रांची के जिला स्कूल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, बच्चे सुरक्षित|
रांची जिला स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. | राजधानी रांची जिला स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. आग धीरे-धीरे कई कमरों में फैल रहा है. जानकारी यह भी है कि स्कूल में जब आग लगी तब वहां बच्चे थे. वहां मौजूद शिक्षकों ने उन्हें वजह से सुरक्षित बाहर निकाला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि आग के कारण कई कमरे जलकर खाक हो गए हैं. कमरे में रखे बेंच भी पूरी तरह से जल गए हैं. आग की लपटें धीरे-धीरे एक कमरे से दूसरे कमरे की तरफ फैल रही थी
Jan 21 2024, 21:48