*रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के परिपेक्ष्य में श्री रामकथा का आयोजन*

मीरजापुर। श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के परिपेक्ष्य में श्री रामकथा का आयोजन मां विंध्यवासिनी की पावन धरती पर मीरजापुर के त्रिमुहानी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।

कलश यात्रा कथा स्थल से अपरान्ह 12 बजे भव्य तरीके से भक्तजन महिलाएं व पुरूष रामधुन में रंगे नजर आ रहे थे। रामकथा का आयोजन कथावाचक शुभम तिवारी महाराज के मुखारबिंद से 19 जनवरी से 25 जनवरी तक सायं 4 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारा सौभाग्य है जो श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा जो 22 जनवरी 2024 कों हो रही हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के हम सभी साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा की भविष्य में यह दिन ऐतिहासिक होगा हम सभी इसके साक्षी बनें।

इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में लिखा जायेगा।इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे, प्रान्त सह सत्संग प्रमुख महेश तिवारी, नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी, जिला मातृ शक्ति प्रमुख मंजू लता चौबे, जिला संयोजक बजरंग दल प्रवीण मौर्य, जिला सह संयोजक पवन उमर, शिखा अग्रवाल नगर सह मंत्री, शोभित पाल, सुमन यादव जी उमा बरनवाल जी दीपा उमर, देवप्रकाश पाठक, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विनय सिंह, अनील गुप्ता, अंकीता चौधरी, रेनू विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में रामभक्त कलस यात्रा मे सम्मिलित हुये।

*अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन*

मिर्जापुर- नगर विधानसभा स्थित मोहल्ला देवपुरवा के राजस्थान इण्टर कालेज के मैदान में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव में मिर्जापुर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल शामिल हुई व खेल में आए हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने विंध्य खेल महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए विन्ध्य खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड में महोत्सव का आयोजन कराते हुए जनपद के समस्त खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया और इसका जनपद स्तरीय समापन फरवरी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विन्ध्य खेल महोत्सव का आयोजन दिसंबर माह से किया जा रहा है और आज मुझे प्रसन्नता है कि आज हम अपने 11वें अध्याय को पूर्ण कर रहे हैं, इसके बाद एक जमालपुर विकासखंड शेष है तत्पश्चात 3 एवं 4 फरवरी 2024 को इसका समापन किया जाएगा। कहा कि इतनी ठंड में खिलाड़ियों का उत्साह काफी सराहनीय है। आप सभी लोगों के उत्साह को देखकर एक ऊर्जा उत्पन्न होती है। युवाओं के अंदर कुछ न कुछ नया करने का नवाचार होता है। इस एनर्जी का उपयोग सभी लोग सही दिशा में करें। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और खेलों के माध्यम से आप देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।

इस अवसर पर पर जिला कोआपरेटिव चेयरमैन डाक्टर जगदीश सिंह पटेल, ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रसून पुजारी, योगाचार्य ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, उमाशंकर सोनी, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, सहित ग्रीन गुरु अनिल सिंह उपस्थित रहें।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बात*

मीरजापुर। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बात की।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, ईओ जी लाल एवं सभासदों के साथ इस कार्यक्रम को लाइव देखा। योजना से लाभान्वित हुए कई लाभार्थी भी इस लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए पालिका कार्यालय पर पहुंचे थे। बता दे कि पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से लगातार बातचीत करते रहते है। गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे लाभार्थियों से जुड़कर उनसे बातचीत की।

इस कार्यक्रम में देश भर के कई शहरों से हजारों लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। पिछले वर्ष से प्रारंभ हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कई राज्यों के शहरो में पहुंची है। देश भर के कई करोड़ लाभार्थियों को इस यात्रा से लाभ मिल चुका हैं।उज्जवला, आवास, पेंशन, पीएम स्वानिधि सहित कई जनकल्याण योजनाओं का लाभ वंचित रह गए लाभार्थियों को मिला है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से बात की है। पीएम मोदी की ये गारंटी वाली से देश के कई करोड़ लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है।

पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी मीरजापुर नगर में 13 जनवरी को पहुंची थी। नगर पालिका द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाकर नगर के नौ स्थानों पर कैंप लगवाकर कर 2452 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस मौके पर संगीता मिश्रा, कमलेश मौर्या, नीरज गुप्ता, धीरज सोनकर, ऋषभ जायसवाल, शिवम कुमार, रमन सिंह, इंद्रजीत पटेल, अलंकार जायसवाल, गोवर्धन यादव, अजय मोदनवाल, श्रीकिशन कसेरा, प्रीतम केशरवानी, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, विपिन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*जनभागीदारी से ही होगा टीबी मुक्त पंचायत का सपना साकार : मो.समीम*

मीरजापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रानीबारी, लालगंज में टीबी जागरूकता समुदाय की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि जनभागीदारी से ही टीबी मुक्त पंचायत होगा। इसमें सभी की सहभागिता और जागरूकता होने के साथ-साथ टीबी रोगी के प्रति सहानुभूति और सहयोग का होना भी नितांत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी रोग मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी व्यक्ति के अंदर यदि टीबी के संभावित लक्षण दिखे तो वह शीघ्र सरकारी अस्पताल पर, अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सम्पर्क करें। उनके बलगम की जांच और उपचार नि:शुल्क किया जाएगा साथ ही उपचारित मरीज को प्रति माह पांच सौ रुपए नि:क्षय पोषण योजना के तहत दिया जा रहा है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपके आस पास जो भी व्यक्ति ऐसा दिखे जिसमें टीबी के लक्षण दिखाई देते हो उसे अवश्य नजदीकी अस्पताल पर भेजें, ताकि समय से उपचार और दवा शुरू किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विमलेश गुप्ता ने तथा संचालन सैव्या शुक्ला ने किया। इस मौके पर एएनएम ऋतु जायसवाल, अंजुल सैनी, आशा कार्यकर्ता सरिता मौर्या, आशा सविता देवी, आशा उर्मिला देवी, आशा मीरा देवी, लालती देवी, पुष्पेंद्र आदि लोग उपस्थित थे।

50 लाख की डीसीएम में लदी 370 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की थाना अदलहाट पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत कुहू ग्राहक सेवा केन्द्र बहद ग्राम कौडिया कलां के पास सघन चेकिंग कर डीसीएम ट्रक पर सवार रवि वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी शंकरपुर छावनी, थाना मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया है। 

बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त ट्रक में लदी हुई कुल 370 पेटी, 3300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडावल नंबर1 डिलक्स व्हीस्की ब्राण्ड) बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह लोग अंग्रेजी शराब को हरियाणा के सोनीपत से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है। बताया गया कि बिक्री हेतु ले जा रहे शराब को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट बदल देते है ताकि पकड़े न जा सके।

*विन्ध्याचल धाम में श्रद्धालु हुये राम भक्ति रस से सरोबोर*

मीरजापुर 15 जनवरी 2024- आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विन्ध्यधाम भी राममय दिख रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विन्ध्याचल धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को श्रीराम जी नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन के निर्देशन व प्रभारी अधिकारी पर्यटन सिद्धार्थ यादव की देखरेख में जिला संस्कृत पर्यटन परिषद एवं सूचना विभाग के द्वारा आयोजित भजन कीर्तन, रामकथा के कार्यक्रम में जनपद के जाने माने भजन गायको एवं सांस्कृतिक दलो के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं।

विन्ध्याचल धाम में जहां मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर भारी संख्या में पहंुचे श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर रहे है तो वही भजन कीर्तन व सांस्कृति कार्यक्रम का भी आनन्द उठाकर श्रद्धालु भगवान राम के भक्तिरस सरोबोर हो जा रहे हैं। दिनांक 14 जनवरी 2024 से शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती के द्वारा देवी जी चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार उषा गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा देवी के बाद जब राम भजन ‘‘राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के दीवाली मैं मनाऊंगी-राम आयेंगे-राम आयेंगे......’’ तो विन्ध्य धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं की तालियों की गड़गड़ाहट के द्वारा गीत का स्वागत करते हुये गीत का आनन्द उठाया गया।

तत्पश्चात उषा गुप्ता के द्वारा भगवान राम के वन गमन के समय केवट के द्वारा गंगा पार कराते समय का प्रसंग अपने गीत के माध्यम से ‘‘मोरे नैय्या में लक्ष्मण राम गंगा मैय्या धीरे बहो...’’ सुनाया जिससे वहां पर उपस्थित श्रद्धालु राम भक्ति में डूब गये। इसके अतिरिक्त कई राम भजन व देवी गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जनपद के सुप्रसिद्ध लोक गायक व बिरहा गायक राम नरायन यादव के द्वारा देवी गीत से शुभारम्भ करते हुये कई राम भजन अपने बिरहा गीत के माध्यम से लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर साजन पाठक के अलावा विन्ध्य पण्डा समाज के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कल दिनांक 16 जनवरी 2024 को जानी मानी लोक गायिका रानी सिंह एवं लोक गायक सुरेश चन्द्र मौर्या के द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

*अज्ञात नकाबपोश युवक ने मारी गोली, वाराणसी रेफर*


मीरजापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के सोहता का अड्डा इलाके में एक 58 व्यक्ति को अज्ञात नकाबपोश युवक गोली मारकर फरार हो गया। दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से इलाके में जहां सनसनी फैल गई है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है।

गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को आनन फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। मामला भूमी विवाद से जुड़ा होना बताया जा रहा है। गोली मारने का आरोप पूर्व भाजपा विधायक सुचिस्मिता मौर्या के पति पर लगाया जा रहा है।

बहरहाल पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के सोहता का अड़डा इलाके में पुरानी अंजही निवासी उदयनारायण मालवीय 58 वर्ष कुछ लोगों के साथ सोहता का अड्डा निवासी विनीत तिवारी लेखपाल के दरवाजे पर बैठे हुए थे कि तकरीबन 3 बजे एक अज्ञात 25 वर्षीय नकाबपोश युवक अचानक से आकर पीछे से गोली मार देता है।

गोली पीछे से कंधे से होते हुए गले को छिलते हुए पार कर गई। गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने पैदल ही भाग रहे नकाबपोश को पकड़ने का प्रयास किया तो वह असलहा तान भाग निकला। आनन फानन में गोली लगने से घायल को मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

गोली चलने की जानकारी होने पर मौके पर सीटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नीतेश सिंह सहित क्षेत्राधिकारी नगर भी दलबल के साथ पहुंच गए थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है, राजस्व कोर्ट में मामला चल रहा है। जांज की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि गोली लगने से घायल हुए उदयनारायण मालवीय जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय रामचन्द्र मौर्या के करीबी रहे हैं। जिनके निधन के बाद पूर्व विधायक के एकमात्र बेटे संजय मौर्य के साथ काम कर रहे थे। संजय मौर्य मझवां की पूर्व भाजपा विधायक सुचिस्मिता मौर्या के पति हैं। बताया जा रहा है कि कुछ वर्षों से उदयनारायण मालवीय को संजय मौर्या के यहां से काम छोड़कर पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र मौर्या के भाई रामसजीवन मौर्या के साथ जुड़ गए थे। इस प्रकार से देखा जाए तो संजय, रामसजीवन आपस में सगे चाचा भतीजे है।

गोली लगने से घायल हुए उदयनारायण मालवीय पहले संजय के यहां काम करते थे, अब रामसजीवन के यहां कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या के पति संजय मौर्या से विवाद का होना जोड़ कर देखा जा रहा है, तो वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी है। सोहता का अड्डा में साढे दस बीघा जमीन का होना बताया जा रहा है जिसपर दोनों संजय, रामसजीवन चाचा भतीजे का विवाद चला आ रहा है मामला कोर्ट में लंबित है।

*फंदे पर लटककर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास*

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राजगढ़ निवासी युवक ने सोमवार सुबह फंदे पर लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होते देख चिकित्सको ने मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया।

राजगढ़ गांव निवासी महादेव सोनकर (35) पुत्र हीरा सोनकर परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसे परिवार के अन्य लोगों ने शांत करा दिया। युवक ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

युवक की हालत गंभीर होने पर उसको उपचार के लिए राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होते देख मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष राजगढ़ विजय शंकर सिंह पटेल का कहना है कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसको बचा लिया गया है। परिजन विवाद की जानकारी नहीं दे सके।

*पहल: विन्ध्याचल अन्न क्षेत्र अन्तर्गत नि:शुल्क राम थाली प्रसाद वितरण का किया गया शुभारंभ*

मीरजापुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त प्रमुख राम मन्दिरों, बाल्मीकी मन्दिरों, हनुमान मन्दिरो आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। रविवार को विन्ध्य कारीडोर परिसर में आयोजित भतन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दिन विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी प्रियंका निरजन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित जन प्रतिनिधिगण के द्वारा विन्ध्याचल मन्दिर में आये श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी, प्रसाद का भी वितरण किया गया। यह प्रसाद वितरण कार्यक्रम विन्ध्य कारीडोर मन्दिर पसिर में 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा।

इसके पूर्व रोडवेज परिसर में आयोजित श्री अन्न प्रसाद वितरण कार्यक्रम के तहत राम थाली प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा श्री अन्न राम थाली प्रसाद वितरण का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि विन्ध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क राम थाली प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से अपरान्ह दो बजे तक प्रत्येक दिन रोडवेज परिसर में अनवरत चलता रहेगा।

इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राम थाली प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिये काफी लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होने कहा कि कण-कण में राम विराजमान है हम सभी राम के और सभी के राम है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे जनपद में हम सब मिलकर 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक पूरे हषोल्लास व भव्य तरीके से मनाये। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने बताया कि अयोध्या राम लला के प्रतिष्ठान होने पहले 22 जनवरी 2024 तक विन्ध्याचल सहित सभी क्षेत्रो के प्रत्येक प्रमुख मन्दिरो में कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके साथ ही प्रत्येक दिन पूरे जनपद में सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होंने सभी से सफाई अभियान में भाग लेने की अपील की। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 14 जनवरी 2024 से मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में भगवान श्री राम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो को जन-जन जक पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 209 प्रमुख मन्दिरो एवं विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों के 31 प्रमुख मन्दिरो में भजन कीर्तन व रामकथा का कार्यक्रम सांस्कृतिक दलों के माध्यम से सम्पन्न कराया जा रहा है जो आगामी 22 जनवरी 2024 तक अनवरत चलता रहेगा।

विन्ध्याचल में विन्ध्य परिक्रमा पथ परिसर में आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार एवं कजली गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा अनेक राम भजन व देवी गीत प्रस्तुत कर आये हुये श्रद्धालुओं को भक्मिय बनाते हुये मत्रमुग्ध किया गया। तत्पश्चात लोक गायक विद्यासागर प्रेमी एवं उनके दल के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया। 15 जनवरी 2024 को विन्ध्य कारीडोर परिसर में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय लोकगीत व भजन गायिका उषा गुप्ता के अलावा राम नरायन यादव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी रातेश भारती, अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

*मध्यान्ह भोजन के तहत छात्र-छात्राओ को खाना खाने के लिये स्कूलो में दिया जायेगा 10 हजार थाली और गिलास*

मीरजापुर। प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को खाने में असुविधा न हो इसके लिये जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार थाली व गिलास मुहैया कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में बर्तन की कमी होने से बच्चों को खाना खाने में दिक्कत होती थी उस परेशानी को दूर करने के लिये सीएसआर मद से 10 हजार थाली व गिलास स्कूलों में उपलब्ध कराया जायेगा।

रविवार को विन्ध्याचल में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह, अध्यक्ष पंचायज राजू कनौजिया की उपस्थित में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा इसका शुभारम्भ करते हुये 16 नगर विधानसभा क्षेत्र व 16 छानबे विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयो कुल 32 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को एक हजार थाली व गिलास प्रदान किया गया।