खत्म हुआ 500 सालों का इंतजार, गर्भगृह में विराजे राम, पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा

#ram_mandir_pran_pratishtha

आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं। अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में पीएम मोदी, आरएसएस भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पाटिल मौजूद रहे।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे आडवाणी, खराब मौसम बनी वजह

#lkadvaniwillnotgotoayodhyainramlallapran_pratishtha

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे।उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से आडवाणी इस समारोह में भाग नहीं लेंगे। 96 साल के लालकृष्ण आडवाणी की सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, रामलाल और आलोक कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी को उनके घर जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया था। तब आयोजकों ने कहा था कि आडवाणी को हर जरूरी मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, उत्तर प्रदेश में मौसम खराब है और कम तापमान को देखते हुए उनका अयोध्या दौरा कैंसिल कर दिया गया है।

चंपत राय ने किया था अनुरोध

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एल.के. आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से पहले महीने मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा था, दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया। चंपत राय ने कहा था कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं।. आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे।

राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में हैं आडवाणी

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर बहुचर्चित रथयात्रा निकाली थी। उनकी मौजूजगी में ही अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने विवादित ढांचा गिरा दिया था।

भगवान श्री राम के स्वागत में जुटा पूरा देश, ‘श्रीराम, जय राम, जय जय राम’ के जाप से गूंजयान राजधानी पटना

डेस्क : आज अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। इधर राजधानी पटना भी रामधुन में रम गया है। शहर के मंदिरों से लेकर घरों तक में श्रीराम के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में अखंड कीर्तन, अष्टयाम शुरू हो गया है। ‘श्रीराम, जय राम, जय जय राम’ के जाप से पूरा शहर गूंजने लगे हैं।

डाकबंगला चौराहा पर स्थापित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति देखने वालों का तांता बीते रविवार की देर शाम तक लगा रहा। मंत्रोच्चार एवं पूजा पाठ के साथ बांकीपुर विधायक नितिन नवीन व पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगजीवन बबलू की मौजूदगी में डाकबंगला चौराहा पर रविवार को 24 घंटा तक चलने वाले अष्टयाम की शुरुआत की। अभिनंदन समिति के बैनर तले सवा लाख दीपकों का वितरण कार्यक्रम देर शाम तक हुआ। शहर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भंडारा से लेकर भोग प्रसाद बांटने की तैयारियां की जा रही है। इस्कॉन मंदिर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, विजय नगर मानस मंदिर सहित शहर के तमाम मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विशेष आयोजन के साथ-साथ प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

एलईडी पर सीधा प्रसारण 

शहर के मठ-मंदिरों के साथ-साथ मोहल्लों के अपार्टमेंट भी बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोहों से जुड़ेंगे। इसके लिए अपार्टमेंटों के बेसमेंट और छतों पर बडे़ एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। अभय अमन सेवा संस्थान के जगत नंदन प्रसाद कहते हैं कि उनके मानसरोवर कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसी तरह राजीव नगर के घुड़दौड़ रोड के अशोक कुमार बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वनशक्ति मंदिर में दीप जलाया जाएगा और भंडारा का आयोजन होगा।

पंचरुपी हनुमान मंदिर में अखंड कीर्तन राजवंशीनगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अष्टजाम सह अखंड कीर्तन रविवार से शुरू हो गया। मनेर(पटना) से आए सुशील व्यास एवं सुपन राय के नेतृत्व में कीर्तन मंडली ने राम नाम कीर्तन शुरु किया। मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेन्द्र दुबे एवं उपमुख्य पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि अष्टजाम के पहले मंदिर में महावीर जी की विशेष पूजा अर्चना की गयी। सोमवार सुबह में अष्टजाम की पूर्णाहूति होगी। सोमवार शाम को मंदिर में 11 सौ दीया जलाया जाएगा। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, पुजारी बिरजू मिश्रा, राजेश झा, अजय झा, श्रीकांत झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। राजवंशीनगर शिवशक्ति हनुमान मंदिर में रविवार कीर्तन हुआ। मंदिर से जुड़े अशोक सिंह ने बताया कि गुंबद पूजन पर विशाल भंडारा का आयोजन होगा।

राम की बनाई रंगोली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार को पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के बैनर तले सांस्कृतिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से चित्र कला व रंगोली कार्यक्रम आयोजित की गयी। इसमें 22 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष बिनोद कुमार, महासचिव शशि कुमार, राजेश कुमार जाडिया, मनोज कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, आलोक कुमार, संजय सर्राफ सहित कई लोग मौजूद रहे।

पटना में ठंड का कहर जारी, नर्सरी से लेकर 8वीं तक सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और कोचिंग संस्थान बंद

डेस्क : पिछले कई दिनों से राजधानी पटना सहित पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। कड़कड़ाती ठंड ने पूरा जन-जीवन अस्तवयस्त कर डाला है। पछुआ के कारण लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में आज सोमवार को शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

इधर भीषण ठंड को देखते हुए पटना के जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह प्रतिबंध आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों पर भी लागू रहेगा।

डीएम ने कहा कि ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका है। इसीलिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया जाता है। नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से 3.30 बजे तक चलेंगी। 

डीएम ने एसएसपी, सभी एसडीएम, डीईओ, बीडीओ और थानाध्यक्षों को निगरानी का आदेश दिया है। इससे पहले कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने आठवीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।

आज राजधानी पटना की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : आज देश के लिए बड़ा दिन है। अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।

इसी कड़ी में राजधानी पटना में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसे देखते हुए पटना के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पटना के डागबंगला चौराहा व खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को कई जगहों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। सुबह 10 बजे से ही कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। जीपीओ से इस्कॉन मंदिर जाने वाले ई-रिक्शा व ऑटो को अदालतगंज ईस्ट से वेस्ट भेज दिए जाएंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद यातायात शुरू होगा।

खाजपुरा में दबाव बढ़ने पर डुमरा टीओपी से हवाई अड्डा डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम में कोई व्यवधान ना हो इसको लेकर यातायात परिवर्तन किया गया है। कोतवाली टी से जंक्शन जाने वाले वाहन जीपीओ गोलंबर व भोल्टास मोड़ से डाकबंगला जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग-बुद्धमार्ग होते हुए गांधी मैदान की ओर भेजे जाएंगे।

पटना जंक्शन से डाकबंगला जाने वाले वाहन पूरब गोरियाटोली एवं पश्चिम जीपीओ गोलम्बर की ओर वाहनों का परिचालन कराया जायेगा। भट्टाचार्या चौराहा से गोरियाटोली की ओर, जमाल रोड उत्तर से जमाल रोड, एसपी वर्मा रोड से डाकबंगला वाले वाहनों को जमाल रोड व स्वामीनन्दन तिराहा से जाने वाले वाहनों को एसपी वर्मा रोड भेजा जाएगा। जीपीओ गोलम्बर से कोतवाली और आर ब्लॉक से आयकर गोलम्बर की ओर व्यासायिक वाहन नहीं चलेंगे। यहां से हार्डिंग रोड या जीपीओ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

*अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर*

डेस्क : आज देश के लिए बड़ा दिन है। अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। इधर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। महत्वपूर्ण जगहों पर रविवार से ही चौकसी बढ़ा दी गई। वहीं जिला में बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक कंपनी भी प्रतिनियुक्त की गई है।

रैफ की तैनाती सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में की गई है। शहर के प्रमुख मंदिर और चौक-चौराहों पर 70 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। सात सौ पुलिसकर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। राजधानी में खाजपुरा शिव मंदिर और डाकबंगला से ये शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में होनेवाले समारोह को लेकर जिले में अलर्ट है। सभी थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, एसडीएम और जिले के वरीय अधिकारियों को डीएम और एसएसपी की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से जिले के प्रत्येक हिस्से से रिपोर्ट ली जा रही है। खासकर फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और पटना सदर अनुमंडल के कई संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर है। रैफ जवानों ने भी कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। 

पटना के महत्वपूर्ण मंदिर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, भिखमदास ठाकुरबाड़ी कदमकुआं, रामचौरा मंदिर मीठापुर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशीनगर बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर, खाजपुरा शिवमंदिर पर विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

डाकबंगला, एक्जीविशन रोड, स्टेशन, आर ब्लॉक चौराहा, आयकर गोलंबर, सगुना मोड, हड़ताली मोड़ आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश रौशन ने बताया कि थानाध्यक्ष क्षेत्र में गश्त करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में भी मजिस्ट्रेट रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें गंतव्य स्थान पर भेजा जा सके। सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया। प्रमुख अस्पतालों में जिला प्रशासन ने 10-10 बेड सुरक्षित रखने को कहा गया है।

*राम मंदिर अमावा की ओर से सोने की तीर-धनुष और महावीर मंदिर पटना की ओर दस करोड़ में बची 2 करोड़ राशि रामलला को भेंट की गई*

डेस्क : आज देश के लिए बड़ा दिन है। अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।

इधर महावीर मंदिर पटना जंक्शन की ओर से अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए घोषित दस करोड़ में से बची दो करोड़ राशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को सौंप दी। रविवार को महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने राशि सौंपी।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल अमावा राम मंदिर के भी सचिव है। उन्होंने अमावा राम मंदिर की तरफ से सोने के तीर-धनुष रामलला को भेंट की। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि किसी एक संस्था की ओर से अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग के तौर पर 10 करोड़ रुपये देनेवाला महावीर मंदिर देश का पहला संस्थान है। 

बताते चलें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष को अमावा राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के. परासरन की ओर से उनके पौत्र विष्णु परासरन और सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने स्वर्ण जड़ित तीर-धनुष भेंट की। 2.5 किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है। वहीं अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में 1 दिसंबर, 2019 को विवाह पंचमी के दिन से चल रही राम रसोई 22 जनवरी सोमवार से दोनों पहर चलेगी।

गौरतलब है कि रामलला के दर्शनार्थियों के लिए यह राम रसोई पटना के महावीर मंदिर द्वारा संचालित की जा रही है। रामलला के नये मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम को भी राम रसोई में भक्तों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि राम रसोई महावीर मंदिर की आय से यह संचालित हो रही है।

मुजफ्फरपुर ;- सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले - कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी की राम मंदिर का निर्माण हो


राममंदिर निर्माण को लेकर मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने साफ कह दिया की भाजपा पार्टी जब से बनी तब से राम मंदिर बनाने

का नारा था जो पीएम मोदी ने पूरा किया, वही कांग्रेस को आरे हांथ लेते हुए कहा की कांग्रेस के कपिल सिब्बल राम मंदिर निर्माण के खिलाफ रहे

और उसके वकील रहे, कांग्रेस पार्टी कभी चाही नहीं की राम मंदिर का निर्माण हो, लेकिन अब पूरा देश राम मय हो गया है. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुरियर से मंगाई गई शराब,270 लीटर शराब को पुलिस ने किया बरामद, एक युवक गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुरियर से मंगाई गई शराब.. ग्रीस के नाम पर कुरियर से बाल्टी में भेजी गई थी शराब..20 शील्ड बाल्टी में 270 लीटर बरामद..सकरा व कच्ची पक्की के दो लोगो के नाम पर बुक की थी खेप

बिहार में पूर्ण शराबबंदी बंदी है।शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया तरह तरह के हटकंडे अपना रहे है।मुजफ्फरपुर में कुरियर से शराब मंगवाई गई है नई दिल्ली से ग्रीस के नाम पर कुरियर से बीस बाल्टी में भरकर शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजी गई है।शील्ड बाल्टी में 1660 बोतल थी। 

मोतीझील स्थित पूजा मार्केट के पास कोरियर कंपनी के कार्यालय के स्थानीय मैनेजर को बाल्टी में शराब होने के शक हुआ ।तब उन्होंने इसकी सूचना उत्पाद थाना को दिया। इस बीच ग्रीस के नाम पर भेजे गए शराब को ले जाने के लिए तीन लोग पहुंचे। उन्हें बैठाया गया तो 2 धंधेबाज मामला समझकर चुपके से निकल गया।

 ऑटो चालक को लोगों ने पकड़ लिया। उत्पाद पुलिस ने जब जांच की तो पुलिस बीस बाल्टियों से शराब की बोतल बरामद हुई ।उत्पाद इंस्पेक्टर डेजी कुमारी ने बताया कि त्रिदेव कुरियर में एक बड़ा कार्गो खेप कुरियर से आया हुआ था। 

दिल्ली स्थित निजी कोरियर कंपनी से ग्रीस बताकर शराब बुक कराई गई थी इसमें रिसीवर के रूप में दिनेश शर्मा और संजय राय का नाम दिया गया था। सलीम नामक व्यक्ति ने माल बिक कराया था।इसे देखकर कुरियर संचालक संदेह हुआ।जिसके बाद कुरियर संचालक ने उत्पाद विभाग को जानकारी दी

।इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने जांच की। इस दौरान कुरियर लेने आये एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

आपको बता दे की धंधेबाज बीते 17 जनवरी को कुरियर से शराब मंगवाकर ले जा चुके हैं।

कड़ाके की ठंड में विनीता विजय मिलन समारोह में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, चिराग पासवान ने लोजपा (आर) की आजीवन सदस्यता

मुजफ्फरपुर : लोजपा (रामविलास) पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में चर्चित राजनेत्री विनीता विजय के मिलन समारोह में आज रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों का भारी जुटान देखने को मिला। हर चेहरा उत्साहित था। रामविलास और चिराग पासवान और विनीता विजय के जयकारे लग रहे थे। कड़ाके की ठंड के बीच महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों समेत हर वर्ग और तबके की भीड़ पहुंची। नए दौर में पहली बार मुज़फ़्फ़रपुर के मोतीपुर शहर में जुटी इतनी भारी भीड़ के मायने-मतलब निकालते रहे लोग।  

लोकसभा चुनाव की चर्चाओं एवं चाचा-भतीजे के बीच छिड़ी हाजीपुर एवं रामविलास के असली वारिस होने की जंग के बीच भारी जुटान यहां स्पष्ट संदेश दे रही थी कि चिराग पासवान और विनीता विजय की दीवानगी लोगों में काफी है। मैदान में भारी भीड़ के बीच गूंजती आवाज, धरती गूंजे आसमान रामविलास और अब चिराग पासवान,विनीता विजय जिंदाबाद मजबूती की संदेश दे रही थी। 

मंच पर ज्योही राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंच पर राजनेत्री विनीता विजय ने 100 किलो के गेंदा का माला पहनाकर स्वागत की वही विनीता विजय ने चिराग पासवान को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। चिराग पासवान ने मंच पर विनीता विजय को लोजपा रामविलास पार्टी की आजीवन सदस्यता दिलायी। 

विनीता विजय बोलीं

मंच से लोजपा रामविलास राजनेत्री विनीता विजय ने अपने संबोधन में इस कड़ाके की ठंड में आने वाले जनता को आभार जताया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बिहार का विकास नही हुआ। उन्होने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जितनी भी सरकारें आयी सबपर भरोसा कर जनता ने उनका समर्थन दिया पर दुर्भाग्य रहा इस बिहार का कि सभी राजनीतिक दल जो बिहार के सत्ता पर काबिज हुए यहां के लोगों को छला। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य , उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में बिहार पिछड़ा रहा। आज बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान जो युवा है सबकी पसंद बनते जा रहे है। चिराग पासवान की हाथों को वे मजबूत करने के लिए लोजपा रामविलास पार्टी में आयी है। 

विनीता विजय के संबोधन के दौरान भीड़ ने लगाए जिंदाबाद के नारे 

मोतीपुर में आयोजित विनीता विजय मिलन समारोह में भारी जुटान ने चिराग के नेतृत्व पर मुहर लगा दी। रामविलास पासवान के निधन के बाद यह पहली बड़ी सभा यहां आयोजित की गई थी।इस सभा की ओर राजनीति के दिग्गजों की निगाहे लगी हुई थी। दिन के करीब दो बजे चिराग के यहां पहुंचने के करीब दो घंटे पहले ही मोतीपुर प्रखंड मैदान भर चुका था। करीब दो बजे चिराग के आने के साथ ही उत्साहित भीड़ ने नारा लगाना शुरू किया कि धरती गूंजे आसमान, रामविलास पासवान और अब चिराग पासवान।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंच से लोजपा रामविलास पासवान की आजीवन सदस्यता लेने के लिए विनीता विजय को आभार जताया। उन्होंने स्वास्थ सेवाओ की बदहाली की चर्चा करते हुए कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री मोतियाविन्द का ऑपरेशन करवाने खुद अपना राज्य छोड़ दिल्ली जाता हो तो आप सोच सकते है कि यहां के स्वाथ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं। उन्होंने मुज़फ्फफरपुर की चर्चा करते हुए कहा कि यही वह जगह है जहां मोतियाविन्द का ऑपरेशन करवाने आये लोगों को अपना आंख खोना पड़ा। 

उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसी व्यवस्था नहीं दे सके कि बिहार शिक्षा का हब बन सके। उन्होंने रोजगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी बिहार के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यो पर निर्भर है। उद्योग धंधों की बदहाली का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताते हुए कहा कि मोतीपुर शुगर फैक्ट्री इसका ताजा उदाहरण है। 

चिराग ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बन्द पड़े उद्योगों को तत्काल चालू किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी