होटवार जेल में बंद अपराधी गर्लफ्रेंड से मंगवा रहा था 25 लाख रंगदारी, गिरफ्तार|
पुलिस के अनुसार, नेहा होटवार जेल में बंद अपराधी छोटू खान उर्फ तफजील खान की प्रेमिका है. केस में छोटू खान की भी संलिप्तता की बात सामने आयी है | होटवार जेल में बंद छोटू खान उर्फ तफजील खान अपनी प्रेमिका नेहा सोनी उर्फ नेहा फारूकी (26) से रंगदारी के पैसे मंगवाने का काम करता था. हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने दवा व्यवसायी मो मिन्हाजुद्दीन से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में नेहा और एक युवक राज वर्मा (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नेहा मांडर कंदरी मोड़ की रहनेवाली है और युवक राज वर्मा नामकुम के पंशोल फैक्ट्री रोड का निवासी है. वर्तमान में नेहा, राज वर्मा के साथ ही रहती थी.
Jan 22 2024, 20:06