नीतीश कुमार के भाजपा मे शामिल होने की बात का बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने किया खंडन, कही यह बात

मुजफ्फरपुर : बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी मुजफ्फरपुर के जारंग हाई स्कूल स्थित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

वही जब उनसे पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार अगर भाजपा का दामन थामेगे तो कितना समर्थन मिलेगा। इस सवाल पर उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि हमलोगो ने सबके लिए गेट खोला हुआ है लेकिन अब कंधे पर नही बैठाया जायेगा।

वही राम मंदिर को लेकर विपक्ष के द्वारा भाजपा पर वोट लेने के आरोप पर कहा कि वही श्री राम कहने से डरते है जिन्हे एक वोट खसकने का डर है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लाखों रुपये का अवैध गाजा किया बरामद, स्कार्पियो जब्त

मुजफ्फरपुर : पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। वहीं पुलिस ने जिस स्कार्पियों से मादक पदार्थ को बरामद किया है उसे जप्त किया है। 

बताया गया है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट के पास खड़े एक स्कार्पियो को देखा। हालाकि स्कार्पियो में कोई व्यक्ति सवार नही था. लेकिन जब पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत लगभग लांखो रुपये आंकी जा रही है।

पूरे मामले में एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि लगभग 90 किलो गांजा बरामद किया गया है। तस्करो की पहचान के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : वैशाली की सांसद वीणा देवी ने अपनी वर्तमान सीट से चुनाव लड़ने का किया एलान, पारस का साथ छोड़कर चिराग की पार्टी के साथ जाने की बात की

मुजफ्फरपुर :- लोक सभा चुनाव का जैसे जैसे समय नजदीक आ रही है सियासत भी गर्म होती जा रही है। वैशाली लोकसभा सीट से जैसे ही विनीता विजय की चुनाव लडने की बाते शुरू हुई। पशुपति पारस गुट छोड़ लोजपा राम विलास गुट में शामिल हुई वैशाली सांसद वीणा देवी ने चिराग पासवान के गुण गाने लगी।

सांसद वीणा देवी ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान है। हमारा विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट है। हम विजन पर काम करते हैं।लोजपा नेता व वैशाली की सांसद वीणा देवी ने कहा है कि लोजपा नेता चिराग पासवान भविष्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके पिता पूर्व मंत्री रामविलास पासवान वंचितों की आवाज बनें। चिराग उसी नक्शे-कदम पर चल वंचित और शोषित समाज के लिए सोचते हैं। उनके पास बिहार के विकास की सोच है। इसका ही परिणाम है कि प्रथानमंत्री भी उन्हें अपना भरोसेमंद मानते हैं।

मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में वैशाली सांसद ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में कहा कि वे पार्टी की समर्पित सिपाही हैं और उन्हें अपने नेता पर पूरा भरोसा है। बताया कि वह वैशाली से ही पार्टी के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ेंगी। 

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के विचारों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे पार्टी का दायरा बढ़ रहा है और वह मजबूत हो रही है। कल मोतीपुर में चिराग पासवान का कार्यक्रम होना है।लेकिन अभी तक कोई सूचना नही मिली है।मैं नही जाऊंगी।उन्होंने कहा कि मैं 2001 से राजनीति में हूं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिपार्ड के तत्वाधान में न्याय मित्रों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के तत्वाधान में जिला परिषद सभागार मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय कार्यशाला कि शुरुआत कि गई। कार्यशाला कि शुरुआत जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं बिपार्ड,पटना से आए प्रशिक्षकों के द्वारा दीप जलाकर किया गया। जिसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उपस्थित न्याय मित्रों को संबोधित किया। इसके बाद उपस्थित न्याय मित्रों ने उपस्थिती पंजी पर अपना नाम,पता दर्ज किया,इसके बाद कार्यशाला से पूर्व दिए जाने वाले प्रश्न पत्र को हल किया।

 

कार्यशाला की शुरुआत करते हुए डा० अमन कुमार ने न्याय मित्रों को कार्यशाला में चर्चा होने वाले मुद्दों यथा साइबर क्राइम,मानव तस्करी, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा,बाल श्रम,बाल विवाह उन्मूलन आदी मुद्दों से परिचित कराते हुए विषय प्रवेश कराया।

प्रथम सत्र में श्री सुरेश कुमार ने बाल श्रम के मुद्दे पर अपनी बात रखी। श्री कुमार ने कहा कि बाल श्रम एक मांग जनित समस्या है। श्री कुमार ने अपने कई अनुभवों को साझा करते हुए न्याय मित्रों को बाल श्रम कानून से संबंधित कई अहम जानकारियां दी। श्री कुमार ने बताया कि सही मायने में बच्चा कौन है,बाल श्रम क्या है, उन्होंने कहा कि अनाथ, मजबूर बच्चों के लिए सरकार कि कई योजनाएं हैं,आप सब उसकी जानकारी रखें,खुद को अपडेट रखें, ताकि आप समय पर जरुरतमंद बच्चों कि मदद कर सके। 

उन्होंने यह भी बताया कि अगर आपकी जानकारी में कोई बच्चा इस तरह कि समस्याओं में है तो आप इसकी जानकारी 1098 टाल फ्री नंबर पर दे सकते हैं,या जिला स्तरीय श्रम संसाधन विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाई, जिला स्तरीय प्रशासन,एल ई ओ, आदि के सहयोग से आप उस बच्चे कि मदद कर सकते हैं।उन्होंने विस्तृत रूप से यह बताया कि सामाजिक जागरूकता और हम सब कि सहभागिता से ही बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरुतियों से ही मुक्ति पाई जा सकती है।

कार्यशाला के प्रथम दिन के दूसरे सत्र में संतोष पांडेय ने मानव तस्करी के मुद्दे पर अपनी बात शुरू कि। श्री पांडेय ने कहा कि निश्चित रूप से एक सभ्य और शिक्षित समाज के लिए मानव तस्करी एक अभिशप्त अपराध है। श्री पांडेय ने मानव तस्करी के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में मानव तस्करी के शिकार लोगों में लगभग एक तिहाई लोग भारत के है।मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। अपने पंचायत के न्याय मित्र होने के नाते पंचायत स्तर पर कोई समस्या दिखने पर उसका त्वरित निदान कर सकते हैं। ऐसे मामलों में तत्काल मदद के लिए टाल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क किया जा सकता है।साथ ही स्थानीय पुलिस -प्रशासन,112,A H T U (मानव तस्करी रोधक ईकाई)से संपर्क किया जा सकता है।साथ ही उन्होंने बाल श्रम,मानव तस्करी जैसे मामलों में शिकायत के लिए पेंसिल पोर्टल के संबंध में भी बताया। 

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह कि समस्या से पीड़ित हो तो सरकार द्वारा मुआवजे का भी प्रावधान है, इसके लिए आनलाइन पोर्टल N L S A पर आवेदन दिया जा सकता है। श्री पांडेय ने मानव तस्करी को रोकने के लिए भारत के संविधान में जो कानून बनाये गए हैं उसके संदर्भ में भी न्याय मित्रों को बताया। कार्यशाला में शामिल न्याय मित्रों को मानव व्यापार के बदलते स्वरूप उससे होने वाले नुकसान के विषय में बताया साथ ही उससे कैसे निपटें, कैसे सतर्कता रखें यह जानकारी भी दी।इस दौरान कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने मुद्दे से जुड़े सवालों को साझा किया और जानकारी प्राप्त कि।

इसके बाद श्री पांडेय ने बाल विवाह के मुद्दे पर चर्चा शुरू कि। उन्होंने कहा कि बाल विवाह भी कुछ हद तक मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध से इसकी कड़ियां जुड़ी है।बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। श्री पांडेय ने बाल विवाह से जुड़े अपने कार्य क्षेत्र के कई अनुभवों को विस्तार पूर्वक साझा किया और इसके दुष्परिणाम बताए।समाज और बच्चों को इससे होने वाले नुकसान के संदर्भ में भी उन्होंने बात कही। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए टाल फ्री नंबर -1098,100,1090, जिला कार्यालय कंट्रोल -07482-222784 पर संपर्क किया जा सकता है।हर राज्य में बाल विवाह निषेध अधिकारी हैं उनसे भी सहयोग लिया जा सकता है।बाल विवाह और खास कर बच्चियों कि कम उम्र में शादी स्वास्थ्य,समाज और देश हित में नहीं है। सरकार कि शिक्षा नीतियों से भी इसमें काफी सुधार हुआ है आप सब को जागरूक रहने कि आवश्यकता है। वहीं बाल विवाह के मुद्दे पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने भी अपने विचार रखे और इस संबंध में न्याय मित्रों को कानूनी और सामाजिक बातें बताई।

प्रथम दिन के कार्यशाला का समापन डा० अमन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया‌।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आइए मुजफ्फरपुर स्थित उतर बिहार का कजरिया का सबसे बड़ा शो रूम मां भवानी डेकोर मे, फिर आपको बाज़ार में कही भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी

मुजफ्फरपुर: Kajaria Ceramics Limited भारत की सबसे बड़ी टाइल्स बनाने वाली कंपनी है यह भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की आठवें नंबर की टाइल्स बनाने वाली कंपनी है ! इसे लगातार 11 साल तक सुपर ब्रांड का स्टेटस मिला हुआ है इसके 10 प्लांट है जिसमें से 8 प्लांट टाइल्स की है ! टाइल्स बनाने के अलावा यह सेनेटरी के समान और Faucet के समान भी बनाती है जो Kerovit ब्रांड के नाम से आता है ! इसके अलावा यह प्लाईवुड के समान भी बनाती है जो KajariaPly के नाम से आता है !  

कजरिया कंपनी दुनिया की 7 वी सबसे टाइल्स बनाने वाली कंपनी है! इस कंपनी के टाइल्स बहुत ही अच्छे होते है, ये कंपनी Primium Tiles भी बनाता है, कंपनी ने इसके लिए बहुत सी कंपनी से सबंध एग्रीमेंट भी किया है कंपनी इसके अलावा टाइल्स के ऑउटसोर्सिंग भी करती है !

Sanitary ware:– यह कंपनी टाइल्स बनाने के अलावा जो Bathroom , Toilet में जो सेनेटरी का समान उपयोग होता है उसे बनाने का काम करती है ।

Plywood:– कंपनी का Plywood का भी बिज़नेस करती है , कंपनी प्लाईवुड का सामान Kajariaply के नाम से आती है ।

Kajaria tiles

कंपनी ने अपना बिज़नेस टाइल्स से स्टार्ट किया उसके बाद उसका एक्सपांशन करती जा रही है ! कंपनी horizontal विश्तार करती जा रही है । 

Kajaria कौन कौन से तरह के टाइल्स बनती है

   

Kajaria बहुत से तरह के टाइल्स बनती है, इसके टाइल्स की Finishing बहुत अच्छी होती है साथ साथ क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है ! इसके टाइल्स में बहुत तरह के वेरिएंट में आती है !

बाथरूम टाइल्स

किचेन टाइल्स

दीवार के टाइल्स

फ्लोर टाइल्स

सिरेमिक टाइल्स पॉलिश टाइल्स

कंपनी के पास टाइल्स बनाने के 8 प्लांट है जिसमे 3 प्लांट गुजरात में, 2 राजस्थान में ,२ आंध्रप्रदेश में ,1 उत्तरप्रदेश में है ! कंपनी लेटेस्ट प्रद्धति के दवारा टाइल्स का निर्माण करती है ! कंपनी बहुत से अन्य कंपनी से अपना प्रोडक्ट बनती है !

कजरिया टाइल्स ही क्यों चुनें?

घर के अंदर, बाहर या गीले क्षेत्रों जैसे किसी भी फर्श के काम के लिए कजरिया टाइलें सही विकल्प हैं। वे इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि वे वर्षों तक बिना टूटे या छिलके आपकी सेवा करेंगे। वे मिट्टी, फेल्डस्पार, सिलिका और क्वार्ट्ज जैसी शुद्धतम सामग्री का उपयोग करके बनाए जाते हैं, और आगे बढ़ने वाली टाइल का उपयोग करके निर्मित होते हैं, जिससे हाइड्रोलिक दबाने जैसी प्रक्रियाएं होती हैं। कजरिया टाइलें लागत प्रभावी हैं, स्थापित करना आसान है और 24 घंटे से भी कम समय लगता है। फर्श को बनाए रखना आसान है वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों के लिए पहली पसंद है क्योंकि घर के मालिक को दाग, जल-जमाव या टाइल के रंग के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

कजरिया के गुण

उपयोग करने से पहले आपके घर के फर्श के रूप में कजरिया टाइलें , उनके कुछ गुण हैं जिन्हें आपको अवश्य जानना चाहिए: 

– ये टाइलें अन्य प्रकार की टाइलों की तुलना में टिकाऊ और गैर-छिद्रपूर्ण हैं। इनमें कम जल अवशोषण गुण होते हैं जो फर्श को गीला नहीं होने देते। उनके पास उच्च जल प्रतिरोध है क्योंकि यह रसोई और बाथरूम जैसी गीली जगहों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

कजरिया टाइलें गर्मी प्रतिरोधी होती हैं, और इन टाइलों का रंग आसानी से फीका नहीं पड़ता – कम सरंध्रता के कारण, टाइलें दाग-प्रतिरोधी होती हैं और इन्हें साफ करना आसान होता है। कम जल अवशोषण क्षमता के कारण, विट्रिफाइड टाइलों में उच्च ठंढ प्रतिरोध होता है और कवक या बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।

कजरिया ही क्यों ?

कजरिया भारत में सबसे अच्छे टाइल्स ब्रांड में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की शुरुआत Mr. Ashok Kajaria ने की थी, और उनके बेटे Mr. Chetan Kajaria और Mr. Rishi Kajaria ने अनुभवी और कुशल पेशेवरों का समर्थन किया। यह भारत में निर्मित सबसे अच्छी टाइलें मानी जाती है। यह कंपनी मुख्य रूप से नई दिल्ली भारत में उपस्थिति है। यह कंपनी संपूर्ण टाइल मूल्य श्रृंखला में फैली हुई है – ceramic wall and floor tiles,polished and glazed vitrified tiles; कंपनी अपने व्यापक और सक्रिय डीलर, नेटवर्क के माध्यम से अपनी टाइलें पूरे भारत में प्रदर्शित करती है। कजारिया कंपनी किफायती दरों पर टाइल अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी जोरो पर, मुजफ्फरपुर में मंदिरों को सजाने का चल रहा काम

मुजफ्फरपुर : अयोध्या उत्सव को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में 22 जनवरी को खास बनाने के लिए जिले के सभी मंदिरों में साफ सफाई रंग रोगन और मंदिर को सजाने और सवारने का काम जोरों पर है।  

गनीपुर स्थित माता वैष्णवी मंदिर में आज पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा सहित बहुत सारे लोगों ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया और स्वक्षता का संदेश दिया।  

इस दौरान पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा ने जिले के लोगों से अनुरोध किया कि वे 22 जनवरी को विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम मनाए। 

कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम राज का कल्पना साकार हो रहा है और हिंदुओं के प्रभु श्रीराम के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है जो भारत के इतिहास में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है।  

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये घर घर अक्षत बांटने का काम भी जिले में जोरों पर है। BJP नेता सुरेश शर्मा स्वंय घर घर घूमकर अक्षत बांटने का काम कर रहे है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:-पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्भेदन,महिला गिरफ्तार

 मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्भेदन, जांच में मिले कई अहम सुराग, अपराधी बेऊर जेल से मांगता था

 रंगदारी और फिर महिला के अकाउंट पर आता था पैसा, दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते दिनों बेला थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकानदार से दो लाख की रंगदारी मांगी गई थी 

और नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस डर से व्यापारी ने एक अकाउंट पर कुछ रुपए भी भेजे थे, 

वही घटना के बाद व्यापारी ने थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस एक टीम का गठन कर इस मामले की जांच पड़ताल के जुट गई, वही इस घटना में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, दरअसल बेऊर जेल से एक अपराधी कॉल कर रंगदारी मांगता है

 और रंगदारी का पैसा गिरफ्तार महिला के अकाउंट पर आता है, इस पुरे मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने क्या कुछ कहा देखिए.

मुजफ्फरपुर पुलिस ने टॉप 10 लिस्ट में शामिल शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी दरअसल पुलिस ने जिले में टॉप 10लिस्ट में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो की फरार चल रहा था, वही सूचना के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए गिरफ्तार किया. दरअसल ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधी को दबोचा. 

गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है, और पूर्व में भी कई अपराधिक कांड कर चुका है. मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया गया की जिले के टॉप 10अपराधियों के लिस्ट में शामिल जावेद उर्फ पीके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 

इसका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है, पुलिस इसके गिरोह के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.

21 जनवरी को होने वाले चिराग पासवान के जनसभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए की गयी बैठक

21 जनवरी को बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतीपुर के विधुत मैदान में होने वाले चिराग पासवान के जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में आज एक अहम आवश्यक बैठक लोजपा (रामविलास) के प्रदेश स्तरीय नेता असरफ अंसारी के नेतृत्व की गई जिसमें जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही , 

संजय कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रखंड स्तरीय नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी ने 21 जनवरी को होने वाले चिराग पासवान के जनसभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के

 लिए पूरी ऊर्जा झोंक देने के लिये कार्यकर्ताओं फैसला लिया,,

हाल ही में चिराग पासवान के हाजीपुर में हुए अपार भीड़ की सफलता से चिराग पासवान के फैंस में काफी उत्साह दिख रहा है....

साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दूसरे दिन हुई राम-भजन और आरती, बांटा गया राम हलवा

मुजफ्फरपुर : साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर सामुहिक राम-भजन और राम-आरती हुई साथ ही प्रसाद स्वरूप राम-हलवा बांटा गया।

    

मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि श्रीराम के अयोध्या मे पुनः विराजमान होने पर आज साहूपोखर राम-सीता राधा-कृष्ण बङा मंदिर मे भजन-कीर्तन के बाद राम आरती हुई और रामहलवा बांटा गया।आज शनिवार को तीसरे दिन संध्या मे राम पताका और राम ध्वज लगायें जायेंगे साथ ही 21 जनवरी को छोटी दीवाली और हर घर राम के तहत पांच सौ से अधिक श्रीराम चित्र घर-घर पहुंचेंगे।

  

इस दौरान सजा दो घर को गुलशन सा,मेरी झोंपडी के भाग खुल जायेंगे राम आयेंगे,युग राम राज का आ गया सहित कई भजन सुहानी सोनी, सलोनी और सीमा कुमारी ने गाया।रामोत्सव के दौरान जय श्री राम,जय सीया राम,हर घर भगवा छायेगा राम राज आयेगा के खूब नारें भी लगें।

मौके पर मंदिर के पुजारी कौशिक शरण,अध्यक्ष मनीष कुमार सोनी,सचिव रमण मिश्रा,श्रीरंजन साहू,विवेकानंद मिश्रा,भोलू सागर,मनीष कुमार,पवन महतो,विक्की कुमार,सीमा भारती,आचार्य अजय झा,रीतेश कुमार,मधु साहू,सरीता साहू,यदुनंदन भगत सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी