*96 केंद्रों की होगी त्रिस्तरीय निगरानी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग कंट्रोल रूम,सचल दस्तों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने में लगा है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए 96 केंद्रों की त्रिस्तरीय निगरानी की जाएगी। जिला क्षेत्रीय कार्यालय और राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम से हर केंद्र जुड़ा रहेगा
। परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्रों के सीसी कैमरे,वायस रिकार्डर एवं डीबीआर को परखा जाएगा। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। पखवारे भर पूर्व 96 केंद्रों को फाइनल करने के बाद विभाग कक्ष निरीक्षक के चयन के लिए स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगी गई है।
2023 की तरह इस बार भी जनपद, क्षेत्रीय कार्यालय और राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। परीक्षा से पहले सभी सीसीटीवी कैमरे को ट्राॅयल करके देखा जाएगा। जहां भी खमियां मिलेगी,उसे 31 जनवरी तक दुरुस्त कराया जाएगा। जिससे प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही सभी सीसीटीवी कैमरे दुरस्त हो जाएं।
इस बार की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 56 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि 96 केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। परीक्षा केंद्र की एक-एक गतिविधियों पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष के अलावा राज्य एवं क्षेत्रीय कार्यालय से भी नजर रखा जा सकेगा।
Jan 20 2024, 12:49