पीड़ित मानवता की सेवा में समाज को तत्परता दिखाने की जरूरत : जिला जज
जहानाबाद : जिला जज डा.राकेश कुमार सिंह इन दिनों पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में खुद व्यक्तिगत स्तर से तो मदद कर ही रहे हैं, कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व संस्थाओं को भी उदारता व नेकी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होने राजाबाजार स्थित वृद्धाश्रम व रेलवे स्टेशन परिसर में जाकर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल के अलावा स्वेटर ,इनर, टोपी तथा भोजन का वितरण किया।
मौके पर जिला जज कि पत्नी पुनम सिंह ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार, जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव, डा एस के सुनिल व वृद्धाश्रम के संचालक कृष्णा प्रसाद गुप्ता सरीखे कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे। दरअसल हाल के दिनों में ठंढ के प्रचंड प्रकोप से परेशान गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए जिला जज लगातार कंबल वितरण से लेकर भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।
कंबल वितरण को ले परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित असहाय, दिव्यांग, वृद्ध एवं गरीब महिला पुरुषों के बीच कम्बल वितरण के बाद जिला जज ने कहा कि हर समर्थ व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आना चाहिए। उन्होने गरीबों के प्रति उदारता दिखाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में समाज को तत्परता दिखाने की जरूरत है। गरीबों व असहायों की मदद से बड़ा दूसरा कोई धर्म नहीं है।
जिला जज ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद से समाज में उदारता व समरसता की भावना बलबती होती है और एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण भी होता है। सकारात्मक वातावरण के निर्माण से अपराधों में भी कमी आती है। उन्होने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम को प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जरूरत मंदों की मदद के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला जज के सामाजिक व मानवीय सरोकारों व उदार प्रयासों से उन्हें प्रेरणा मिली है। शुरू से ही अपनी सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहे हैं। वे जिस तरह से आगे आकर लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं, उनकी प्रेरणा से उदार लोगों को प्रोत्साहन मिल रहा है।
जहानाबाद से वरुण कुमार









Jan 19 2024, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k