रांची में डबल मर्डर केस का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद |
अंजाम देने वाले सगे भाइयों अशोक और धर्मेंद्र सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. रांची एसएसपी के द्वारा बनाई गई एसआईटी को यह कामयाबी हासिल हुई है. | बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी साइंस सिटी के पास रवींद्रनगर में 11 जुलाई की रात जूस दुकान संचालक मुकेश साव और उसके कर्मी रोहन की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एदलहातू बर पेड़ के समीप रहनेवाले दो भाई अशोक गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के अलावा घटना को अंजाम देने में सहयोग करनेवाला चान्हो का चोरेया निवासी विजय उरांव शामिल है. दोनों भाई की गिरफ्तारी पहाड़ी मंदिर के समीप से हुई है. हत्या करने के बाद दोनों भाई ने कपड़ा, हथियार और गोली सहित अन्य सामान कांके ब्लॉक चौक के समीप गुमटी में छिपा दिया था. पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी ओर विजय की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बुलेट भी बरामद किया गया है. विजय आइसक्रीम बेचता है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी
Jan 22 2024, 20:13