*जल जीवन मिशन के एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, बताई गई जल की उपयोगिता*
मीरजापुर। विकास खण्ड पहाड़ी में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत एलईडी वैन के माध्यम से विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत सुखनई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार खण्ड विकास अधिकारी सरद चौधरी सहायक विकास अधिकारी (चार्ज) अक्ष्यवार यादव, ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पाण्डेय, एडीओ कॉपरेटिव विनय कुमार पाण्डेय तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया गया।
इस दौरान एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक, प्रवेश यादव ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जल की उपयोगिता सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है चाहे वह मानव हो या पशु पक्षी ऐसे में जल संरक्षण भी परम आवश्यक है।
ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पाण्डेय ने भी अपने संबोधन में जल की उपयोगिता बताते हैं जल जीवन मिशन के कार्य की सराहना करते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया है। इस अवसर पर संस्था एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक प्रवेश यादव, नवीन श्रीवास्तव, शिव शंकर प्रसाद, शैलेन्द्र यादव, प्रदुमन, अस्वनी, चन्दन, दिनेश, सत्यम, शिवम तथा अन्य कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहें।
Jan 21 2024, 19:23