अनगड़ा पत्थर लीज में दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले डीएमओ की सेवा फिर बहाल|
कैबिनेट की मंजूरी लेकर अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा. सत्यजीत की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंजूरी दे दी है. | अनगड़ा पत्थर लीज आवंटन में भारी दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले रांची के तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) सत्यजीत की सेवा फिर से बहाल कर दी गयी है. इस बाबत खान विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सत्यजीत ने रांची जिला खनन पदाधिकारी के पद से 30 अप्रैल 2021 को इस्तीफा दे दिया था और 10 अगस्त 2021 को पदभार छोड़ दिया था. लगभग 10 माह बाद छह मई 2022 को उन्होंने अपना त्यागपत्र वापस लेते हुए विभाग को पुन: सेवा में लेने का अनुरोध किया. विभाग द्वारा इस मामले में महाधिवक्ता से राय ली गयी.
Jan 21 2024, 22:08