*जैन समाज में रहा उत्साह, हुआ मिष्ठान वितरण*

ललितपुर। रामजन्मभूमि अयोध्या मेंं मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नवनिर्मित विशाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर जैन समाज में अपूर्व उत्साह रहा। नगर के जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के उपरान्त मध्यान्ह में मिष्ठान वितरण कर इसे भारतीय संस्कृति के लिए गौरव के क्षण बताए। दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियो ने मध्यान्ह में नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर, सावरकर चौक अटामंदिर जैन,मउठाना नया मंदिर, सरदारपुरा बडा मंदिर,आदिनाथ मंदिर नईवस्ती, पाश्र्वनाथ मंदिर नईवस्ती, डोडाघाट, वाहुवलिनगर, शान्तिनाथ मंदिर नईवस्ती, इलाईट मंदिर,आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, पाश्र्वनाथ रेजीडेंसी मंदिर , एम्ब्रोसिया कालौनी, ज्ञानोदय नगर जैन मंदिर से मिष्ठान वितरण किया।

सायंकाल सभी ने मंदिरों में विद्युत रोशनी दीपोत्सव कर घरों में दीप प्रज्जवलित किए। इस मौके पर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल, अनिल जैन, धर्मेन्द्र गोस्वामी, डा.राजकुमार जैन, जितेन्द्र वैद्य, अरविन्द सिंघई, अजय जैन साइकिल, अक्षय अलया, छोटे पहलवान ने पहुंचकर रामभक्तों को प्रसाद वितरित कराया। इस दौरान अक्षय टडैया, आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, प्रतीक जैन, राकेश जैन, अमित जैन, पंकज मोदी, अशोक, आनंद जैन, अजित जैन, जिनेन्द्र जैन, मनीष जैन, जितेन्द्र जैन, सुवोध जैन, सुनील, प्रमोद जैन, वीरचंद जैन, विकास, अभय जैन, राकेश जैन, विमल जैन, डी.के.जैन, पवन जैन, आनंद जैन, संजय चौधरी, जितेन्द्र जैन, सतीश, राजेन्द्र जैन, प्रदीप चौधरी, अनूप जैन का योगदान रहा।

*मेधावी छात्र-छात्राओं की हुयी छात्रवृत्ति वितरित*

ललितपर। स्थानीय बालिका इंटर कॉलेज में एक समारोह के दौरान क्यूब रूट ने अल्प आय एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवती वितरित कर उन्हें आगे और पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्रीराम यादव (एसडीएम), सीओ तालबेहट, एसएचओ तालबेहट, डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह, अनुज मैत्रेय सीएसआर हेड, क्यूब रूट फाउंडेशन, स्नेही अग्रवाल, एनएचएआई पीडी सुनील कुमार जैन कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोजेक्ट हैड झांसी-ललितपुर अनिल कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रवृत्ति वितरित समारोह का शुभारंभ नन्नी नन्नी बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ।

तत्तप्छात बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, नाटक, सड़क सुरक्षा गीत, नाटक आदि प्रतुस्त कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति वितरित समाहरो के अवसर मुख्य अतिथि एनएचएआई पी.डी सुनील कुमार जैन ने कहा कि जो मेघावी एवम अल्प आय वर्ग के  छात्र-छात्राओं को छात्रवती वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का जो निर्णय लिया है।

वह बहुत ही सराहनीय इससे ऐसे प्रतिभावान बच्चों को आगे पढऩे के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जो कहीं ना कहीं अल्प आय या किसी अन्य कारण से प्रतिभा होने के बावजूद पड़ नहीं पाते। अध्यक्षता कर रहे प्रोजेक्ट हेड झांसी ललितपुर बीघाखेत अनिल कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

मौके पर प्रतिक पटेल, कृष्णा तिवारी, राघव, सचिता नामदेव, प्राजंलि जैन, निश्चय तिवारी, सोम, अरविंद, किरण अहिरवार प्रिंसी श्रीवास,मुस्कान, प्रिंस, काकुल राजा, महेंद्र कुशवाह, अर्जुन अहिरवार, पूनम, ईशा राजपूत, सिमरन यादव, शिवा यादव, सौरभ, मोहित राजपूत, प्रिंस राजपूत, ऋषभ प्रजापति, गजेंद्र, नैंसी, मुस्कान, राज, मनीष शुक्ला को छात्रवृत्ति वितरित की गयी।

*न्याय पंचायत स्तर पर होगा समितियां का गठन : राजदत्त पांडे*

ललितपर। जिला मुख्यालय प्रवास के दौरान सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी पैक्स संयोजक का ललितपुर जिला संगठन ने माला पहनाकर कर स्वागत किया। आने वाली फरवरी माह की नो और दस तारीख को कर्नाटक के हबलू में होने वाले राष्ट्रीय पैक्स अधिवेशन को लेकर संगोष्ठी का सहकार भारती जिला महिला प्रमुख नीलाम सोनी के आवास पर हुआ। होने वाले आयोजन अधिवेशन को लेकर ललितपुर से अधिवेशन में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु कहा गया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजदत्त पांडे अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयोजक पैक्स प्रकोष्ठ सहकार भारती रहे। विशिष्ट अतिथि अंचल अरजरिया विभाग संयोजक सहकार भारती झांसी रहे। मुख्य वक्ता ने बताया की पैक्स को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए सहकार भारती द्वारा हर न्याय पंचायत पर समितियां बनाई जाएगी, जो लोगों को पैक्सों के प्रति जागरूक करेंगी।

जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो वा सभी व्यक्तियों को मजबूत करने के लिए सरकार भारती अपनी विशेष भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही साथ अगले माह पैक्स प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन 9, 10 फरवरी को हुबली कर्नाटक में होगा जिसकी तैयारी पर भी चर्चा की।

विशिष्ट अतिथि ने संगठन को मजबूत करने व सक्रिय सदस्यों की संख्या और अधिक बढऩे पर जोर दिया। वहीं अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष धर्मसिंह कुशवाहा ने संगठन मजबूत करने हेतु सभी ब्लाकों पर जल्द ही ब्लॉक प्रभारी बनाने की बात कही।

संचालन जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया ने किया। बैठक में बृजेश गुप्ता, रामेश्वरी सोनी, सुरेंद्र पस्तोर, नीलम सोनी, अविनाश वि_ल देशमुख, संजय जैन, दीप्ति राजा बुंदेला, राजकुमारी बुंदेला, सीमा कुशवाहा, रुचि गुप्ता, कुमकुम यादव, सुनीता, शंकरलाल, राहुल जैन, मथुरा प्रसाद सोनी, सुनील शर्मा, कपिल कुशवाहा, अभिषेक सिंह, आलोक जैन, सुनील परिहार, संतोष रजक आदि उपस्थित रहे।

*उद्योग व्यापार मण्डल ने कारसेवकों को किया सम्मानित*

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम भक्तों कार सेवकों का सम्मान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्रजी के चित्र के सामने दीप प्रज्वल कर एवं प्रसाद मिष्ठान वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल रहे। विशिष्ट अतिथि जिला कार्यवाहक आशीष चौबे, रमेश सोनी, उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, सभापति रमेश लोधी, रामेश्वर, संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश नारायण डयोडिय़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश सराफ रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने व संचालन जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी ने किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी को प्रभु राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बना रहे। नवीन भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ 84 सेकंड में की जाएगी, जो की दोपहर 11 से 1 के बीच में होगी। वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरवांस, शैलेंद्र सिंघई, अभिषेक ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार की बाद भगवान श्रीरामचंद्र के नवनिर्माण मंदिरजी विराजमान हो रहे जो प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए कार सेवकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की यातनाएं सहिन करके जेल में रहकर रामलला मंदिर निर्माण की लिए संघर्ष करते रहे, जिसका परिणाम आज मंदिर स्वरूप मंदिर बन गया है और उच्च न्यायालय का फैसला राम भक्तों के पक्ष में पूर्व में जो आया यह कार्य सेवकों के संघर्ष का परिणाम है। जिला उद्योग व्यापार मंडल सभी कार्य सेवकों को नमन करता है।

मंत्री सुबोध गोस्वामी, दीपक सिंघंई, समित समैया ने कहा कि युगों-युगों तक भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज रहा है। बरसों के संघर्ष के बाद पूरा देश प्रभु श्रीरामचंद्र नवीन जिनालय में विराजेंगे यह महान गौरव के पल की युगों युगों तक जीवित रहेंग भगवान राम भारत देश की आम जानकी आस्था के प्रतीक है।

मनीष सडैया, राहुल गुप्ता, अजय सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र दिवाकर, विशाल, सुनील सैनी ने राम भक्तों कार सेवकों का सम्मान स्मृति चिन्ह फूलमाला पहनकर शाल भेंट करके तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। जिसमें मुख्य रूप से राम भक्त कार सेवक कैलाश नारायण डयोडिया, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुधांशु शेखर हुण्डैत, रामगोपाल नामदेव, अरविंद सिंघई, नीरज, अवध बिहारी उपाध्याय, छोटे पहलवान, छक्कीलाल साहू, अजय साइकिल, रमेश लोधी, राजकुमार समैया का सभी ने सम्मान किया।

मुख्य अतिथियों का सम्मान गल्ला मंडी अध्यक्ष जयकुमार महोली, जितेंद्र, संतोष जैन, डा.संजीव कड़की, जिला संघ संचालक रमेश सोनी, अविनाश देशमुखजी, इंजी.हाकिम सिंह, कैप्टन राजकुमार, पंकज मोदी, नवल सोनी, मगनलाल सोनी, अविनाश जैन, रजनीश, वृंदावन लाल, सीताराम, सलिल, बबलू साहू, रितेश राठौर, अनुज जैन, मनीष जैन, पीके बरया आदि लोगों ने स्मृति चिन्ह तिलक माला पहनकर, शाल भेंट करके सम्मान किया।

इस दौरान बॉबी सरदार, विपिन, सौरभ जैन, विवेक, आशीष, अरुण जैन, पिंटू सराफ, मुरारी सोनी, मंगू पहलवान, प्रभात, अनुज जैन, गोविंद संज्ञा, अवधेश नायक, अरविंद गुप्ता, अज्जू जैन, कृष्णकांत साहू, विजय साहू, मनोज, केशव साहू, योगेंद्र यादव, वीरेंद्र भैया, विकास नायक, समैया, दयाशंकर पाठक मौजूद रहे।

*शहर के प्रमुख मंदिरों तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था रहेगी दुरुस्त : आलोक तिवारी*

ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यालय स्थित मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान बहुतायत में किया जाना प्रस्तावित है।

इसको लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस ने सघंन चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाने और सड़क किनारे पैदल फुटपाथ पर गाडिय़ां न रखने की बात कही।

यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोतसव को लेकर नगर के प्रमुख मंदिरों पर जाम न लगने पाये इसके लिए तमाम व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। शहर में यातायात व्यवस्था सुद्रढ़ रह सके, इसके लिए भी यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे शहर का रूट चार्ट बनाते हुये यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जायेगा। साथ ही जाम न लगने पाये इसके लिए भी भरसक प्रयास किया जायेगा।

बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी द्वारा अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर उद्घाटन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये यातायात पुलिस टीम के साथ जनपद की कानून व्यवस्था के साथ-साथ शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, स्थानों पर बैरियर लगाकर जुलूसों व अन्य कार्यक्रमों को सफल सम्पन्न कराया गया।

वाहनों का सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिससे वाहनों पर सवार किसी प्रकार के अराजक तत्व द्वारा अराजकता न फैलाई जा सके तथा प्राण प्रतिष्ठा तथा मन्दिर उद्घाटन कार्यक्रम को सकुशल कराया जा सके।

*युवा समाजसेवी पं. प्रमोद बबेले भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत*

ललितपुर- राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड.आर.यू.सी.सी.उत्तर मध्य रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डा.प्रदीप कुमार तिवारी ने ललितपुर, उप्र के युवा समाजसेवी पं. प्रमोद बबेले की रेल सेवा के क्षेत्र में रुचि को देखते समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है।

क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने बबेले को बधाई देते हुए रेल यात्रियों के समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। मनोनयन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रमोद बबेले ने कहा कि वह क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।

*डीजल उड़ेल आत्मदाह का प्रयास, पड़ोसी के साथ विवाद को लेकर उठाया आत्मघाती कदम*

ललितपुर- पड़ौसी से चबूतरे के विवाद को लेकर न्यायालय में विचाराधीन मामले में कार्यवाही न होने से क्षुब्ध युवक ने शहर की हृदय स्थली घण्टाघर मैदान पर खुद के ऊपर डीजल उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आत्मदाह जैसे आत्मघाती कदम उठाने को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों में तमाम प्रकार की चर्चायें व्याप्त हैं तो वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय व सदर चौकी क्षेत्र के ठीक सामने घटे इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आहत युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने जिला अस्पताल पहुंच कर आत्मघाती कदम उठाने वाले युवक से पूछताछ शुरू कर दी।

गौरतलब है कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला चौबयाना निवासी 40 वर्षीय विनोद नामदेव पुत्र बच्चूलाल का पड़ौस में रहने वाले लोगों से चबूतरे के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर पीडि़त ने बताया कि काफी क्षुब्ध है। इसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इधर मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि विनोद नामदेव का उसके पड़ौसी के साथ चबूतरे के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में दोनों पक्षों के मध्य समझौता भी कराया गया, जिसके अनुसार दूसरा पक्ष अपनी दीवाल बना सकता है, लेकिन चबूतरा यथा स्थिति रहेगा। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। एएसपी ने बताया कि विनोद द्वारा न तो थाने जाकर कोई तहरीर दी गयी है और न ही कोई मामला दर्ज कराया गया था।

*ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप किये गये चस्पा, सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों पर की गयी चालानी कार्यवाही*

ललितपुर- सड़क परिवहन एवं रजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं उ.प्र. शासन द्वारा के निर्देशानुसार मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों/स्थानों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुये विशेष रूप से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत दो-पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने से घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शरद ऋतु में पडऩे वाले कोहरे के कारण सड़कों पर घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम हेतु भारी वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किये गये।

इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व निम्नानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये 05 वाहनों को सीज किया गया। मौके पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 02, जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करने पर 07, चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग न करने पर 08, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 22, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गये।

*तुवन मन्दिर प्रांगण व मैदान में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान*

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्र व्यापी धार्मिक स्थलों और तीर्थ क्षेत्रों पर चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में रहने बाले समस्त जनप्रतिनिधियों, जिला व क्षेत्र व नगर पदाधिकारियों श्रीतुवन मन्दिर प्रांगण एवं तुवन मैदान क्रीड़ा स्थल पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने तुवन मंदिर प्रांगण में सफाई लगा कर कूड़ा यथा स्थान इक_ा कर फिकवाने का काम किया। इसके अलावा तुवन मैदान क्रीड़ा स्थल में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से झाडू लगा कर सफाई करने का काम किया। इस अवसर पर कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि बाईस जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर में होने बाले भगवान श्री रामलला के पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी का उच्च नेतृत्व राष्ट्रव्यापी तीर्थ एवं पवित्र स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की दो हजार चौदह में मोदी की सरकार बनते ही पहला काम स्वच्छता मिशन का ही किया था। उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि बाईस तारीख को हम अपने घर और आस पास के साथ साथ पास के धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता कार्यक्रम करें और रात में दीप भी जलायें।

इस मौके पर पुन: नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर मनीष अग्रवाल का भी माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, पिछड़ा मोर्चा प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर प्रभारी दीपक वैद्य, संदीप सिंह बुन्देला, ध्रुव सिंह सिसोदिया, मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा, लक्ष्मी रावत, राजकुमारी बुन्देला, रुचि गुप्ता,रामेश्वरी सोनी,जगभान सिंह लोधी एड,अभिमन्यु लोधी, राहुल राजपूत, अरविंद सिंघई, नीलम सोनी, डा बालकिसन लोधी, हरेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, बन्टू सनातनी, वैभव गुप्ता,पृथ्वी सिंह, रामजी सिरौठिया, रुपेश साहू, अरस्तु उपाध्याय, नितिन ग्वाला, अनुराग शैलू, रवि साहू,दीपक सिंघई,आमिर खान,दीपक पाराशर, सचिन साहू आदि उपस्थित रहे।

*देवगढ़ मेनेजिंग दिगंबर जैन कमेटी ने गुना-अशोकनगर सांसद को सौंपा ज्ञापन*

ललितपुर। मध्य प्रदेश की गुना-अशोकनगर के संसदीय क्षेत्र से सांसद केपी सिंह यादव श्रीरणछोरजी में चल रहे वार्षिक मेले में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अनुष्ठानों एवं भगवान श्रीरणछोर जी के दिव्य दर्शनों का आनंद लिया।

वहीं देवगढ़ मेनिजिंग दिगंबर जैन कमेटी के महामंत्री संजीव जैन सीए ने उनसे ग्राम ढिमरोली मध्यप्रदेश से देवगढ़ उत्तर प्रदेश आने जाने हेतु एक पुल के निर्माण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सांसद को बताया कि अगर यह पुल बनता है तो इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश से आने बाले दार्शनिकों एवं यात्रियों के लिये बहुत सुविधा होगी एवं समय भी बचेगा।

कमेटी द्वारा दिये ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुये सांसद ने कहा कि इस विषय पर में आपके झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा से चर्चा करूंगा और केंद्र एवं प्रदेश स्तर से इस आबश्यक प्रस्ताव को पूर्ण कराने के लिये प्रयास करूंगा,ज्ञापन देते समय देवगढ़ मैनिजिंग जैन कमेटी के महामंत्री संजीव जैन सीए, मंत्री जगदीश जैन, मोदी पंकज जैन, मोदी संजय जैन, गौरव जैन टोनू उपस्थित रहे।