*22 जनवरी को लेकर पुलिस सतर्क , चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान*
कन्नौज। अयोध्या नगरी में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के शुभारंभ को लेकर जनपद कन्नौज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात के बारे में जानकारी देकर जागरूक भी किया। वाहनों के दस्तावेज देखे । पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कागज ना होने पर चालान भी किये।
जनपद के बॉर्डर पर चला चेकिंग अभियान
कन्नौज जिले के उमर्दा चौकी क्षेत्र के औरैया जनपद के बॉर्डर बेला उमर्दा के बीच चेकिंग अभियान चलाया। आवागमन कर रहे वाहनों को रोक कर तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर जनपद मे गैर जनपद के बॉर्डर पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर जांच की।
सीओ ब थाना अध्यक्ष ने चेकिंग अभियान कर कांटे चालान
तिर्वा क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई और इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल सिंह के नेतृत्व में उमर्दा के पास बेला बॉर्डर पर पहुंचकर सघन वाहन चेकिंग अभियान करते हुए दो पहिया बाहन पर हेलमेट और फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट लगाने को कहा। इस दौरान करीब एक सैकड़ा से अधिक वाहन चेक किये। जिनमें से 50वाहनों के चालान भी काटे गए।
चला यह अभियान
वहीं इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल सिंह ने बताया कि आप घर से निकले तो टू व्हीलर पर हेलमेट , फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट जरूर लगाए। जिससे कि सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंचे। सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिया सुरक्षित चलें सुरक्षित पहुंचे। यातायात नियमों का पालन करें।
Jan 20 2024, 18:52