*राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आभा फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण किया गया*

मीरजापुर।अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आभा फाउंडेशन द्वारा मिर्जापुर नगरीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की रसोइयों के लिए कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला रहे। इस मौके पर सैकड़ो रसोइयों को कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में खाना बनाने वाली समस्त रसोइयों को कंबल वितरित करने का पुनीत कार्य करके आभा फाउंडेशन ने सेवा की मिसाल पेश की है। कहा की आभा फाउंडेशन लगातार ऐसे सामाजिक कार्य कर रहा है जिससे कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी कर्णावती जूनियर हाई स्कूल की प्रिंसिपल राज्य पुरस्कार से सम्मानित मधुरिमा तिवारी ने किया और कहा कि आभा फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आभा फाउंडेशन के सचिव अमित श्रीनेत ने किया किया। उन्होंने कहा कि आभा फाउंडेशन का कार्य सामाजिक जागरूकता लाना और जरूरतमंदों की मदद करना है। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह, पवन मालवीय, ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पडरी के प्राचार्य श्री जह्नवी तिवारी, सुरेश गुप्ता, नयन जायसवाल, अजय पांडे, प्रवीण द्विवेदी, अंशुमाली मिश्रा, पुलकित सिंह गहरवार, हरिहर सिंह, मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल, चेतन मिश्रा आदि लोग रहे।

*प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचने लगे देशभर के मेहमान, मुरारी बाबू, साइना नेहवाल भी पहुंची*

लखनऊ । अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आ गई है। इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने के लिए देश भर से मेहमान आ रहे हैं। इसके लिए राजनीति, खेल, विज्ञान और आध्यात्म सहित हर विधा से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिनका आना रविवार से शुरू हो गया और आज तक जारी है।

रामकथा सुनाने वाले मुरारी बापू और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। भाजपा के सहयोगी दल के नेता ओमप्रकाश राजभर भी आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

*छुट्टा घूम रहे निराश्रित गोवंश को ग्रामीणों ने बनाया बन्धक*

ड्रमंडगज, मीरजापुर। विकाश खण्ड हलिया के नौगवां ग्राम सभा के नेवादा मौजा में कडाके की ठंड के बीच खुले आसमान में करीब 50 की संख्या में निराश्रित गोवंश बीना चारा पानी के बंधक पड़े हुए हैं। छुट्टा जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए नेवादा मौजा के ग्रामीणों ने 50 से अधिक निराश्रित गोवंश को डालमिया कम्पनी द्वारा बनाए गये बाउंड्री में बंधक बना लिया है।

वही ग्रामीणों का कहना है की कई दर्जनो की संख्या में घूम रहे गोवंश हम लोगों के गाढी कमाई द्वारा उगाई गई फसल को सफाचट्ट कर दे रहे है। कडाके की ठंड में रातभर जागकर फसल बचाने का प्रयास किया जाता है फिर भी फसल पशुओं से बच नहीं पा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया की कई बार जिम्मेदार अधिकारीजन से शिकायत किया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।

इस सम्बन्ध में विकास खण्ड हलिया के खंड विकास अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया की मामला हमारे जानकारी में नही है अगर बंधक बनाया गया है तो जांच कर निराश्रित गोवंश को छुडाकर मुक्त कराया जायेगा।

*पशुपालन आज के समय में आजीविका का एक बड़ा साधन बना : केंद्रीय राज्यमंत्री*

मीरजापुर। पटेहरा विकासखंड के न्याय पंचायत पड़रिया कला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर मेला शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य उद्योग मंत्रालय एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि आज के समय में लोगों के लिए पशुपालन आजीविका का एक बड़ा साधन बन रहा है।

सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है जिनका लाभ उठाकर पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पशुपालन को बेहतर आजीविका का साधन भी बना सकते हैं।

बृहद पशु आहार योग्य शिविर मेला का शुभारंभ करने के पश्चात उन्होंने पशुपालकों से अपने पशुओं का पंजीकरण कराने की सलाह देते हुए कहा कि इससे कई प्रकार के लाभ वह हासिल कर सकते हैं। कहा पशु से उत्पादन तभी बेहतर मिलेगा जब हम उनकी बेहतर देखभाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि पशुओं की बेहतर चिकित्सा सेवा व्यवस्था के लिए जिले में 27 पशु चिकित्सालय, 27 पशु सेवा केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा एक चलता फिरता अस्पताल यानी मोबाइल वैन भी पशुओं, पशु पलकों की सेवा के लिए तत्पर है।

टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने पर आपके पास यह गाड़ी तुरंत पहुंचेगी और पशुओं को बेहतर मदद भी मिलेगी। राज्य मंत्री ने कृषि के साथ-साथ बकरी पालन, भेड़ पालन, मुर्गी पालन पर बल देते हुए कहा कि यह सरकार की प्राथमिकताओं में है। कृषि पर ही आधारित न रहे पशुपालन को आजीविका बढ़ाने का मजबूत आधार बनाया जा सकता है।

पुराने को त्याग कर नए तरीके से प्रयोग और तकनीकी को अपनाकर पशुपालन के जरिए आर्थिक स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है। इसके लिए सरकार भी पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कई योजनाओं के जरिए लाभान्वित कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने पशुपालकों को पशुओं के पंजीकरण की सलाह देते हुए कहा कि 10 हजार से ज्यादा पशुपालकों ने पंजीकरण कराया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए जिले में बनाए गए 40 निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की चर्चा करते हुए बताया गोवंश आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंशों के रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था के प्रबंध है।

यदि कहीं भी निराश्रित गोवंश खेतों या सड़कों इत्यादि पर दिखाई देते हैं तो उन्हें निराश्रित गोवंश स्थलों पर पहुंचा जा सकता है ताकि उनके रहने खाने का समुचित प्रबंध हो सके। बताया कि जिले में मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशु पालक प्रोत्साहन योजना के तहत 107 का लक्ष्य मिला है, जिसमें 89 पशुपालकों चयन किया गया है।

दुधारू पशु है लेकिन बांझपन है इसके लिए भी सरकार गंभीर है, ताकि दुधारू पशुओं के बचपन को दूर कर पशुपालकों को बेहतर लाभ दिया जा सके पशुओं के समय-समय पर टीकाकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य देखभाल के लिए भी पशु चिकित्सालय एवं के माध्यम से त्वरित चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जा रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने पशुओं के देखभाल के साथ-साथ ठंड के दिनों में उन्हें ताजा पानी देने और संतुलित आहार देने, हमें समय पर पशुओं के टीकाकरण पर जोर दिया। मौके पर छानबे विधायक रिंकी कोल, मुख्य विकास अधिकारी पंकज कुमार एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर पीएन सिंह, कृषि वैज्ञानिक विशेषज्ञ, पशु-चिकित्सक अधिकारी सहित पशुपालक, गणमान्यजन भाजपा, अपना दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*अयोध्या के साथ मां विंध्यवासिनी धाम में होगा वृहद महा गंगा आरती का आयोजन*

मीरजापुर। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. पूरे देश में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल है। अयोध्या के साथ माॅ विंध्यवासिनी धाम में 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।

विन्ध्याचल के माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट की गंगा आरती में बदलाव करते हुए महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। विन्ध्य विकास परिषद के अंतर्गत होने वाली संगीतमय गंगा आरती 22 जनवरी को अपने निर्धारित समय से ही संपन्न कराई जाएगी।

लेकिन प्राण प्रतिष्ठा अवसर को ध्यान में रखते हुए इसे महाआरती का रूप दिया जाएगा। इसमें अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का भी अनुमान है। इसके लिए जहां जोरशोर से तैयारी चल रही है वहीं पांच अर्चक महाआरती को संपन्न कराएंगे।

गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने मुख्य स्थल पर विराजेंगे। यह अवसर संपूर्ण सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक है और माॅ विंध्यवासिनी धाम की प्रसिद्ध संगीतमय गंगा आरती के लिए भी। इसी को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को शाम में संपन्न होने वाली गंगा आरती को महाआरती के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें भगवान राम के पूजन के बाद ही माॅ गंगा का वैदिक मंत्रों से पुजन करके महा गंगा आरती प्रारम्भ किया जाएगा।

इस निमित्त भारी संख्या में श्रद्धालु गण विंध्याचल गंगा घाट पहुंचेंगे। 22 जनवरी को आयोजित होने वाली महाआरती के अलावा यह भी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर दीपोत्सव का आयोजन होगा साथ ही आने वाले श्रद्धालु में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। विशेष तौर पर इस दिन आयोजित होने वाली महाआरती में भगवान श्री राम के लिए 2 मिनट का भजन भी गाया जाएगा।

निश्चित तौर पर इन दिनों भारी संख्या में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है और प्राण प्रतिष्ठा अवसर को ध्यान में रखते हुए भव्य रूप में मां गंगा की महाआरती आयोजित की जाने की तैयारी चल रही है।

*श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया रक्तदान*

मीरजापुर। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मंगल उपलक्ष्य अवसर पर विंन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संकट मोचन मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सबसे पहले विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, प्रान्त उपाध्यक्ष विद्या भूषण सिंह एवं धीरज जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने संकट मोचन हनुमान जी का आरती किया।

उसके बाद उपस्थित संस्था के सभी सदस्यों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। कहा कि आज जो भी रक्तदान कर रहे है वो प्रभू श्रीराम के नाम आयोध्या मंदिर को समर्पित है। हम सबके लिए गर्व की बात है राम लला 500 वर्षों पश्चात तंबू से अब अपने वृहद महल में विराजमान होने जा रहे है।

शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान करने वाले स्वरूप गुप्ता ने रक्तदान करके अपने अनुभव को बताया कि आज का मेरा रक्तदान पिछले रक्क्तदान से ऐतिहासिक है। हम सौभाग्य समझते है कि हमने अपना रक्तदान राम दूत हनुमान के मन्दिर में किया।

रक्तदान करने वाले सभी को प्रशस्ति पत्र, रामनाम पट्टी एवं गिफ्ट देकर समान्नित किया गया। रक्तदान करने वाले स्वरूप गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, विकल वर्मा, ब्रिजेश कुमार, स्वतंत्र सिंह, अभिषेक कुमार, महेश कुमार, शिव कुमार शुक्ल, बृजेश कुमार, विवेक त्रिपाठी रहे।

*जल जीवन मिशन के एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, बताई गई जल की उपयोगिता*

मीरजापुर। विकास खण्ड पहाड़ी में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत एलईडी वैन के माध्यम से विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत सुखनई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया।

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार खण्ड विकास अधिकारी सरद चौधरी सहायक विकास अधिकारी (चार्ज) अक्ष्यवार यादव, ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पाण्डेय, एडीओ कॉपरेटिव विनय कुमार पाण्डेय तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया।

इस दौरान एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक, प्रवेश यादव ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जल की उपयोगिता सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है चाहे वह मानव हो या पशु पक्षी ऐसे में जल संरक्षण भी परम आवश्यक है।

ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पाण्डेय ने भी अपने संबोधन में जल की उपयोगिता बताते हैं जल जीवन मिशन के कार्य की सराहना करते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया है। इस अवसर पर संस्था एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक प्रवेश यादव, नवीन श्रीवास्तव, शिव शंकर प्रसाद, शैलेन्द्र यादव, प्रदुमन, अस्वनी, चन्दन, दिनेश, सत्यम, शिवम तथा अन्य कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहें।

*आनंद अमित की पुस्तक "सुनकर मेरे गीत चले जाना" का हुआ विमोचन*

मिर्ज़ापुर। साहित्य चेतना समाज मिर्ज़ापुर इकाई के चेतना प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। आनंद अमित की पुस्तक "सुनकर मेरे गीत चले जाना" का विमोचन मुख्य अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र एवं मंचासीन अतिथियों ने विंध्यवासिनी महाविद्यालय मिर्ज़ापुर के सभागार में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरज त्रिपाठी ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उषा कनक पाठक, अमृतेश कुमार (एजीएम- बी एस एन एल) तथा मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा एवं वरिष्ठ कवि व संचालक लल्लू तिवारी, राजपति ओझा और डॉ रमाशंकर शुक्ल मंचासीन रहे।

माँ सरस्वती के चरणों में दीपक प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि ने समारोह का प्रारंभ किया। सरस्वती वंदना नंदिनी श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। 'सुनकर मेरे गीत चले जाना' के विमोचन करने के उपरांत मुख्य अतिथि पं रत्नाकर मिश्र ने कहा कि साहित्यकारों ने हमेशा अपनी लेखनी के द्वारा हमारे देश को नयी दिशा दी है।

आनंद अमित की रचनाएँ हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि साहित्य ने हमेशा हमारे चिंतन को सँवारा है और अच्छे और गलत का फर्क बताया है इसलिए कवियों को विद्वानों की श्रेणी में रखा गया है। डॉ रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि साहित्य का अर्थ ही सबका हित है। उसका कोई क्षेत्र हो वह चिंतन के साथ नयी चेतना पैदा करता है।

भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि रचनाकार का कोई पक्ष नहीं होता, वह सच बोलता है। डॉ उषा कनक पाठक ने आनंद अमित की विमोचित पुस्तक की सराहना की। लल्लू तिवारी ने आनंद अमित के गीत संग्रह से उदाहरण देकर उनके लेखन की विस्तार से चर्चा की। अमृतेश कुमार और राजपति ओझा ने गीत संग्रह के लिए आनंद अमित को बधाई दी।

कार्यक्रम में अधिदर्शक चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह यादव, केदार नाथ सविता, धर्मदास, और अरविंद अवस्थी को उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी श्री की ओर से कलम श्री सम्मान 2024 से नवाजा गया। सुमन ने आनंद अमित की रचना अपना वजूद खोकर लाती है रंग हिना... और सृष्टि राज ने ' हमारी अयोध्या है गुलजार सीते का मधुर स्वर में पाठ किया।

इस अवसर पर सुनील चौधरी, मेवालाल प्रजापति, रमेश प्रजापति, श्यामबाबू, मिलन कुमार प्रजापति, रामानंद द्विवेदी, दीना, रवी प्रजापति श्यामबाबू, डॉ सुधा सिंह, पूजा यादव, संतोषी निषाद, डोली अग्रहरि, आनंद केशरी, ओम शिव, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में आनंद अमित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में रामभक्तों को बांटा गया कंबल*

मीरजापुर। जनपद के बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर के पदाधिकारियों के द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी के उपलक्ष्य में 550 रामभक्तों को बांटा गया कंबल। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने कहा जब से इस संगठन की नींव संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बंशीधर अग्रवाल के द्वारा रखी गई तभी से जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते आया हैं।

मसलन सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर, कंबल वितरण इत्यादि और आज यह सौभाग्य की बात हैं की 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा होकर मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान श्रीराम जी जब 14 वर्षों के लिए बनवास पर गये तो इस कालखंड में भगवान श्री राम जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा की गई। आज के कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न कोने से आए जरूरतमंदों को इस प्रचंड ठंड में कंबल वितरण कर हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहें।

संगठन के महामंत्री विजय जायसवाल ने सभी रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लिए सभी पदाधिकारी विशेष रूप से संरक्षक कृपाशंकर बरनवाल, प्रदेश महामंत्री चंद्रांशु गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा सभा हर्षित खत्री, कोषाध्यक्ष श्याम कृष्ण गुप्ता, जिलाध्यक्ष युवा सभा अलंकार जायसवाल, जिलाध्यक्ष महिला सभा रंजना अग्रवाल, राजेश गुप्ता,अमित अग्रवाल, गोकुल अग्रवाल, जितेन्द्र जैन, सुमित अग्रवाल, इंदू गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डा सी बी जायसवाल एवं कार्यक्रम संयोजक ई. विवेक बरनवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के संयोजक ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि हम सभी देश वासियों के नस-नस में भगवान श्रीराम वास करते हैं और आज कितने रामभक्त कार्य सेवकों के बलिदान एवं त्याग के बाद यह शुभ अवसर आया हैं। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया की अपने सामर्थ्य के अनुसार हर समय एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एवं प्रभु श्रीराम जी के जीवन से सिख लेकर पशु ,पक्षी , आदिवासी वनवासी एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। साथ ही साथ 22 जनवरी 2024 को इस पल को अपने घर में दीपावली के रूप में दिया जलाकर एवं मंदिर में पूजन पाठ करके हर्षोल्लास के साथ मनाना हैं।

अंत में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री चंद्रांशु गोयल ने सेमफोर्ड स्कूल के सभी सदस्यों को विशेष रूप से गणेश बरनवाल, नीलीमा बरनवाल, धीरज केशरवानी, अनिल जायसवाल, मनीष, विरेन्द्र, विनोद को इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

*अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व चलाया गया स्वच्छता अभियान, कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री ने मन्दिरों में की सफाई*

मिर्जापुर- अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी के क्रम मे आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने विन्ध्याचल के शिवपुर में रामेश्वर मन्दिर में पहुंचकर भगवान शिव का दर्शन पूजन किया तथा शिव मन्दिर में सफाई अभियान किया गया। तत्पश्चात रामेश्वर मन्दिर के प्रांगण में चल रहे अखण्ड रामायण पाठ में कुछ देर तक बैठकर सुनने के पश्चात सफाई कार्मिको को मास्क, दस्ताना आदि का वितरण किया गया। बताया जाता है कि भगवान श्रीराम अपने वन गमन के दौरान गंगा किनारे इस रामेश्वर मन्दिर की स्थापना की गयी थी। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुन्दर केसरी, नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के द्वारा भी मा0 कैबिनेट मंत्री के साथ सफाई अभियान में अपना योगदान दिया गया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सफाई अभियान में हिस्सा लेने के लिये मां विध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल मन्दिर पहुंचे तो वहां पर पहले से ही कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद मौजूद रहे दोनो कैबिनेट मंत्रियों के द्वारा सबसे पहले मां विन्ध्यावसिनी देवी का दर्शन पूजन किया गया तत्पश्चात मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर परिसर पर सफाई, झाड़ू लगाने के पश्चात मन्दिर के सीढ़ियो पर समरसेबुल चलाकर पाइप के द्वारा सीढ़ियो की धुलाई की गयी तथा बकायदे वाइपर के द्वारा पोछा भी लगाया गया। अभियान के तहत विधायक नगर, जिलाधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा भी साफ सफाई की गयी। मंत्री जी द्वारा परिक्रमा पथ परिसर में आये हुये श्रद्धालुओ को प्रसाद भी वितरण किया गया।

सफाई अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ के नगर सुप्रसिद्ध व प्राचीन मन्दिर संकट मोचन पहुंचकर दर्शन पूजन किया गया तथा मन्दिर में झाड़ू लगाकर सफाई कर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत स्वच्छता के लिये शैक्षिक श्रमदान किया गया बाद में मन्दिर हो रहे भजन कीर्तन में हिस्सा लेकर भजन कीर्तन सुना गया। स्वच्छता अभियान के तहत मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने जानकारी देते हुये बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व पूरे देश में मन्दिरो व विभिन्न क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आज पूरी दुनिया राममय हैं एवं सनातन धर्म को मानने वाले पूरी दुनिया लोग भजन कीर्तन में डूबे है तथा सभी को अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन की होड़ लगी हैं। उन्होने कहा कि सबसे बड़ी है कि हर गांव में कम से कम दो-दो चार-चार मन्दिर अवश्य है सभी मन्दिरों में कमेटी गठन हो गया है वहां के लोग भजन कीर्तन के साथ-साथ भंडारा व साफ सफाई भी स्वेच्छा से कर रहें। उन्होने कहा कि अपने अभी तक के इतनी आयु सफर में इतना बड़ा जन आन्दोलन कभी नही देखा। निश्चित रूप से आज पुरी दुनिया में सनातन धर्म को मानने वाले खुश हैं।

अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि पर गगनचुम्बी राम मन्दिर बनकर तैयार है जहां पर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो वही दूसरी ओर गांव-गाव गली-गली सभी स्थानो पर भगवान राम के प्रति जो आस्था व विश्वास लोगो में जगी है वह अतुलनीय हैं। उन्होंने कहा कि दीपाली के अवसर पर दीपोत्सप पटाखा की दुकान लगती थी और होली में रंग गुब्बारे की दुकान लगती थी उसी तरह पूरे देश में आज दिये और पटाखो व पताका की दुकाने लगी है और मन्दिरो के साथ अपने घरो को पूरा दीपोत्सवमय बना रहे तथा जगह-जगह प्रसाद व भंडारे कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जहां एक तरफ अयोध्या में भगवान राम मन्दिर का विकास हो रहा है उसी तरह से विन्ध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी का कारीडोर भी इतना भव्य व सुन्दर बन रहा है मथुरा में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मार्ग दर्शन में डबल इंजन की सरकार ने जो विकास का कार्य किया है उससे देश की जनता खुश है और योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।