*रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में दो युवक समेत महिला की मौत, तीन की मौत से मचा कोहराम*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में देर रात जीटी रोड पर हुये हादसे में महिला सहित तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी। बाईक रॉन्ग साइड से कन्नौज की तरफ जा रही थी। कोहरा होने के कारण बस चालक बाइक नही देख पाया और जोरदार टक्कर से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंच शवों को मोर्चरी में।रखवा परिजनों को हादसे की जानकारी दी है।

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के जसोदा के पास जीटी रोड पर यह हादसा हुआ। कानपुर से दिल्ली जा रही फजलगंज डिपो की रोडवेज बस में अचानक सामने से आयी बाइक के टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाइक उछलकर दूर जा गिरी और बाइक चला रहे युवक सहित एक महिला व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतकों में हरदोई का ऋषिकांत, कांशीराम कालोनी कन्नौज का कुलदीप और जलालपुर पनवारा की लक्ष्मी देवी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को पकड़ लिया और हादसे में मारे गये तीनों के शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ का कहना है कि मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

*आशा देवी बालिका महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री ने विद्यालय पहुंच छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किये वितरण*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले के सौरिख क्षेत्र में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों ने कार्यक्रम शुरु कर दिए है जिसको लेकर कलश यात्रा निकाल कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल रौरी कुण्ड पर समापन किया गया।

अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर में स्थित रौरी कुंड पर श्री राम कथा का शुभारम्भ नगर कलश यात्रा निकाल कर किया गया।

विघ्नेश चन्द्र बर्मा ने बताया कि वृन्दावन से पधारे आचार्य पण्डित रमण बिहारी शरण जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का श्रोताओ को कथा का रसपान कराया जाएगा।

कलश यात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ओमी चतुर्वेदी,संजय चौरसिया,चेतन बजरंगी ,विवेक चौरसिया,प्रभात मिश्रा, विजय सक्सेना,अश्वनी मिश्रा, रामचंद्र प्रजापति, तिलक सिंह शाक्य विवेक चतुर्वेदी,रमेश प्रजापति, राममोहन मिश्रा, प्रमोद बर्मा जीवन मिश्रा,कल्याणी मिश्रा सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद।

जेल गए कार सेवको को किया गया सम्मानित

श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर स्थित भरत मिलाप की जगह पर रामजन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवको में अशोक चौरसिया ,तिलक सिंह शाक्य जितेंद्र सिंह चौहान,जयनारायण शुक्ला, विजय सक्सेना,विघ्नेश चंद्र बर्मा,विजय शुक्ला सहित उपस्थित लोगो को पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया वही जेल गए दिवंगत कारसेवको में नरेश चंद्रु दुबे,सतीश चंद्र चौरसिया, विसंभर नाथ राठौर,महेश चंद्र अग्निहोत्री,कृष्ण चंद्र चतुर्वेदी, रामरक्षपाल के चित्र पाए पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी।

*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तो ने शुरु किया कार्यक्रम, कलश यात्रा निकाल श्री राम कथा का हुआ शुभारम्भ*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले के सौरिख क्षेत्र में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों ने कार्यक्रम शुरु कर दिए है जिसको लेकर कलश यात्रा निकाल कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल रौरी कुण्ड पर समापन किया गया।

अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर में स्थित रौरी कुंड पर श्री राम कथा का शुभारम्भ नगर कलश यात्रा निकाल कर किया गया।

विघ्नेश चन्द्र बर्मा ने बताया कि वृन्दावन से पधारे आचार्य पण्डित रमण बिहारी शरण जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का श्रोताओ को कथा का रसपान कराया जाएगा।

कलश यात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ओमी चतुर्वेदी,संजय चौरसिया,चेतन बजरंगी ,विवेक चौरसिया,प्रभात मिश्रा, विजय सक्सेना,अश्वनी मिश्रा, रामचंद्र प्रजापति, तिलक सिंह शाक्य विवेक चतुर्वेदी,रमेश प्रजापति, राममोहन मिश्रा, प्रमोद बर्मा जीवन मिश्रा,कल्याणी मिश्रा सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद।

जेल गए कार सेवको को किया गया सम्मानित

श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर स्थित भरत मिलाप की जगह पर रामजन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवको में अशोक चौरसिया ,तिलक सिंह शाक्य जितेंद्र सिंह चौहान,जयनारायण शुक्ला, विजय सक्सेना,विघ्नेश चंद्र बर्मा,विजय शुक्ला सहित उपस्थित लोगो को पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया वही जेल गए दिवंगत कारसेवको में नरेश चंद्रु दुबे,सतीश चंद्र चौरसिया, विसंभर नाथ राठौर,महेश चंद्र अग्निहोत्री,कृष्ण चंद्र चतुर्वेदी, रामरक्षपाल के चित्र पाए पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी।

*प्रभु राम के आगमन पर घर-घर सजेंगे दीप*

सुमित मिश्रा

कन्नौज। प्रभु श्री राम 14 वर्ष वनवास पूर्ण कर जब अयोध्या नगरी को वापस आए थे तब अयोध्या वासियों ने प्रभु के आगमन पर घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव के रूप में त्यौहार मनाया था। इसी क्रम में भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के दिन गांव-गांव गली गली घर-घर मे प्रभु के आगमन पर दीप जलाकर दीपोत्सव त्यौहार मनाने का काम करेंगे।

कन्नौज जिले के हसेरन कस्बा मे प्रभु श्री राम के आगमन पर राम भक्तों ने बाजार से मूर्ति , झंडा , हवन सामग्री सहित मिष्ठान आदि की खरीदारी की। राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।

प्रभु राम के आगमन पर राम भक्तों ने बताया आज वह शुभ दिन होगा जब प्रभु श्री राम हमारे अयोध्या नगरी में विराजमान होंगे। हम सभी उनके आगमन पर दीप जलाकर कार्यक्रम मनाएंगे।

प्रभु श्री राम के आगमन पर गांव-गांव राम भक्तों की भीड़ दिखी। बाजारों में खरीदारी की। घरों की साफ सफाई की गई। मंदिर , देवालय , शिवालय इत्यादि देव स्थानो पर साफ सफाई के साथ साथ हवन पूजन , सुंदरकांड पाठ सहित मिष्ठान वितरण इत्यादि का कार्यक्रम भी आयोजित होने की बात कही।

*संन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने हत्या कर मार डालने का लगाया आरोप*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले में संन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल टेंट मालिक ने उपचार के दौरान दम दिया। गुस्साए परिजनों ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस साहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने पहुंच दी लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम मझूपुर निवासी ओमकार सिंह सिकरवार पुत्र राघवेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष थाना क्षेत्र के ग्राम दौलताबाद में टेंट की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था।16 जनवरी की शाम दुकान पर आए समान को रखवाने के लिए जाते समय संन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल होगया था।

जिसे परिजन उपचार के निजी अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया जहाँ हालत में सुधार न होने पर दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ 20 जनवरी शनिवार को उपचार के दौरान मौत होगयी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचगया रविवार की सुबह परिजनों ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सकरावा ऊसराहार मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर परिजनों को समझाने लगी।

वही मृतक की पत्नी दीपा सिंह ने बताया कि उसके पति के पास फोन आया कि दुकान पर आजाओ हिसाब करना है।जिस पर वह चले गए और उन्हें शराब पिलाई उसके बाद उनको पीट कर घायल अवस्था में बगिया में छोड़ कर भाग गए।जब पुलिस को दो दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।

वहीं पुलिस पर हत्या आरोपियों को बचाने का आरोप लगारहे परिजन।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया ने परिजनों सजबुझाकर जाम खुलवाया।थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दीगयी तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सड़क जाम किये जाने की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस

म्रतक की हत्या कर मारडालने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया स्थित सुधरते न देख सकरावा थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने उच्चाधिकारियों को सूचना देदी वही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

घर का बुझा चिराग, नही कोई रहा कमाने वाला

मृतक ओमकार सिकरवार अपने घर का अकेला कमाने वाला था।टेण्ट की दुकान चलकर परिवार का भरण पोषण करता था।अपने पीछे पत्नी दीपा सिंह माँ के साथ साथ एक पुत्री को छोड़ गया अब घर मे कोई कमाने वाला नही है।

*सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत*

सुमित मिश्रा

कन्नौज- जिले के हसेरन क्षेत्र में साइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिले के हसेरन क्षेत्र वैसपुर गांव निवासी पातीराम उम्र 42 वर्ष पुत्र जसवंत की सड़क दुर्घटना मे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। पातीराम मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार सुबह नरेगा का कार्य समाप्त कर चारपाई भरने गए हुए थे।

सादिकपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। सूचना मिलते ही घर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो लड़के तीन लड़की हैं। जिसमें छोटे बेटे की शादी नहीं हुई है। करीब 12 वर्ष पहले बीमारी के चलते पत्नी माया देवी की मौत हो चुकी है। मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करते थे।

*तहसील दिवस में मौजूद राज्य मंत्री असीम अरुण ने सुनी शिकायतें*

कन्नौज- तहसील समाधान दिवस में ठंड के बावजूद फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां लगातार दूसरे हफ्ते मंत्री असीम अरुण ने शिकायतें सुन निपटारा करवाया। समाजकल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण आज सुबह ही सदर तहसील के समाधान दिवस में पहुंच गये। यहां मंत्री ने एसडीएम व अन्य अफसरों के साथ बैठकर आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना। कई फरियादियों ने जब मंत्री से एक बार में समाधाम न होने की शिकायत की तो मंत्री में मौजूद अफसरों से इस पर नाराजगी जतायी।

उन्होंने ऐसे फरियादियों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता पर करने को कहा जो एक से ज्यादा बार आ चुके हैं। समाधान दिवस में मंत्री के आने की जानकारी मिलते ही खाली पड़ा तहसील सभागार थोड़ी देर में फरियादियों की भीड़ से भर गया। आये हुये ज्यादातर लोगों की शिकायतें सुन मंत्री ने बिना देर किये उनका निस्तारण करवाया। राजस्व व जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों को उन्होने संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने की बात कही।

मंत्री ने बताया कि शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याएं निपटाना हम सभी का लक्ष्य है। कहीं कोई समस्या आती है तो संयुक्त टीम बनाकर उसका निस्तारण कराया जाता है।

*22 जनवरी को लेकर पुलिस सतर्क , चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान*

सुमित मिश्रा

कन्नौज। अयोध्या नगरी में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के शुभारंभ को लेकर जनपद कन्नौज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात के बारे में जानकारी देकर जागरूक भी किया। वाहनों के दस्तावेज देखे । पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कागज ना होने पर चालान भी किये।

जनपद के बॉर्डर पर चला चेकिंग अभियान

कन्नौज जिले के उमर्दा चौकी क्षेत्र के औरैया जनपद के बॉर्डर बेला उमर्दा के बीच चेकिंग अभियान चलाया। आवागमन कर रहे वाहनों को रोक कर तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर जनपद मे गैर जनपद के बॉर्डर पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर जांच की।

सीओ ब थाना अध्यक्ष ने चेकिंग अभियान कर कांटे चालान

तिर्वा क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई और इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल सिंह के नेतृत्व में उमर्दा के पास बेला बॉर्डर पर पहुंचकर सघन वाहन चेकिंग अभियान करते हुए दो पहिया बाहन पर हेलमेट और फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट लगाने को कहा। इस दौरान करीब एक सैकड़ा से अधिक वाहन चेक किये। जिनमें से 50वाहनों के चालान भी काटे गए।

चला यह अभियान

वहीं इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल सिंह ने बताया कि आप घर से निकले तो टू व्हीलर पर हेलमेट , फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट जरूर लगाए। जिससे कि सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंचे। सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिया सुरक्षित चलें सुरक्षित पहुंचे। यातायात नियमों का पालन करें।

*तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल महिला अस्पताल में भर्ती उपचार जारी*

आनन्द चतुर्वेदी

कन्नौज ।जिले में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सौरिख क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी विटोला देवी पत्नी जगबीर सिंह गुरुवार को बाजार करने के बाद घर वापस आ रही थी उसी समय सौरिख की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक विपिन पुत्र राजू में बैठे पिंटू पुत्र शिव कुमार हिमांशु पुत्र सुनील समस्त निवासीगढ़ कठिगरा ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे बिटोला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई राज हीरो की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां से परिजन फर्रुखाबाद निजी अस्पताल उपचार के लिए ले गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामूली रूप से घायल बाइक सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

*ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत, मचा कोहराम*

सुमित मिश्रा

कन्नौज।हसेरन। ट्रैक्टर से दबकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रैक्टर से किसान की मौत

जनपद कन्नौज हसेरन क्षेत्र के उदैईयापुर गांव निवासी इंद्रभान उर्फ पप्पू उम्र 48 वर्ष पुत्र होरीलाल वर्मा की ट्रैक्टर से दबाकर मौत हो गई। घर के लोगों ने आनन -फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सक ने इंद्रभान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

तीन भाइयों में सबसे बड़े , दो बेटी दो बेटा

ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौके पर मौत हो गई । जानकारी होते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई ।मृतक के दो बेटी दो बेटे हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किसान के घर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक

ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत मौके पर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।