*जनभागिदारी से ही टीबी रोग का होगा खात्मा : डॉ मनिंदर*
लालगंज, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के पालन में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउट रिच गतिविधियों के माध्यम के साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए ब्लॉक लालगंज के ग्राम पजरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए जहां उपस्थित जन समूहों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसमूहों को टीबी रोग के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि टीबी रोग को समाप्त करने के लिए निरंतर दवा प्रदान कर मरीज को हर संभव मदद और प्रदत्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीबी रोग विभाग के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक लालगंज शमीम अहमद, मेडिकल ऑफिसर टीबी इंचार्ज डॉक्टर मनिंदर सिंह ने चौपाल में लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं, मसलन आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपील किया की टीबी रोग से घबराये नहीं बल्कि निरंतर दवा सेवन कर इस रोग से बचे। तथा दूसरों को भी जागरूक करें।
टीबी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी के जन सहयोग से ही मेरा ब्लॉक टीबी मुक्त पंचायत तथा मेरा भारत टीबी मुक्त भारत बनेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर शैब्या शुक्ला, सीएचओ प्रीती, निर्मला देवी, एएनएम मिथलेश कुमार, लीलावती देवी, आशा, उषा देवी इत्यादि उपस्थित रही हैं।
Jan 20 2024, 19:21