Amethi

Jan 20 2024, 14:16

*अमेठी की दो नगर निकायों को मिले सफाई वाहन, सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट ने सौंपी सौगात*

अमेठी- केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर जिले की दो नगर पंचायतों को सफाई वाहन मिले है।सांसद के निर्देश पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट कंपनी ने वाहनों को नगर निकायों को सौंपी है।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता और कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो वाहनों को दोनो नगर निकायों को दिए गए है।इन वाहनों से नगर पंचायत और नगर पालिका में साफ सफाई का कार्य किया जाएगा।

दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति रानी के निर्देश पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी ने एक एक सफाई वाहन अमेठी संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका गौरीगंज और नगर पंचायत मुसाफिरखाना को सौंपा है।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधक अमर प्रताप सिंह की मौजूदगी में दोनों नगर निकाय को यह वाहन सौंपा है।दोनों वाहनों की कीमत 14 लाख रुपए से अधिक है।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से सौंपे गए इन वाहनों की मदद से साफ सफाई को और बेहतर तरीके से किया जाएगा। इसके साथ ही नगर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सांसद हर क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं और स्वच्छता तो प्रधानमंत्री जी का सपना है इस सपने को सांसद ने पूरा किया है।

Amethi

Jan 19 2024, 20:29

*कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम में भारी उत्साह*

अमेठी। सनातन गौरव वापस आने के सम्मान में कालिकन धाम में चल रहा मंत्रोच्चार व हवन पूजन - जिÞले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के शक्तिपीठ कालिकन धाम में आज से चार दिवसीय विद्वान पंडितों द्वारा राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें अपराह्न तीन बजे से हवन पूजन किया गया। कालिकन धाम को आज पुष्प व गुब्बारे से सजाया गया है।

आज कालिकन धाम में राम गुन की धुन सुनाई दे रही है।इस कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने बताया कि आज क्षेत्र के धौरहरा निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के तत्वावधान से कालिकन मंदिर पर 51 प्रकांड पंडित द्वारा राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें कालिकन धाम शक्तिपीठ आज भगवामय हो गई है आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म के गौरव वापस आने पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

वहीं पाठ कर रहे पंडित ने बताया कि आज बड़े हर्ष का दिन है कि भगवान राम 500वर्षो बाद अपने घर में बिराजमान हो रहे हैं।इस खुशी में आज पूरा विश्व भगवामय हो गया है और राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है।वहीं कार्यक्रम के आयोजक आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि सनातन धर्म का गौरव वापस आने व सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आज हमें मौका मिला है।इस मौके पर हम चार दिवसीय राम रक्षा स्तोत्र पाठ कालिकन धाम में 51विद्वत पडितो के द्वारा पाठ कराकर अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और भी सुन्दर बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।आज बहुत ही हर्ष का दिन है कि भगवान राम के पांच सौ वर्ष बाद अपने घर अयोध्या में बिराजे गे। सनातन धर्म का सम्मान मोदी योगी के शासनकाल बढ़ा है। भव्य राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात 25 जनवरी को कालिकन धाम ब्राह्मण भोज कार्यक्रम भी किया जाएगा।

Amethi

Jan 19 2024, 16:35

*देव नारायण तिवारी को बनाया गया जिलाध्यक्ष,प्रदेश अद्यक्ष कामेश्वर सिंह ने जारी की लिस्ट*

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी है।देर शाम भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अद्यक्ष कामेश्वर सिंह ने दो दर्जन से अधिक जिलाध्यक्षों में बदलाव किया।अमेठी में एक बार फिर देव नारायण तिवारी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।इसके पहले सांसद स्मृति के करीबी सचिन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे।

दरअसल जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले है ऐसे के भाजपा ऐसे में भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है।भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने देर शान लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश के दो दर्जन से अधिक भाजपा किसान मोर्चा के नए जिलाध्यक्षों के नाम की लिस्ट जारी की है।

अमेठी के नए जिलाध्यक्ष देव नारायण तिवारी को बनाया गया है।इसके पहले केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी सचिंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे।राजू को हटाकर देव नारायण तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।सचिन्द्र के पहले देव नारायण तिवारी ही अमेठी में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे और करीब दो साल पहले उनको हटाकर सचिंद्र को जिलाध्यक्ष बनाया गया था।

दोबारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने देव नारायण तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि संगठन में उन पर भरोसा करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वो खरा उतरेंगे।

Amethi

Jan 19 2024, 16:32

*महिला और उसकी बच्ची पर तेजाब फेंकने वाला निकला महिला का प्रेमी*

अमेठी।अमेठी में एक सप्ताह पहले घर मे सो रही महिला और उसकी तीन वर्षीय बच्ची पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर तेजाब की बोतल और टूटे हुए मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।आरोपी महिला का प्रेमी निकला।कुछ दिन पहले हुए मामूली विवाद से नाराज प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया था।

दअरसल ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के सुभावतपुर गांव का है जहाँ की रहने वाली एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ 9 जनवरी की रात घर मे सो रही थी।देर रात अज्ञात व्यक्ति घर मे पहुँचा और महिला और उसकी बच्ची पर तेजाब फेंक दिया।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आनन फानन में परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहाँ से उसे रायबरेली जिला अस्प्ताल रिफर कर दिया।दो दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान अमरनाथ उर्फ राजू का नाम प्रकाश में आया।आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर गौरीगंज पुलिस में आरोपी को काजीपट्टी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने कबूला गुनाह पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हमदोनों लोगों की आपसी मित्रता थी किसी बात को लेकर हम दोनों के बीच कहासुनी हो गयी थी, गुस्से में आकर मैंने कस्बा जायस में स्थित नजीर अहमद की दुकान से ई-रिक्शा की बैट्री में डालने वाला तेजाब का पानी खरीद कर महिला के ऊपर फेंक कर उसका मोबाइल लेकर मोटरसाइकिल से भाग गया और मोबाइल रात में ही तोड़कर फेंक दिया था।

अभियुक्त की निशानदेही पर लोदी नाला से घटना से मोबाइल के टुकड़े और महिला के गांव के बाहर तालाब के किनारे से घटना में प्रयुक्त 1 कटी हुई स्प्राइट की बोतल 1 बिसलेरी की बोतल बरामद की गयी।

Amethi

Jan 18 2024, 12:37

*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजसेवी आशीष सिंह द्वारा कालिकन धाम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन*

अमेठी । अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धौरहरा निवासी समाजसेवी आशीष सिंह द्वारा कालिकन धाम में भव्य और विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 19 जनवरी से 22 जनवरी तक 27 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें क्षेत्र के व जिले के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिसको लेकर मंदिर पर तैयारियां जोरो पर है । गुरुवार को प्रयागराज से लाये गये 251 किलो फूलों से कालिकन धाम मंदिर को सजाया जायेगा। इसके साथ ही श्रीरामध्वज, भगवाध्वज व भगवा गुब्बारे से कालिकन धाम मंदिर व परिसर को सजाया जायेगा।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है तो वही अमेठी जनपद के मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है मंदिरों में भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। रामभक्त व समाजसेवी हर्षोउल्लास के साथ खुशी व्यक्तिव्यक्त करते हुए 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बना रहे हैं ।

संग्रामपुर विकासखंड के धौरहरा निवासी समाजसेवी आशीष सिंह द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है 19 जनवरी से 22 जनवरी तक 27 वैदिक ब्राह्मणो द्वारा मंत्रोच्चार एवं पूर्णाहुति देकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर को दो कुंतल 51 किलो फूलों से सजाया जाएगा ।

भगवा कलर के गुब्बारे मंदिर की शोभा बढ़ाएंगे। मंदिर के आने-जाने वाले मुख्य मार्गो से लेकर पूरे परिसर को रामध्वज व भगवाध्वज से सजाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में क्षेत्र के सम्मानित लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है । इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कालिकन धाम परिसर में ही 25 जनवरी को समाजसेवी द्वारा ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है। जिसके लिए क्षेत्र के ब्राह्मणों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

Amethi

Jan 17 2024, 17:04

*एक बार फिर मोदी सरकार,अमेठी में 2024 चुनाव का आगाज शुरू*

अमेठी।भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। अमेठी की दीवारों पर जगह-जगह कमल निशान बनाए जा रहे हैं।अमेठी लोकसभा प्रभारी शंकर गिरी ने जिला मुख्यालय गौरीगंज में कमल निशान की पेंटिंग बनाकर इस अभियान की शुरुआत कर दी है।

दअरसल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लोकसभा अमेठी में भाजपा के दीवार लेखन अभियान का आज से शुभारंभ कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन का कार्य आज से शुरू कर दिया गया।भाजपा उत्तर प्रदेश मंत्री और अमेठी लोकसभा प्रभारी शंकर गिरी ने भी गौरीगंज नगर पालिका में दीवार लेखन अभियान में कमल का फूल एवं एक बार फिर से मोदी सरकार लिखकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित समेत कई भाजपा के नेताओं ने संकल्प लिया गया एक बार फिर से मोदी सरकार और इस बार 400 पार यही हम सभी का संकल्प है।

प्रभारी ने कहा

वहीं अमेठी लोकसभा प्रभारी शंकर गिरी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत आज से की गई है और अमेठी के सभी बूथों पर इस तरह की कम से कम पांच पांच पेंटिंग्स बनाई जाएगी साथ ही कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास का ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा।

Amethi

Jan 17 2024, 17:02

*एसडीएम के अर्दली की हत्या का खुलासा*

अमेठी। अमेठी में दो सप्ताह पहले एसडीएम के अर्दली का रेलवे लाइन किनारे मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया।मृतक द्वारा अपनी जमीन का इकरारनामा करने से नाराज बेटे ने अपने जीजा के भाई से पिता की हत्या करवाई थी और उसे आत्महत्या दिखाने के लिए शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंकवा दिया था।

फिलहाल पुलिस में हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लोहे की पाइप को बरामद कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ताला रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ दो सप्ताह पहले गौरीगंज एसडीएम के अर्दली शिव शंकर पांडेय उर्फ भोला पांडेय का रेलवे लाइन किनारे शव मिला था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रथम दृष्टया पुलिस ने भी आत्महत्या मानी लेकिन बाद में बेटे की तहरीर पर हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर

Amethi

Jan 17 2024, 17:01

*भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा ,बाल्मीकी मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक आयोजित हो रहे हैं भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम*

अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामोत्सव-2024 के चौथे दिन जनपद के प्रमुख राम मन्दिरों/हनुमान मन्दिरो/शिव मंदिरों/दुर्गा मंदिरों/बाल्मीकी मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहा।

उपरोक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, रामायण पाठ, रामकथा के माध्यम से भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत कर लोगो को जानकारी दी गई। जिसके क्रम आज जनपद के 40 विभिन्न मंदिरों में अधिक से अधिक लोगो द्वारा जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुये भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आज जनपद के 40 मन्दिरों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मन्दिरों पर भव्य सजावट, प्रकाश व्यवस्था भी करायी गई। सभी मंदिरों पर विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लगातार सफाई की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

Amethi

Jan 16 2024, 14:41

*फूलों की खेती से मालामाल हुआ अमेठी का किसान,लाखों रुपए का कमाता है मुनाफा,कई लोगों को दिया है रोजगार*

अमेठी। फूलों की खेती से वर्तमान दौर में किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। बड़े पैमाने पर धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा साज-सज्जा के कामों में भी फूलों का उपयोग होता है। आए दिन होने वाले बड़े आयोजनों में फूलों से की जाने वाली डेकोरेशन में आकर्षक रंग बिरंगे फूलों की भारी डिमांड होती है। फूलों की मांग हर मौसम में कायम रहती हैं, इससे किसानों को अच्छी कमाई होने की उम्मीद होती है। आर्थिक संभावनाओं को पहचानते हुए संग्रामपुर के सरैया कनू गांव के एक किसान ने फूलों की खेती में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। पारंपरिक खेती से हट कर किसान एक बीघे में विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती कर फूलों से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

अमेठी तहसील से 15 किलोमीटर दूर सोनारी कनू गांव में फूलों की खेती कर रहे किसान कुलदीप सिंह के फूलों की महक अमेठी में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में महक रही है। किसान कुलदीप सिंह पिछले कई सालों से फूलों की खेती कर रहे हैं। जिसमें गेंदा के फूलों की खेती सबसे ज्यादा है। एक बीघा में 40 से 50 हजार रुपए की लागत लग जाती है।लागत निकाल कर करीब 1 लाख रुपए कमा रहा हैं।

किसान सूरज कहते है कि एक बीघा में 40 से 50 हजार रुपए कुल लागत आती है और करीब दो लाख रुपए का फूल बिक जाता है।इसमें गांव के ही कई लोगों को रोजगार भी दिया गया है।सरकार की तरफ से अगर कोई मदद मिले तो इसे और बड़े पैमाने पर किया जा सकता है।सरकारी मदद के लिए कई बार कोशिश भी की गई लेकिन कही कोई सुनवाई नही होती है।पहले वो भी अन्य किसानों की तरह खेती करते थे लेकिन एक उन्हें एक व्यक्ति ने फूलों की खेती करने की सलाह दी जिसके बाद वो फूलों की खेती करने लगे और अच्छा मुनाफा कमाने के साथ कई लोगों को रोजगार भी दे रहे है।

Amethi

Jan 16 2024, 14:40

*प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रभु राम के रंग में रंगी अमेठी,सरकारी भवनों के बाउंड्री वाल पर उकेरे जा रहे है भगवान राम के चित्र*

अमेठी।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अमेठी भी भगवान राम के रंग में रंगती जा रही है।जिले के सरकारी भवनों की दिवालोंनपर प्रभु श्रीराम से जुड़े चित्रों को उतारा जा रहा है।अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय से लेकर पूरे नगर क्षेत्र में हर एक मार्ग को सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सभी जगहों पर पेंटिंग को पूरा कर लिया जाएगा।

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के साथ अमेठी की तस्वीर भी बदल रही है। अमेठी से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी का आभास अब अमेठी की सड़कों पर भी हो सकेगा इसके लिए मनमोहक पेंटिंग्स को सड़क किनारे दीवारों पर बनाया जा रहा है। पेंटिंग्स को देखकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है और वह पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे लोगों का कहना है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या बाद अमेठी का माहौल भी राममय हो रहा।

दरअसल उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो वही अयोध्या मंडल में शामिल अमेठी जिले में भी श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम के जीवन चरित्र से जुड़ी तस्वीरों को दीवारों पर साझा किया जा रहा है। अयोध्या पहुंचने से पहले पड़ने वाले प्रत्येक मार्गों पर भगवान राम के साथ हनुमान व मां सीता की आकर्षक पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। धर्मपथ, रामपथ और भक्ति पथ पर भगवान के जीवन पर आधारित प्रसंग की पेंटिंग्स को बनाया जा रहा है।अमेठी भी भगवान की नगरी के रंग में रंग गई है।