*रामनामी पटके, झंडे और रामदरबार की मूर्तियों से सजा बाजार*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आते ही जिले का माहौल राममय हो गया है। रामोत्सव मनाने की तैयारियों को लेकर दुकानों पर रामनामी पटके, झंडे और रामदरबार की मूर्तियों की डिमांड बढ़ गई है। दुकानदार भी भगवान राम से जुड़ी सामग्री दुकानों में सजाकर रखने लगे हैं।
22 जनवरी को भगवान राम का उत्सव ऐतिहासिक बनाने के लिए घरों से लेकर मंदिरों तक तैयारी चल रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। हर तरफ सभी सरकारी विभाग राम जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जिले के भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज और सुरियावां जैसे इलाके भगवा झंडे और पटके से पट गए हैं। भगवा झंडे की खूब डिमांड देखने को मिल रही है।
लोग आस्था के साथ आकर झंडे, पटका, मूर्ति आदि खरीद रहे हैं।
बड़े झंडों के साथ बाइ क पर छोटे झंडों की मांग
बाजार में छोटे और बड़े भगवा झंडों की डिमांड बढ़ी है। ज्ञानपुर के व्यापारी कृष्णा देववंशी ने बताया कि रामोत्सव को लेकर लोगों में इतना उत्साह कभी देखने को नहीं मिला। इस समय सबसे ज्यादा बड़े झंडों और बाइक पर लगाने वाले झंडों की मांग बाजार में है। वहीं रामनामी पटका, मूर्ति भी खूब मांगी जा रही है।
20 रुपये से 500 रुपये तक हैं झंडे
दुकानों पर भगवान राम से जुड़ी हर सामग्री की मांग है। खासकर राम उत्सव को लेकर झंडे, पटका, फोटो, फ्रेम आदि की मांग जोरों से बढ़ी है। शहर की बुक मार्केट में 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के झंडे उपलब्ध हैं। इन दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक सामान खरीदने वालों की भीड़ रहती है। इस समय 50 और 100 रुपये कीमत के झंडे खूब बिक रहे हैं।


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव




Jan 21 2024, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k