सीएम रांची के मोरहाबादी में तो राज्यपाल दुमका में फहरायेंगे तिरंगा, अन्य जिलों का जानें हाल |
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका में, तो राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. | Independence Day 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडा फहरायेंगे. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराजधानी दुमका में झंडा फहरायेंगे. मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है. जहां मुख्यमंत्री झंडा फहराने के साथ-साथ सशस्त्र बलों के संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे. दिन के नौ बजे से मुख्य समारोह आयोजित है. मुख्य समारोह में मुख्य सचिव समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्य समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल को तिरंगे रंग में रंगा गया है. चारों तरफ समारोह स्थल को तिरंगे रंग के कपड़ों से घेरा गया है. यहां आम लोगों व वीआइपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.
Jan 21 2024, 23:15