*आशा देवी बालिका महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री ने विद्यालय पहुंच छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किये वितरण*
कन्नौज। जिले के सौरिख क्षेत्र में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों ने कार्यक्रम शुरु कर दिए है जिसको लेकर कलश यात्रा निकाल कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल रौरी कुण्ड पर समापन किया गया।
अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर में स्थित रौरी कुंड पर श्री राम कथा का शुभारम्भ नगर कलश यात्रा निकाल कर किया गया।
विघ्नेश चन्द्र बर्मा ने बताया कि वृन्दावन से पधारे आचार्य पण्डित रमण बिहारी शरण जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का श्रोताओ को कथा का रसपान कराया जाएगा।
कलश यात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ओमी चतुर्वेदी,संजय चौरसिया,चेतन बजरंगी ,विवेक चौरसिया,प्रभात मिश्रा, विजय सक्सेना,अश्वनी मिश्रा, रामचंद्र प्रजापति, तिलक सिंह शाक्य विवेक चतुर्वेदी,रमेश प्रजापति, राममोहन मिश्रा, प्रमोद बर्मा जीवन मिश्रा,कल्याणी मिश्रा सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद।
जेल गए कार सेवको को किया गया सम्मानित
श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर स्थित भरत मिलाप की जगह पर रामजन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवको में अशोक चौरसिया ,तिलक सिंह शाक्य जितेंद्र सिंह चौहान,जयनारायण शुक्ला, विजय सक्सेना,विघ्नेश चंद्र बर्मा,विजय शुक्ला सहित उपस्थित लोगो को पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया वही जेल गए दिवंगत कारसेवको में नरेश चंद्रु दुबे,सतीश चंद्र चौरसिया, विसंभर नाथ राठौर,महेश चंद्र अग्निहोत्री,कृष्ण चंद्र चतुर्वेदी, रामरक्षपाल के चित्र पाए पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी।
Jan 22 2024, 09:23