*ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत, मचा कोहराम*
कन्नौज।हसेरन। ट्रैक्टर से दबकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रैक्टर से किसान की मौत
जनपद कन्नौज हसेरन क्षेत्र के उदैईयापुर गांव निवासी इंद्रभान उर्फ पप्पू उम्र 48 वर्ष पुत्र होरीलाल वर्मा की ट्रैक्टर से दबाकर मौत हो गई। घर के लोगों ने आनन -फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने इंद्रभान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।
तीन भाइयों में सबसे बड़े , दो बेटी दो बेटा
ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौके पर मौत हो गई । जानकारी होते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई ।मृतक के दो बेटी दो बेटे हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किसान के घर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक
ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत मौके पर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Jan 19 2024, 19:28