Sambhal

Jan 21 2024, 09:13

*पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र ने तीन परिवारों को मिलाया*

सम्भल । पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग आज सुबह 10:00 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति में पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में संपन्न हुई । जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया ।

जहां कॉलेज 40 पत्रावलियों सुनकर 12 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 3 परिवारों को मिलाया गया एवं 4 पत्रावली में फिर लिखी संतु देखी गई तथा 5 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने के कारण अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद करने की स्नतुत्ति की गई ।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव पूनम अरोरा बबीता शर्मा सीमा आर्य कंचन माहेश्वरी तथा उप निरीक्षक ओम प्रकाश तथा कास्टेबिल नूतन रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Sambhal

Jan 20 2024, 16:33

*पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार*

संभल- पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद के कुशल निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक कुमार सिधू के नेतृत्व में रजपुरा थाना पुलिस व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने यारा फर्टिलाइजर्स के आवासीय परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यारा फ़र्टिलाइज़र के आवासीय परिषद में बंद पड़े आवासों के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, एक लाख बीस हजार रुपये नगद, अर्टिगा कार व वारदात में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए।गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त मध्यप्रदेश के धार जनपद के थाना टांडा के रहने वाले हैं।

Sambhal

Jan 18 2024, 15:22

*प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान- कुछ लोगों को राम, सनातन और हिन्दू से चिढ़*

संभल।जनपद संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कुछ लोगों को राम, सनातन और हिन्दू से चिढ़।

 कांग्रेस नेता व संत आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ''कि कांग्रेस में कुछ लोगों को श्रीराम, सनातन व हिन्दू धर्म से चिढ़ है। यह समझ लेना चाहिए कि वह भाजपा का विरोध करें तो ठीक लेकिन सनातन, हिंदू और श्रीराम का विरोध किया तो यह इन्हें ले डूबेगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कि 22 जनवरी भारत के गौरव का उत्सव है।

 देशवासियों को इस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। भगवान श्रीराम जब लंका फतह करके अयोध्या वापस लौटे थे एक दीवाली तब मनी थी। एक दीवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी।

भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। धर्मनिरपेक्ष होने का मतलब यह नहीं कि यह राम विरोधी राष्ट्र है। श्रीराम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। राहुल गांधी के बयानों को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी में कुछ बेताल हैं। जब बेताल सर पर बैठता है तो विक्रम की बुद्धि खराब हो जाती है। कहा, कि कांग्रेस पार्टी के अंदर 80 फ़ीसदी नेता और कार्यकर्ता ऐसे हैं जो भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलना चाहते हैं। भगवान श्रीराम के मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं। 

अखिलेश यादव द्वारा 22 जनवरी के बाद मंदिर दर्शन के बयान को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं 22 के बाद क्या मंदिर की मूर्ति बदल जाएगी या जन्मभूमि का ट्रस्ट बदल जाएगा। अयोध्या बदल जाएगी या पुजारी जी बदल जाएंगे। किसी के घर ब्याह हो किसी तारीख को और आप जाएं किसी दूसरी तारीख को। 

Sambhal

Jan 15 2024, 15:42

*भगवान सूर्य को समर्पित पर्व है मकर संक्रांति:देवेंद्र वार्ष्णेय*

संभल।वार्ष्णेय सभा संभल के तत्वाधान मे मकर संक्रांति के अवसर पर श्री राम मंदिर जर्मन मंदिर हयातनगर मे खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 22 जनबरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी साथ वक्ताओं ने मकर संक्रांति के पर्व को महत्वपूर्ण बताया।

वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने कहा कि यह माना जाता है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उनके घर जाते हैं और शनि मकर राशि के स्वामी है। इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। पवित्र गंगा नदी का भी इसी दिन धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष जगत आर्य, महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप वाले, सोनू गुप्ता एडवोकेट, सुमित श्याम, शिवकुमार, नवरतन वार्ष्णेय, त्रिभुवन सर्राफ, विष्णु आर्य,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Sambhal

Jan 14 2024, 17:09

*चंदौसी में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति ने मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल और चाय का वितरण किया*

जनपद संभल की चंदौसी में वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति ने आज रामबाग रोड़ पर स्थित शिव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों की संख्या में कंबल बांटे।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल हमारी संस्था की ओर से लोगों को कंबल व चाय का वितरण किया जाता है, वही समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी ने कहा कि शास्त्रों में भी बताया गया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

Sambhal

Jan 14 2024, 17:04

*गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा*

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का हुआ आयोजन।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी का है जहां पर आज गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिख समाज के द्वारा नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कई बैंड भी सम्मिलित हुए।

शोभा यात्रा के दौरान बच्चे भी दिखाई दिए। इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधि ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है साथ ही उन्होंने सभी को लोहड़ी व प्रकाश उत्सव की शुभकामना देते हुए सभी से मेल,प्रेम व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

Sambhal

Jan 13 2024, 18:01

*किड्स स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी लोहड़ी, अध्यापिकाओं ने जम कर किया नृत्य*

संभल - जिले की चंदौसी के एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे सभी अध्यापिकाओं ने जम कर नृत्य किया ।

संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल हमारे यहा  लोहड़ी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ।

दरअसल लोहड़ी का त्यौहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में जाना जाता है सूर्य के प्रकाश व अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार हुई फसल के उल्लास में लोग  एकजुट होकर यह पर्व मनाते हैं ।इस दिन सभी लोग इकट्ठा होकर सूर्य भगवान अग्नि देवता पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं ।आज उसी अवसर पर एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल तथा सभी स्टाफ द्वारा लोहड़ी के अग्नि में तिल मूंगफली रेवड़ी डालकर मनाया गया ।इस दौरान स्कूल की अध्यापकों ने अंताक्षरी खेली व ढोल की धाप पर लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेट किया। सभी अध्यापिकाओं ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिये पावन अग्नि में तिल भेट कर करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो हम कार्य कर रहे हैं उसे किसी का बुरा ना हो।

इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यकम में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

Sambhal

Jan 11 2024, 17:46

*जनपद संभल की चंदौसी में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता पुरानी पेंशन की मांग को लेकर स्टेशन परिसर में धरने पर बैठे*

जनपद संभल । चंदौसी में आज चंदौसी रेलवे स्टेशन पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए जिसमें उनकी प्रमुख मांगे नई पेंशन को वापस लिया जाए तथा पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाए।

इस विषय में जानकारी देते हुए मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी मंडलों में 8 से 11 जनवरी तक पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली को लेकर हमारा यह प्रदर्शन चल रहा है इसके बाद हमारा प्रदर्शन दिल्ली में होगा।

Sambhal

Jan 11 2024, 16:24

*संभल की चंदौसी में दो फाटकों के बीच में फंसी कार, लोगों में मचा हड़कंप*

जनपद संभल के चंदौसी में बरेली की ओर से 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आने के लिए रेलवे फाटक 35बी पर तैनात गेटमैन संजीव कुमार फाटक बंद कर रहा था। जब तक फाटक बंद हो पात कि जुनावई निवासी केशव अपनी कार लेकर फाटक के अंदर घुस गया। गेटमैन ने समझा कि कार निकल गई है। इसलिए उसने फाटक बंद कर दिया। जब उसने बाहर आकर देख उसके होश उड़ गए।

कार दोनों बूम के बीच ट्रैक पर खड़ी थी। गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रुम, आरपीएफ व जीआरपी को दी। आरपीएफ व जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान गेटमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। हालांकि तब तक ट्रेन फाटक के करीब आ चुकी है।

ट्रेन रुकने के बाद वहां खड़े सभी

लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद कार को पटरियों से उठाकर बूम से चिपका कर खड़ा किया गया। किसी तरह ट्रेन को स्टेशन की ओर रवाना किया गया। फाटक खुलने के बाद चालक कार लेकर वहां से चला गया और फिर यातायात सुचारु हो सका। बरहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक ने

गेटमैन को स्टेशन बुलाकर पूछताछ की व घटना के बारे में मंडल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

इस विषय में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक हरभजन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।

Sambhal

Jan 10 2024, 17:35

*हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए : संगीता भार्गव*

सम्भल। आकांक्षा समिति की ओर से विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने अपने-अपने पक्ष रखें कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को चला सकती है क्योंकि उसमें निर्णय लेने की क्षमता होती है अपनी पीढ़ी को पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षित करती है । आयोजन को एक नया रूप देते हुए संगीता भार्गव जीने कहा की जन्म से मृत्यु तक अहम भूमिका निभाती है महिलाएं एक माला बनाने के लिए हजारों मोती चाहिए एक समुद्र बनने के लिए हजारों बूंद चाहिए एक घर बनाने के लिए एक महिला ही चाहिए।

हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो जिससे महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दें कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं आयुषी दिव्या शर्मा मुस्कान शालू रूपाली श्वेता सोनम सिल्की सोनाली प्रियंका उमा सरिता दीपिका तृप्ति आध्या यशी कोमल आदि शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखें । संगीता भार्गव ने कहा कि हर महिला को सकारात्मक रूप से अपने कदमों को प्रगति की ओर आगे बढ़ना चाहिए।