*श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देख भावुक हो गए नगरवासी, जगह-जगह आयोजित रहा पूजन कार्यक्रम*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। में अयोध्या के प्रभु श्रीराम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को कालीन नगरी में हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तरह से रामरंग में रंगा है।
जिले के 16 मंदिरों में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ व बाबा बर्फानी ग्रुप की ओर से 36 घंटे का श्रीरामचरितमानस मानस पाठ का आयोजन किया गया।
नगर सहित गांव- गांव में जगह-जगह से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल युवा डीजे में बजते भक्ति गीतों पर झूमते और नाचते रहे। शोभायात्रा को लेकर भदोही नगर में सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। नगर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती रही।
भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही बाबा पांडवानाथ मंदिर, बाबा बड़े शिव धाम मंदिर, बाबा तिलेश्वरनाथ मंदिर,बाबा हरिहरनाथ मंदिर,राम जानकी मंदिर, सीतामढ़ी मां जानकी मंदिर समेत जिले के महाराजगंज दुर्गागंज सुरियावां, अभोली जंगीगंज क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से भजन-कीर्तन प्रारंभ कर दिया था।
हरिहरनाथ मंदिर में राम प्राण प्रतिष्ठा को लाइव प्रसारण देखते हुए भावुक हो गए। कहा कि यह बहुत ही अद्भुत क्षण है की 500 साल बाद ऐसा मौका देखने मिला। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन,व डीएम गौरांग राठी ने हर मंदिर का निरीक्षण किया।
राम भत्तों ने बताया कि भगवान श्रीरामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं। ऐसे में हम लोगों को अपार खुशी है। हम लोग उसके उपलक्ष्य में प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया है।
Jan 22 2024, 16:50