स में देरी हो रही है. ऐसे में कक्षाएं शुरू करना आवश्यक हो गया है. बैठक में उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी और सभी हॉस्टल के वार्डन शामिल थे.