*10 केंद्रों पर होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा*80 सीटों के लिए 3219 छात्र-छात्राओं के बीच होगा मुकाबला*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए छह ब्लॉकों में 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 3219 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने परीक्षा को पारदर्शी कराने के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एडीएम कुंवर वीरेेंद्र मौर्य को नोडल अधिकारी बनाया है। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं के छात्र-छात्राओं को नवोदय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए मौका दिया जाता है। उत्तीर्ण होने पर छठवीं से 12वीं तक उन्हें आवासीय शिक्षा की सुविधा दी जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में कुल 80 सीटें हैं।
इसके सापेक्ष मांगे गए आवेदन में कुल 3219 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए अभोली में डॉ. लोहिया इंटर कॉलेज सागरपुर बवई, इंटर कॉलेज दुर्गागंज, औराई में इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूसराय, रामसजीवन इंटर कॉलेज खमरिया, भदोही में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही, प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक इंटर कॉलेज सागरपुर, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंअर कॉलेज ज्ञानपुर और सेवासदन इंटर कॉलेज मोढ़ को केंद्र बनाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी और बीडीओ को 10 केंद्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। डीएम ने परीक्षा पर नजर रखने के लिए एडीएम को नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सभी केंद्रो पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।
Jan 21 2024, 12:15