*कड़ाके की ठंड में भी नहीं डिगा रामभक्तों का उत्साह,निकली भव्य शोभा यात्रा*
अंबेडकर नगर।कड़ाके की ठंड के बावजूद अक्षत कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्याएं लोगों ने हिस्सा लिया,गगनभेदी नारों के चलते पूरे क्षेत्र का माहौल राममय हो गया।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामचंद्र जी के भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर जनजागरण हेतु अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश समेत भव्य शोभायात्रा नगपुर हनुमानगढ़ी मंदिर से निकल कर नसोपुरघाट हनुमान मंदिर से होते हुए अहियापुर हनुमान मन्दिर से पुनः हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुई।
मन्दिर परिसर में पहुंचकर प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने श्रद्धालुओं को संबोधित कर कहा कि प्रभु श्री राम 14 वर्षों बाद वनवास काटकर अयोध्या आए थे इसी के बाद दीपावली मनाने की परंपरा शुरू हुई लेकिन इस बार प्रभु 500 वर्षों बाद22जनवरी आपने महल वापस विराजमान होंगे इसलिए हम पुनः दीपावली मनाएंगे।युवा भाजपा नेता दीपक अग्रहरि के संयोजन में निकली इस यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुभाष राय, अशोक पांडे, सुभाष चन्द्र सोनी विशाल विश्वकर्मा, गोविंद कनौजिया राजेश पांडे प्रमोद पांडे गौरव उपाध्याय, शिवम अग्रहरी, हरिओम मौर्य समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Jan 20 2024, 12:48