*अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन*
मिर्जापुर- नगर विधानसभा स्थित मोहल्ला देवपुरवा के राजस्थान इण्टर कालेज के मैदान में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव में मिर्जापुर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल शामिल हुई व खेल में आए हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने विंध्य खेल महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए विन्ध्य खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड में महोत्सव का आयोजन कराते हुए जनपद के समस्त खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया और इसका जनपद स्तरीय समापन फरवरी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विन्ध्य खेल महोत्सव का आयोजन दिसंबर माह से किया जा रहा है और आज मुझे प्रसन्नता है कि आज हम अपने 11वें अध्याय को पूर्ण कर रहे हैं, इसके बाद एक जमालपुर विकासखंड शेष है तत्पश्चात 3 एवं 4 फरवरी 2024 को इसका समापन किया जाएगा। कहा कि इतनी ठंड में खिलाड़ियों का उत्साह काफी सराहनीय है। आप सभी लोगों के उत्साह को देखकर एक ऊर्जा उत्पन्न होती है। युवाओं के अंदर कुछ न कुछ नया करने का नवाचार होता है। इस एनर्जी का उपयोग सभी लोग सही दिशा में करें। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और खेलों के माध्यम से आप देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।
इस अवसर पर पर जिला कोआपरेटिव चेयरमैन डाक्टर जगदीश सिंह पटेल, ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रसून पुजारी, योगाचार्य ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, उमाशंकर सोनी, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, सहित ग्रीन गुरु अनिल सिंह उपस्थित रहें।
Jan 19 2024, 15:42