*आनंद अमित की पुस्तक "सुनकर मेरे गीत चले जाना" का हुआ विमोचन*

मिर्ज़ापुर। साहित्य चेतना समाज मिर्ज़ापुर इकाई के चेतना प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। आनंद अमित की पुस्तक "सुनकर मेरे गीत चले जाना" का विमोचन मुख्य अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र एवं मंचासीन अतिथियों ने विंध्यवासिनी महाविद्यालय मिर्ज़ापुर के सभागार में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरज त्रिपाठी ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उषा कनक पाठक, अमृतेश कुमार (एजीएम- बी एस एन एल) तथा मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा एवं वरिष्ठ कवि व संचालक लल्लू तिवारी, राजपति ओझा और डॉ रमाशंकर शुक्ल मंचासीन रहे।

माँ सरस्वती के चरणों में दीपक प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि ने समारोह का प्रारंभ किया। सरस्वती वंदना नंदिनी श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। 'सुनकर मेरे गीत चले जाना' के विमोचन करने के उपरांत मुख्य अतिथि पं रत्नाकर मिश्र ने कहा कि साहित्यकारों ने हमेशा अपनी लेखनी के द्वारा हमारे देश को नयी दिशा दी है।

आनंद अमित की रचनाएँ हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि साहित्य ने हमेशा हमारे चिंतन को सँवारा है और अच्छे और गलत का फर्क बताया है इसलिए कवियों को विद्वानों की श्रेणी में रखा गया है। डॉ रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि साहित्य का अर्थ ही सबका हित है। उसका कोई क्षेत्र हो वह चिंतन के साथ नयी चेतना पैदा करता है।

भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि रचनाकार का कोई पक्ष नहीं होता, वह सच बोलता है। डॉ उषा कनक पाठक ने आनंद अमित की विमोचित पुस्तक की सराहना की। लल्लू तिवारी ने आनंद अमित के गीत संग्रह से उदाहरण देकर उनके लेखन की विस्तार से चर्चा की। अमृतेश कुमार और राजपति ओझा ने गीत संग्रह के लिए आनंद अमित को बधाई दी।

कार्यक्रम में अधिदर्शक चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह यादव, केदार नाथ सविता, धर्मदास, और अरविंद अवस्थी को उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी श्री की ओर से कलम श्री सम्मान 2024 से नवाजा गया। सुमन ने आनंद अमित की रचना अपना वजूद खोकर लाती है रंग हिना... और सृष्टि राज ने ' हमारी अयोध्या है गुलजार सीते का मधुर स्वर में पाठ किया।

इस अवसर पर सुनील चौधरी, मेवालाल प्रजापति, रमेश प्रजापति, श्यामबाबू, मिलन कुमार प्रजापति, रामानंद द्विवेदी, दीना, रवी प्रजापति श्यामबाबू, डॉ सुधा सिंह, पूजा यादव, संतोषी निषाद, डोली अग्रहरि, आनंद केशरी, ओम शिव, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में आनंद अमित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में रामभक्तों को बांटा गया कंबल*

मीरजापुर। जनपद के बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर के पदाधिकारियों के द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी के उपलक्ष्य में 550 रामभक्तों को बांटा गया कंबल। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने कहा जब से इस संगठन की नींव संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बंशीधर अग्रवाल के द्वारा रखी गई तभी से जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए संगठन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते आया हैं।

मसलन सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर, कंबल वितरण इत्यादि और आज यह सौभाग्य की बात हैं की 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा होकर मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान श्रीराम जी जब 14 वर्षों के लिए बनवास पर गये तो इस कालखंड में भगवान श्री राम जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा की गई। आज के कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न कोने से आए जरूरतमंदों को इस प्रचंड ठंड में कंबल वितरण कर हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहें।

संगठन के महामंत्री विजय जायसवाल ने सभी रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लिए सभी पदाधिकारी विशेष रूप से संरक्षक कृपाशंकर बरनवाल, प्रदेश महामंत्री चंद्रांशु गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा सभा हर्षित खत्री, कोषाध्यक्ष श्याम कृष्ण गुप्ता, जिलाध्यक्ष युवा सभा अलंकार जायसवाल, जिलाध्यक्ष महिला सभा रंजना अग्रवाल, राजेश गुप्ता,अमित अग्रवाल, गोकुल अग्रवाल, जितेन्द्र जैन, सुमित अग्रवाल, इंदू गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डा सी बी जायसवाल एवं कार्यक्रम संयोजक ई. विवेक बरनवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के संयोजक ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि हम सभी देश वासियों के नस-नस में भगवान श्रीराम वास करते हैं और आज कितने रामभक्त कार्य सेवकों के बलिदान एवं त्याग के बाद यह शुभ अवसर आया हैं। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया की अपने सामर्थ्य के अनुसार हर समय एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एवं प्रभु श्रीराम जी के जीवन से सिख लेकर पशु ,पक्षी , आदिवासी वनवासी एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। साथ ही साथ 22 जनवरी 2024 को इस पल को अपने घर में दीपावली के रूप में दिया जलाकर एवं मंदिर में पूजन पाठ करके हर्षोल्लास के साथ मनाना हैं।

अंत में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री चंद्रांशु गोयल ने सेमफोर्ड स्कूल के सभी सदस्यों को विशेष रूप से गणेश बरनवाल, नीलीमा बरनवाल, धीरज केशरवानी, अनिल जायसवाल, मनीष, विरेन्द्र, विनोद को इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

*अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व चलाया गया स्वच्छता अभियान, कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री ने मन्दिरों में की सफाई*

मिर्जापुर- अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी के क्रम मे आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने विन्ध्याचल के शिवपुर में रामेश्वर मन्दिर में पहुंचकर भगवान शिव का दर्शन पूजन किया तथा शिव मन्दिर में सफाई अभियान किया गया। तत्पश्चात रामेश्वर मन्दिर के प्रांगण में चल रहे अखण्ड रामायण पाठ में कुछ देर तक बैठकर सुनने के पश्चात सफाई कार्मिको को मास्क, दस्ताना आदि का वितरण किया गया। बताया जाता है कि भगवान श्रीराम अपने वन गमन के दौरान गंगा किनारे इस रामेश्वर मन्दिर की स्थापना की गयी थी। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुन्दर केसरी, नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के द्वारा भी मा0 कैबिनेट मंत्री के साथ सफाई अभियान में अपना योगदान दिया गया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सफाई अभियान में हिस्सा लेने के लिये मां विध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल मन्दिर पहुंचे तो वहां पर पहले से ही कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद मौजूद रहे दोनो कैबिनेट मंत्रियों के द्वारा सबसे पहले मां विन्ध्यावसिनी देवी का दर्शन पूजन किया गया तत्पश्चात मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर परिसर पर सफाई, झाड़ू लगाने के पश्चात मन्दिर के सीढ़ियो पर समरसेबुल चलाकर पाइप के द्वारा सीढ़ियो की धुलाई की गयी तथा बकायदे वाइपर के द्वारा पोछा भी लगाया गया। अभियान के तहत विधायक नगर, जिलाधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा भी साफ सफाई की गयी। मंत्री जी द्वारा परिक्रमा पथ परिसर में आये हुये श्रद्धालुओ को प्रसाद भी वितरण किया गया।

सफाई अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ के नगर सुप्रसिद्ध व प्राचीन मन्दिर संकट मोचन पहुंचकर दर्शन पूजन किया गया तथा मन्दिर में झाड़ू लगाकर सफाई कर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत स्वच्छता के लिये शैक्षिक श्रमदान किया गया बाद में मन्दिर हो रहे भजन कीर्तन में हिस्सा लेकर भजन कीर्तन सुना गया। स्वच्छता अभियान के तहत मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने जानकारी देते हुये बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व पूरे देश में मन्दिरो व विभिन्न क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आज पूरी दुनिया राममय हैं एवं सनातन धर्म को मानने वाले पूरी दुनिया लोग भजन कीर्तन में डूबे है तथा सभी को अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन की होड़ लगी हैं। उन्होने कहा कि सबसे बड़ी है कि हर गांव में कम से कम दो-दो चार-चार मन्दिर अवश्य है सभी मन्दिरों में कमेटी गठन हो गया है वहां के लोग भजन कीर्तन के साथ-साथ भंडारा व साफ सफाई भी स्वेच्छा से कर रहें। उन्होने कहा कि अपने अभी तक के इतनी आयु सफर में इतना बड़ा जन आन्दोलन कभी नही देखा। निश्चित रूप से आज पुरी दुनिया में सनातन धर्म को मानने वाले खुश हैं।

अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि पर गगनचुम्बी राम मन्दिर बनकर तैयार है जहां पर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो वही दूसरी ओर गांव-गाव गली-गली सभी स्थानो पर भगवान राम के प्रति जो आस्था व विश्वास लोगो में जगी है वह अतुलनीय हैं। उन्होंने कहा कि दीपाली के अवसर पर दीपोत्सप पटाखा की दुकान लगती थी और होली में रंग गुब्बारे की दुकान लगती थी उसी तरह पूरे देश में आज दिये और पटाखो व पताका की दुकाने लगी है और मन्दिरो के साथ अपने घरो को पूरा दीपोत्सवमय बना रहे तथा जगह-जगह प्रसाद व भंडारे कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जहां एक तरफ अयोध्या में भगवान राम मन्दिर का विकास हो रहा है उसी तरह से विन्ध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी का कारीडोर भी इतना भव्य व सुन्दर बन रहा है मथुरा में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मार्ग दर्शन में डबल इंजन की सरकार ने जो विकास का कार्य किया है उससे देश की जनता खुश है और योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

*जनभागिदारी से ही टीबी रोग का होगा खात्मा : डॉ मनिंदर*

लालगंज, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के पालन में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउट रिच गतिविधियों के माध्यम के साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए ब्लॉक लालगंज के ग्राम पजरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए जहां उपस्थित जन समूहों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसमूहों को टीबी रोग के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि टीबी रोग को समाप्त करने के लिए निरंतर दवा प्रदान कर मरीज को हर संभव मदद और प्रदत्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीबी रोग विभाग के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक लालगंज शमीम अहमद, मेडिकल ऑफिसर टीबी इंचार्ज डॉक्टर मनिंदर सिंह ने चौपाल में लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं, मसलन आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपील किया की टीबी रोग से घबराये नहीं बल्कि निरंतर दवा सेवन कर इस रोग से बचे। तथा दूसरों को भी जागरूक करें।

टीबी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी के जन सहयोग से ही मेरा ब्लॉक टीबी मुक्त पंचायत तथा मेरा भारत टीबी मुक्त भारत बनेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर शैब्या शुक्ला, सीएचओ प्रीती, निर्मला देवी, एएनएम मिथलेश कुमार, लीलावती देवी, आशा, उषा देवी इत्यादि उपस्थित रही हैं।

*मीरजापुर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा सयुक्त चेकिंग चलाया गया चेकिंग अभियान*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा, 26 जनवरी एवं माघ मेला को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर, पार्सल कार्यालय, वेटिंग हॉल, ट्रेनों में चेकिंग की गई।

प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई। इस

दौरान चेकिंग अभियान में कोई संदिग्ध नहीं मिला, फिर भी पूरी मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान के साथ जवान भ्रमण करते हुए नज़र आ रहे थे।

रेलवे स्टेशन के स्टेशन एरिया, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया में डॉग स्क्वायड और एचएचएमडी से सघन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ दिखने पर, संदिग्धों के दिखने पर तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करने को कहा गया साथ ही ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा न करने, किसी अनजान व्यक्ति से कोई भी वस्तु नहीं लेने को कहा गया।

*मीरजापुर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का किया वितरण*

मीरजापुर। पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास विकास मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम समारोह में नपाध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जहा उनको अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके उन्होंने कहा की आज के आधुनिक दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्र छात्राओं को इनकी जरूरत पड़ती है।स्मार्ट फोन मिलने से आगे की पढ़ाई सुविधाजनक होगी। इस मौके पर सत्यम शर्मा, जिला मंत्री नितिन गुप्ता, संजय सिंह, प्रिंस केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के परिपेक्ष्य में श्री रामकथा का आयोजन*

मीरजापुर। श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के परिपेक्ष्य में श्री रामकथा का आयोजन मां विंध्यवासिनी की पावन धरती पर मीरजापुर के त्रिमुहानी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।

कलश यात्रा कथा स्थल से अपरान्ह 12 बजे भव्य तरीके से भक्तजन महिलाएं व पुरूष रामधुन में रंगे नजर आ रहे थे। रामकथा का आयोजन कथावाचक शुभम तिवारी महाराज के मुखारबिंद से 19 जनवरी से 25 जनवरी तक सायं 4 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारा सौभाग्य है जो श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा जो 22 जनवरी 2024 कों हो रही हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के हम सभी साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा की भविष्य में यह दिन ऐतिहासिक होगा हम सभी इसके साक्षी बनें।

इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में लिखा जायेगा।इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे, प्रान्त सह सत्संग प्रमुख महेश तिवारी, नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी, जिला मातृ शक्ति प्रमुख मंजू लता चौबे, जिला संयोजक बजरंग दल प्रवीण मौर्य, जिला सह संयोजक पवन उमर, शिखा अग्रवाल नगर सह मंत्री, शोभित पाल, सुमन यादव जी उमा बरनवाल जी दीपा उमर, देवप्रकाश पाठक, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विनय सिंह, अनील गुप्ता, अंकीता चौधरी, रेनू विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में रामभक्त कलस यात्रा मे सम्मिलित हुये।

*अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन*

मिर्जापुर- नगर विधानसभा स्थित मोहल्ला देवपुरवा के राजस्थान इण्टर कालेज के मैदान में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव में मिर्जापुर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल शामिल हुई व खेल में आए हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने विंध्य खेल महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए विन्ध्य खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड में महोत्सव का आयोजन कराते हुए जनपद के समस्त खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया और इसका जनपद स्तरीय समापन फरवरी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विन्ध्य खेल महोत्सव का आयोजन दिसंबर माह से किया जा रहा है और आज मुझे प्रसन्नता है कि आज हम अपने 11वें अध्याय को पूर्ण कर रहे हैं, इसके बाद एक जमालपुर विकासखंड शेष है तत्पश्चात 3 एवं 4 फरवरी 2024 को इसका समापन किया जाएगा। कहा कि इतनी ठंड में खिलाड़ियों का उत्साह काफी सराहनीय है। आप सभी लोगों के उत्साह को देखकर एक ऊर्जा उत्पन्न होती है। युवाओं के अंदर कुछ न कुछ नया करने का नवाचार होता है। इस एनर्जी का उपयोग सभी लोग सही दिशा में करें। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और खेलों के माध्यम से आप देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।

इस अवसर पर पर जिला कोआपरेटिव चेयरमैन डाक्टर जगदीश सिंह पटेल, ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रसून पुजारी, योगाचार्य ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, उमाशंकर सोनी, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, सहित ग्रीन गुरु अनिल सिंह उपस्थित रहें।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बात*

मीरजापुर। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बात की।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, ईओ जी लाल एवं सभासदों के साथ इस कार्यक्रम को लाइव देखा। योजना से लाभान्वित हुए कई लाभार्थी भी इस लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए पालिका कार्यालय पर पहुंचे थे। बता दे कि पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से लगातार बातचीत करते रहते है। गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे लाभार्थियों से जुड़कर उनसे बातचीत की।

इस कार्यक्रम में देश भर के कई शहरों से हजारों लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। पिछले वर्ष से प्रारंभ हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कई राज्यों के शहरो में पहुंची है। देश भर के कई करोड़ लाभार्थियों को इस यात्रा से लाभ मिल चुका हैं।उज्जवला, आवास, पेंशन, पीएम स्वानिधि सहित कई जनकल्याण योजनाओं का लाभ वंचित रह गए लाभार्थियों को मिला है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से बात की है। पीएम मोदी की ये गारंटी वाली से देश के कई करोड़ लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है।

पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी मीरजापुर नगर में 13 जनवरी को पहुंची थी। नगर पालिका द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाकर नगर के नौ स्थानों पर कैंप लगवाकर कर 2452 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस मौके पर संगीता मिश्रा, कमलेश मौर्या, नीरज गुप्ता, धीरज सोनकर, ऋषभ जायसवाल, शिवम कुमार, रमन सिंह, इंद्रजीत पटेल, अलंकार जायसवाल, गोवर्धन यादव, अजय मोदनवाल, श्रीकिशन कसेरा, प्रीतम केशरवानी, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, विपिन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*जनभागीदारी से ही होगा टीबी मुक्त पंचायत का सपना साकार : मो.समीम*

मीरजापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रानीबारी, लालगंज में टीबी जागरूकता समुदाय की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि जनभागीदारी से ही टीबी मुक्त पंचायत होगा। इसमें सभी की सहभागिता और जागरूकता होने के साथ-साथ टीबी रोगी के प्रति सहानुभूति और सहयोग का होना भी नितांत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी रोग मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी व्यक्ति के अंदर यदि टीबी के संभावित लक्षण दिखे तो वह शीघ्र सरकारी अस्पताल पर, अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सम्पर्क करें। उनके बलगम की जांच और उपचार नि:शुल्क किया जाएगा साथ ही उपचारित मरीज को प्रति माह पांच सौ रुपए नि:क्षय पोषण योजना के तहत दिया जा रहा है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपके आस पास जो भी व्यक्ति ऐसा दिखे जिसमें टीबी के लक्षण दिखाई देते हो उसे अवश्य नजदीकी अस्पताल पर भेजें, ताकि समय से उपचार और दवा शुरू किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विमलेश गुप्ता ने तथा संचालन सैव्या शुक्ला ने किया। इस मौके पर एएनएम ऋतु जायसवाल, अंजुल सैनी, आशा कार्यकर्ता सरिता मौर्या, आशा सविता देवी, आशा उर्मिला देवी, आशा मीरा देवी, लालती देवी, पुष्पेंद्र आदि लोग उपस्थित थे।