*डीजल उड़ेल आत्मदाह का प्रयास, पड़ोसी के साथ विवाद को लेकर उठाया आत्मघाती कदम*

ललितपुर- पड़ौसी से चबूतरे के विवाद को लेकर न्यायालय में विचाराधीन मामले में कार्यवाही न होने से क्षुब्ध युवक ने शहर की हृदय स्थली घण्टाघर मैदान पर खुद के ऊपर डीजल उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आत्मदाह जैसे आत्मघाती कदम उठाने को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों में तमाम प्रकार की चर्चायें व्याप्त हैं तो वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय व सदर चौकी क्षेत्र के ठीक सामने घटे इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आहत युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने जिला अस्पताल पहुंच कर आत्मघाती कदम उठाने वाले युवक से पूछताछ शुरू कर दी।

गौरतलब है कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला चौबयाना निवासी 40 वर्षीय विनोद नामदेव पुत्र बच्चूलाल का पड़ौस में रहने वाले लोगों से चबूतरे के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर पीडि़त ने बताया कि काफी क्षुब्ध है। इसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इधर मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि विनोद नामदेव का उसके पड़ौसी के साथ चबूतरे के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में दोनों पक्षों के मध्य समझौता भी कराया गया, जिसके अनुसार दूसरा पक्ष अपनी दीवाल बना सकता है, लेकिन चबूतरा यथा स्थिति रहेगा। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। एएसपी ने बताया कि विनोद द्वारा न तो थाने जाकर कोई तहरीर दी गयी है और न ही कोई मामला दर्ज कराया गया था।

*ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप किये गये चस्पा, सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों पर की गयी चालानी कार्यवाही*

ललितपुर- सड़क परिवहन एवं रजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं उ.प्र. शासन द्वारा के निर्देशानुसार मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों/स्थानों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुये विशेष रूप से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत दो-पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने से घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शरद ऋतु में पडऩे वाले कोहरे के कारण सड़कों पर घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम हेतु भारी वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किये गये।

इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व निम्नानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये 05 वाहनों को सीज किया गया। मौके पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 02, जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करने पर 07, चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग न करने पर 08, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 22, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गये।

*तुवन मन्दिर प्रांगण व मैदान में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान*

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्र व्यापी धार्मिक स्थलों और तीर्थ क्षेत्रों पर चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में रहने बाले समस्त जनप्रतिनिधियों, जिला व क्षेत्र व नगर पदाधिकारियों श्रीतुवन मन्दिर प्रांगण एवं तुवन मैदान क्रीड़ा स्थल पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने तुवन मंदिर प्रांगण में सफाई लगा कर कूड़ा यथा स्थान इक_ा कर फिकवाने का काम किया। इसके अलावा तुवन मैदान क्रीड़ा स्थल में कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से झाडू लगा कर सफाई करने का काम किया। इस अवसर पर कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि बाईस जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर में होने बाले भगवान श्री रामलला के पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी का उच्च नेतृत्व राष्ट्रव्यापी तीर्थ एवं पवित्र स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की दो हजार चौदह में मोदी की सरकार बनते ही पहला काम स्वच्छता मिशन का ही किया था। उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि बाईस तारीख को हम अपने घर और आस पास के साथ साथ पास के धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता कार्यक्रम करें और रात में दीप भी जलायें।

इस मौके पर पुन: नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर मनीष अग्रवाल का भी माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, पिछड़ा मोर्चा प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर प्रभारी दीपक वैद्य, संदीप सिंह बुन्देला, ध्रुव सिंह सिसोदिया, मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा, लक्ष्मी रावत, राजकुमारी बुन्देला, रुचि गुप्ता,रामेश्वरी सोनी,जगभान सिंह लोधी एड,अभिमन्यु लोधी, राहुल राजपूत, अरविंद सिंघई, नीलम सोनी, डा बालकिसन लोधी, हरेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, बन्टू सनातनी, वैभव गुप्ता,पृथ्वी सिंह, रामजी सिरौठिया, रुपेश साहू, अरस्तु उपाध्याय, नितिन ग्वाला, अनुराग शैलू, रवि साहू,दीपक सिंघई,आमिर खान,दीपक पाराशर, सचिन साहू आदि उपस्थित रहे।

*देवगढ़ मेनेजिंग दिगंबर जैन कमेटी ने गुना-अशोकनगर सांसद को सौंपा ज्ञापन*

ललितपुर। मध्य प्रदेश की गुना-अशोकनगर के संसदीय क्षेत्र से सांसद केपी सिंह यादव श्रीरणछोरजी में चल रहे वार्षिक मेले में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अनुष्ठानों एवं भगवान श्रीरणछोर जी के दिव्य दर्शनों का आनंद लिया।

वहीं देवगढ़ मेनिजिंग दिगंबर जैन कमेटी के महामंत्री संजीव जैन सीए ने उनसे ग्राम ढिमरोली मध्यप्रदेश से देवगढ़ उत्तर प्रदेश आने जाने हेतु एक पुल के निर्माण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सांसद को बताया कि अगर यह पुल बनता है तो इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश से आने बाले दार्शनिकों एवं यात्रियों के लिये बहुत सुविधा होगी एवं समय भी बचेगा।

कमेटी द्वारा दिये ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुये सांसद ने कहा कि इस विषय पर में आपके झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा से चर्चा करूंगा और केंद्र एवं प्रदेश स्तर से इस आबश्यक प्रस्ताव को पूर्ण कराने के लिये प्रयास करूंगा,ज्ञापन देते समय देवगढ़ मैनिजिंग जैन कमेटी के महामंत्री संजीव जैन सीए, मंत्री जगदीश जैन, मोदी पंकज जैन, मोदी संजय जैन, गौरव जैन टोनू उपस्थित रहे।

*एसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण*

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी। इसके उपरांत आगामी गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, आरमरी आदि का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ- सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यू.पी. 112 के वाहनों को चेक किया गया तथा यूपी 112 पुलिस कर्मियों को घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराया गया तथा यूपी 112 कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचकर पीडित को हरसंभव मदद करें तथा परेड में शामिल पुलिस कार्मियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

परिवहन शाखा, अपराध शाखा, स्टोर, भोजनालय, बैरकों, पुलिस कैटींन एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। देश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन रक्षपाल सिंह , प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*बुराई से दूर रहकर सत्मार्ग पर चलें बंदी : राज्यमंत्री*

ललितपुर। कारागार एवं होमगार्ड विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने बन्दियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु कारागार अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होने बन्दियों से वार्ता कर कहा कि आपके समाज विरोधी क्रिया कलापों से न केवल आपकी छवि धूमिल होती है बल्कि आपके सम्पूर्ण परिवार एवं नाते रिश्तेदारों की छवि भी धूमिल होती है और उन्हें मानसिक एवं सामाजिक रुप से लज्जित होना पड़ता है, इसलिए बुराईयों से दूर रहकर सत्मार्ग पर चलें।

उन्होंने कहा कि जो युवा अपनी गलती की वजह से जेल में हैं, उन्हें अपराध से दूर कर अच्चे कार्यों की ओर अग्रसर करना हमारा दायित्व है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से जेल में निरुध कैदियों में सुधार हो रहा है, उन्हें सकारात्मक प्रेरणा मिल रही है।

राज्यमंत्री ने कारागार निरीक्षण कि दौरान गरीब बन्दियों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बलों का वितरण किया तथा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मन्दिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत बन्दियों को सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा की पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी बन्दीगण प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीस का पाठ कर भगवान श्रीराम एवं हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने का निरन्तर प्रयास करते रहें।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारागार चिकित्साधिकारी डा.विजय द्विवेदी, जेलर जीवन सिंह एवं उप जेलर शशिकान्त त्रिपाठी, शकुन्तला सिंह के अलावा सी.ओ. सिटी अभय नारायण सिह एवं नायब तहसीलदार विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

*राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवोत्सव संपन्न*

ललितपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवोत्सव अन्तर्गत कार्यक्रम कम्पनी बाग के बगल में मां कर्माबाई पार्क में सम्पन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, मुख्यवक्ता डा.दीपक पाठक प्रान्त एसएफडी प्रमुख, विशिष्ट अतिथि हाकिम सिंह लोधी, अमन सोनी उपस्थित रहे। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एवं उपस्थित आम जनता ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री धर्मेन्द्र गोस्वामी, डा.पंकज शर्मा, सुबोध गोस्वामी, अनिल जैन, शहर कोतवाल शशिभूषण सिंह, गगन चतुर्वेदी, विभाग संगठन मंत्री संजय प्रताप सिंह राणा, जिला संयोजक अभिषेक पटेरिया, तहसील सह प्रमुख डा.संदीप श्रीवास्तव, नगर मंत्री साहिल गौतम, साक्षी शुक्ला, धन्नजय दुबे, डा.रोहित वर्मा, कुलदीप द्विवेदी, विशाल जैन, अभिषेक पंथ, शिवांशु रावत, राजराजा बुन्देला, आदित्य प्रताप सिंह, योगेन्द्र बुन्देला, आनुराग रावत, प्रिंस सेन, वैभव जैन, हार्षित कुशवाहा, युवराज बुन्देला, अभय पाठक, आकाश परिहार, आकाश यादव, नयन शर्मा, विशाल नामदेव, यशदीप सेन, आरव त्रिवेदी, निधि राजपूत, शिवानी राजा, नीलेश कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*पांच फरवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे संविदा-निविदा कर्मचारी*

ललितपुर। पांच फरवरी का लखनऊ स्थित शक्ति भवन परिसर में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने लामबंद होकर जिलाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता को सौंपा है।

ज्ञापन में उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उठायी। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से यह मांग की जा रही है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर कार्य कराया जाये तथा मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने तक कार्य के अनुरूप अनुबन्ध किया जाये।

कर्मचारियों को 18 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान किया जाये या सैनिक कल्याण निगम की भांति वेतन का भुगतान किया जाये या समान कार्य का समान वेतन दिया जाये, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण दिया जाये, ई0पी0एफ0 घोटाले की जांच करायी जाये, घायल कर्मचारियों का उपचार कराया जाये, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गयी धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर दिया जाये, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रू0 10 लाख दुर्घटना हित लाभ दिया जाये, कर्मचारियों को 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने की अनुमति दिया जाये।

महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाये आदि किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा उक्त मांगों का समाधान करने के स्थान पर मार्च 2023 में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा किये गये हड़ताल में हजारों संविदा कर्मचारियों को, अप्रैल 2023 में उपकेन्द्र परिचालक सहायक के नाम पर हजारों संविदा कर्मचारियों को तथा नवम्बर 2023 में शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ से 40 संविदा कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया।

जिसको ध्यान में रखकर संघ द्वारा पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन का ध्यान संविदा कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ आकृष्ट करने हेतु 11 चरणों में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया गया। किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा उक्त ध्यानाकर्षण कार्यक्रम का संज्ञान नहीं लिया गया जिसके कारण संघ द्वारा 12वें चरण में आगामी 5 फरवरी 2024 को शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आपके कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी भाग लेंगे।

उन्होंने पांच फरवरी को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए उचित कार्यवाही की मांग उठायी है। मौके पर उन्होंने दो माह की वेतन दिये जाने की मांग भी उठायी, जिस पर अधिकारियों द्वारा माह के पहले सप्ताह में ही दोनों माह की वेतन का समय पर भुगतान किये जाने की बात कही गयी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अब्दुल हक, पूरब त्रिपाठी, दिनेश कुशवाहा, अर्जुन लिटौरिया, राज, गौरव चतुर्वेदी, हरीशंकर कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, सूरज सिंह, अलीम खां, शब्बीर खां, चन्द्रभान, सोन सिंह, प्रहलाद सिंह, जितेन्द्र, शमीम खान, देशराज, शंकर सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुनील, बृजपालसिंह, रामसेवक, अनिल, अरविन्द, जयपाल, जितेन्द्र कुमार, कुशल कुमार, राजकुमार, अमित कुमार, रामू सेन, राकेश, अजय, अजय राजपूत, राजीव कुमार, आयुष गोलू, अविनाश पाठक, समीम खान, रोबिन, अभिनव राजपूत, उमाशंकर, उदय रजक, वीरेन्द्र कुमार के अलावा अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।

*कम्बल पाकर खिल उठें जरूरतमंद लोगों के चेहरे*

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 3 में गरीब असहाय, बेसहारा, जरुरतमन्द लोगों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब मोहल्ला नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 की पार्षद मोहनी विवेक दरौनियां लोगों के बीच कम्बलों को लेकर पहुंची।

मौके पर पात्र जरुरतमन्द परिवारों को चिन्हित करते हुये गरीब असहाय बेसराहा लोगों को कम्बल वितरण किया गया। करीब एक सैकड़ा से अधिक कम्बलों के वितरण में विशेष योगदान पार्षद मोहनी विवेक दरौनियां का रहा।

इस कार्य के लिये मोहल्लेवासी पार्षद की खूब सराहना कर रहे है। बता दे जहां एक ओर मौसम के करवट लेते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और ऐसी कड़ाके दार सर्दी से बचने के लिये लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा था।

पार्षद ने कहा कि जरुरत मन्दों को कम्बल वितरण करना ही सच्ची समाज सेवा है और मोहल्ले की समस्याओं के निस्तारण के लिये में सदेव तत्पर रहूंगी। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि विवेक दरौनियां, काशीराम यादव, गनेशराम रैकवार, एड.अमित कुमार, मनीष, महेंद्र तोमर, नसीम बाबू आदि उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी की अनूठी पहल, कलैक्ट्रेट में मातृत्व कक्ष की हुई शुरुआत*

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के द्वारा कलैक्ट्रेट कार्यालय के जन-प्रतीक्षालय में नव-निर्मित मातृत्व कक्ष का लोकार्पण रिबन काटकर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मातृत्व कक्ष बन जाने से कार्यालय में आने वाली आंगतुक महिलाएं एवं कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी जिनके छोटे शिशु हों, को नि:शुल्क निजतापूर्वक अपने शिशु को पालन एवं स्तनपान कराने की सुविधा प्राप्त होगी, वहीं मातृत्व कक्ष में उपलब्ध खिलौनों से छोटे बच्चों को भी नि:शुल्क खेलकूद की सुविधा प्राप्त होगी।

मौके पर बताया गया कि उपरोक्त मातृत्व कक्ष का निर्माण एवं लोकार्पण, कार्यालय जिलाधिकारी के प्रशासनिक सुधार एवं 9001 प्रमाणन परियोजना का ही एक अंश है, पिछले कुछ माह से जिलाधिकारी कार्यालय में प्रमाणन हेतु विभिन्न तरह की तैयारियाँ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चल रही थी, जिनमे प्रमुखत: पूरे कार्यालय भवन का पुनरुद्धार, सौंदर्गीकरण, रंगरोगन, आंगतुकों हेतु स्वागत कक्ष का निर्माण, पेयजल की उचित व्यवस्था, कार्यालयों में अभिलेखों का बेहतर प्रबंधन इत्यादि शामिल हैं।

मातृत्व कक्ष के लोकार्पण के उपरोक्त आयोजन के समय अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अंकुर श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज अधिकारी नवीन मिश्रा, नाजिर सदर राजेश रजक, सहायक नाजिर देवेंद्र राठौर, राजस्व सहायक नरेंद्र कुमार जैन, प्रशासनिक अधिकारी मंजूषा खरे, जिला आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह, शस्त्र लिपिक नेहा शुक्ला, रश्मि खरे, पर्यटन पुरुष रवीन्द्र दिवाकर पत्रकार, सूचना विभाग से सुमित कुमार, पर्यटन मित्र फिरोज इकबाल एवं अपैक्स अस्सेस्मेंट प्रा.लि.के प्रतिनिधि आशीष श्रीवास्तव एवं विपिन तथा कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।