*संन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने हत्या कर मार डालने का लगाया आरोप*
कन्नौज। जिले में संन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल टेंट मालिक ने उपचार के दौरान दम दिया। गुस्साए परिजनों ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस साहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने पहुंच दी लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम मझूपुर निवासी ओमकार सिंह सिकरवार पुत्र राघवेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष थाना क्षेत्र के ग्राम दौलताबाद में टेंट की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था।16 जनवरी की शाम दुकान पर आए समान को रखवाने के लिए जाते समय संन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल होगया था।
जिसे परिजन उपचार के निजी अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया जहाँ हालत में सुधार न होने पर दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ 20 जनवरी शनिवार को उपचार के दौरान मौत होगयी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचगया रविवार की सुबह परिजनों ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सकरावा ऊसराहार मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर परिजनों को समझाने लगी।
वही मृतक की पत्नी दीपा सिंह ने बताया कि उसके पति के पास फोन आया कि दुकान पर आजाओ हिसाब करना है।जिस पर वह चले गए और उन्हें शराब पिलाई उसके बाद उनको पीट कर घायल अवस्था में बगिया में छोड़ कर भाग गए।जब पुलिस को दो दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।
वहीं पुलिस पर हत्या आरोपियों को बचाने का आरोप लगारहे परिजन।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया ने परिजनों सजबुझाकर जाम खुलवाया।थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दीगयी तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क जाम किये जाने की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस
म्रतक की हत्या कर मारडालने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया स्थित सुधरते न देख सकरावा थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने उच्चाधिकारियों को सूचना देदी वही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
घर का बुझा चिराग, नही कोई रहा कमाने वाला
मृतक ओमकार सिकरवार अपने घर का अकेला कमाने वाला था।टेण्ट की दुकान चलकर परिवार का भरण पोषण करता था।अपने पीछे पत्नी दीपा सिंह माँ के साथ साथ एक पुत्री को छोड़ गया अब घर मे कोई कमाने वाला नही है।
Jan 21 2024, 18:51