सुभाष मुंडा की हत्या के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवाला बिनोद ही निकला साजिशकर्ता|
एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले के शूटर बबलू सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. | रांची पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उनकी हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. हत्याकांड के साजिशकर्ता बिनोद कुमार उर्फ कन्हैया के अलावा छोटू खलखो और अभिजीत कुमार पाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, एक शॉटगन, टेलिस्कोपिक लोडेड स्पोर्टिंग रायफल, एक पिस्टल, एक फॉर्चुनर गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.
Jan 21 2024, 21:57