*भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ ही गर्म कपड़े किए वितरित*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ ही गर्म कपड़े किए वितरित।

 जनपद संभल की चंदौसी में आज रामबाग रोड पर स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंची भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान की कार्यकर्ताओं ने वहां पर मौजूद वृद्ध लोगों को गरम भोजन कराने के साथ ही गर्म कपड़े भी वितरित किए। इस विषय में जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकर्ता ने बताया कि यहां पर आकर अपने माता-पिता के समान बुजुर्ग लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लगा और आगे भी ऐसे कार्य हमारे संस्थान के द्वारा किए जाते रहेंगे।

*जनपद संभल की चंदौसी में होटल चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया*

संभल।अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है इसी को देखते हुए जनपद संभल की चंदौसी में कोतवाली पुलिस के द्वारा होटल चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

इस दौरान कोतवाली पुलिस ने एक होटल से जम्मू और कठुआ निवासी सात युवकों को हिरासत में लिया जिनमें से तीन युवकों के पास आईडी मौजूद थी जबकि चार युवक बिना आईडी के वहां मौजूद थे जिन्हें कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई जब उनसे पूछता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें हिमाचल के कांगड़ा जनपद के रहने वाले युवक निशांत शर्मा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर यहां बुलाया था ।

उसको भी पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा युवकों के स्थानीय पते पर भी पूछताछ कराई जा रही है और परियों को भी सूचित कर दिया गया है इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने होटल चेकिंग अभियान के दौरान जम्मू के साथ युवकों को हिरासत में दिया है जिन से पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

*1992 में भी बाबा तोताराम शर्मा ने अयोध्या में जाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*

संभल।अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में संभल जनपद के बबराला निवासी बाबा तोताराम शर्मा जो कि संघ पृष्ठभूमि वाले विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन विभाग मंत्री ब्रज प्रांत थे इन्हें 5 जुलाई 1991 को गिरफ्तार कर लिया गया और 2 महीने फतेहपुर सेंट्रल जेल में रहना पड़ा । सन 1992 में भी बाबा तोताराम शर्मा ने अयोध्या में जाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विवादित ढांचा गिरते समय लोगों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते रहे ।बाबा तोताराम शर्मा के पुत्र कमल शर्मा भी आंदोलन में पूर्ण रूप से सक्रिय रहते थे ।और इन्हें भी पीलीभीत की जेल में समय गुजारना पड़ा। संघ पृष्ठभूमि की वजह से इमरजेंसी पीरियड में भी 27 जून 1975 को राष्ट्रीय अधिनियम कानून डी ए आर में 3 महीने बदायूं कारागार में रहे ।

वह तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक थे।बैंक से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था देश सेवा के लिए बाबा हमेशा समर्पित रहते थे और इस कार्य में बाबा की पत्नी श्रीमती शशि देवी जी भी पूर्ण सहयोग करती थी।

*पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र ने तीन परिवारों को मिलाया*

सम्भल । पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग आज सुबह 10:00 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति में पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में संपन्न हुई । जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया ।

जहां कॉलेज 40 पत्रावलियों सुनकर 12 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 3 परिवारों को मिलाया गया एवं 4 पत्रावली में फिर लिखी संतु देखी गई तथा 5 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने के कारण अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद करने की स्नतुत्ति की गई ।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव पूनम अरोरा बबीता शर्मा सीमा आर्य कंचन माहेश्वरी तथा उप निरीक्षक ओम प्रकाश तथा कास्टेबिल नूतन रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

*पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार*

संभल- पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के कुशल निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिधू के नेतृत्व में रजपुरा थाना पुलिस व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने यारा फर्टिलाइजर्स के आवासीय परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यारा फ़र्टिलाइज़र के आवासीय परिषद में बंद पड़े आवासों के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, एक लाख बीस हजार रुपये नगद, अर्टिगा कार व वारदात में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए।गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त मध्यप्रदेश के धार जनपद के थाना टांडा के रहने वाले हैं।

*प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान- कुछ लोगों को राम, सनातन और हिन्दू से चिढ़*

संभल।जनपद संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कुछ लोगों को राम, सनातन और हिन्दू से चिढ़।

 कांग्रेस नेता व संत आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ''कि कांग्रेस में कुछ लोगों को श्रीराम, सनातन व हिन्दू धर्म से चिढ़ है। यह समझ लेना चाहिए कि वह भाजपा का विरोध करें तो ठीक लेकिन सनातन, हिंदू और श्रीराम का विरोध किया तो यह इन्हें ले डूबेगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कि 22 जनवरी भारत के गौरव का उत्सव है।

 देशवासियों को इस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। भगवान श्रीराम जब लंका फतह करके अयोध्या वापस लौटे थे एक दीवाली तब मनी थी। एक दीवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी।

भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। धर्मनिरपेक्ष होने का मतलब यह नहीं कि यह राम विरोधी राष्ट्र है। श्रीराम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। राहुल गांधी के बयानों को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी में कुछ बेताल हैं। जब बेताल सर पर बैठता है तो विक्रम की बुद्धि खराब हो जाती है। कहा, कि कांग्रेस पार्टी के अंदर 80 फ़ीसदी नेता और कार्यकर्ता ऐसे हैं जो भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलना चाहते हैं। भगवान श्रीराम के मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं। 

अखिलेश यादव द्वारा 22 जनवरी के बाद मंदिर दर्शन के बयान को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं 22 के बाद क्या मंदिर की मूर्ति बदल जाएगी या जन्मभूमि का ट्रस्ट बदल जाएगा। अयोध्या बदल जाएगी या पुजारी जी बदल जाएंगे। किसी के घर ब्याह हो किसी तारीख को और आप जाएं किसी दूसरी तारीख को। 

*भगवान सूर्य को समर्पित पर्व है मकर संक्रांति:देवेंद्र वार्ष्णेय*

संभल।वार्ष्णेय सभा संभल के तत्वाधान मे मकर संक्रांति के अवसर पर श्री राम मंदिर जर्मन मंदिर हयातनगर मे खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 22 जनबरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी साथ वक्ताओं ने मकर संक्रांति के पर्व को महत्वपूर्ण बताया।

वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने कहा कि यह माना जाता है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उनके घर जाते हैं और शनि मकर राशि के स्वामी है। इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। पवित्र गंगा नदी का भी इसी दिन धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष जगत आर्य, महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप वाले, सोनू गुप्ता एडवोकेट, सुमित श्याम, शिवकुमार, नवरतन वार्ष्णेय, त्रिभुवन सर्राफ, विष्णु आर्य,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

*चंदौसी में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति ने मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल और चाय का वितरण किया*

जनपद संभल की चंदौसी में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति ने आज रामबाग रोड़ पर स्थित शिव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों की संख्या में कंबल बांटे।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल हमारी संस्था की ओर से लोगों को कंबल व चाय का वितरण किया जाता है, वही समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी ने कहा कि शास्त्रों में भी बताया गया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

*गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा*

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का हुआ आयोजन।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी का है जहां पर आज गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिख समाज के द्वारा नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कई बैंड भी सम्मिलित हुए।

शोभा यात्रा के दौरान बच्चे भी दिखाई दिए। इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधि ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है साथ ही उन्होंने सभी को लोहड़ी व प्रकाश उत्सव की शुभकामना देते हुए सभी से मेल,प्रेम व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

*किड्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी लोहड़ी, अध्यापिकाओं ने जम कर किया नृत्य*

संभल - जिले की चंदौसी के एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे सभी अध्यापिकाओं ने जम कर नृत्य किया ।

संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल हमारे यहा  लोहड़ी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ।

दरअसल लोहड़ी का त्यौहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में जाना जाता है सूर्य के प्रकाश व अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार हुई फसल के उल्लास में लोग  एकजुट होकर यह पर्व मनाते हैं ।इस दिन सभी लोग इकट्ठा होकर सूर्य भगवान अग्नि देवता पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं ।आज उसी अवसर पर एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल तथा सभी स्टाफ द्वारा लोहड़ी के अग्नि में तिल मूंगफली रेवड़ी डालकर मनाया गया ।इस दौरान स्कूल की अध्यापकों ने अंताक्षरी खेली व ढोल की धाप पर लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेट किया। सभी अध्यापिकाओं ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिये पावन अग्नि में तिल भेट कर करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो हम कार्य कर रहे हैं उसे किसी का बुरा ना हो।

इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यकम में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।