*चार कस्तूरबा स्कूलों में शुरू होंगी इंटर तक की पढ़ाई*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में आगामी यानि एक अप्रैल 2024 के शिक्षा सत्र से इंटर तक पढ़ाई शुरू हो जाएगी। छात्राओं के बैठने के लिए डेस्क, बेंच समेत अन्य उपकरण की खरीद विभाग ने शुरू कर दिया है। इन विद्यालयों को 12.50 करोड़ की लागत से उच्चीकृत किया गया है।

इनमें आठवीं से उत्तीर्ण विद्यालय की छात्राओं संग नए एडमिशन भी होंगे। इससे जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।जिले के छह ब्लॉक में पांच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में छठवीं से आठवीं तक ही छात्राओं को पढ़ाई के साथ आवासीय सुविधा दी जाती है। कुल 500 छात्राएं पढ़ती हैं।

आठवीं की पढ़ाई के बाद उन्हें नौवीं से इंटर के लिए अन्यत्र जाना पड़ता था। इसके चलते कई अभिभावक आगे की पढ़ाई रोक देते। इस पर सरकार ने सत्र 2020-21 में जिले के कस्तूरबा विद्यालयों को इंटर तक उच्चीकृत करने के लिए 12 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किया। ज्ञानपुर, सुरियावां, डीघ और भदोही के कस्तूरबा विद्यालयों को समान रूप से तीन करोड़ 15 लाख रुपये दिए गए।

चयनित विद्यालयों में कक्षा भवन आदि बुनियादी ढांचा बनाने के लिए कार्यदायी संस्था को 2022 तक समय दिया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था की शिथिलता से कार्य पूरा होने में पांच महीना अधिक लग गया। जून 2023 में मुख्यमंत्री ने भवनों को लोकार्पित कर दिया। इस साल नौवीं कक्षा में करीब 100 से अधिक छात्राओं का एडमिशन भी लिया गया है। इससे वह 2024 में 10वीं की परीक्षा में शामिल होंगी।

अब अप्रैल से इंटर तक की पढ़ाई के लिए जरूरी उपकरण की खरीद जैम पोर्टल के माध्यम से विभाग कर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि चयनित कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा व आवास बनकर तैयार है। अप्रैल 2024 तक नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी की लैब भी तैयार की गई है। साथ ही स्मार्ट क्लास रूम, बेहतर फर्नीचर की सुविधाओं के साथ तैयार किए गए हैं।

अभी निदेशालय से गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन विभाग व्यवस्थाएं पूर्ण कर रहा है।

*चोरी के मामले में 10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के तिलंगा गांव में चोरी मामले में पुलिस ने 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। दस दिन पहले आत्माराम मिश्रा के घर चोरी हुई थी। पुलिस ने शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की। गांव निवासी विकास मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी।

बताया कि चोर आठ जनवरी की रात में घुसकर नकद सहित आभूषण उठा ले गए थे। जिसकी जानकारी सुबह दूसरे घर में सो रहे माता पिता को हुई। बताया कि घर में अकेले माता पिता ही रहते हैं। कोतवाली में क‌‌ई बार रिपोर्ट लिखाने गया लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर दौड़ाती रही।

*कोहरा से आलू फसल में बढ़ा झुलसा का खतरा,रोग से बचाव को बरतें सावधानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मौसम पूरी तरह सर्द हो गया है। ठंड में इजाफा होते ही आलू फसल में झूलसा रोग का खतरा बढ़ गया है। मेघ की दस्तक व कोहरा से गलन बढ़ गई है। कृषक फसल को झूलसा रोग से बचाव का उचित इंतजाम जरुर करें। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के वैज्ञानिक डॉ आरपी चौधरी की मानें तो इन दिनों किसान विशेष रूप नहीं बरतते है तो उन्हें गहरा नुकसान झेलना पड़ेगा।

आलू की फसल में इस बीमारी से बचाव के लिए किसान डायथेन 45 ( मैंकोजेबे) तीन ग्राम प्रतिलीटर पानी में घोलकर या करजेट (साइमोक्सीनील मैंकोजेबे) दो ग्राम प्रतिलीटर पानी में घोल तैयार कर दस दिन के अंतराल में छिड़काव करें। पिछेती झुलसा बीमारी फाइटोफ्थोरा इंफस्टान्स नामक फफूंदी के प्रकोप के कारण आलू में लगता है। बोआई के लिए प्रयुक्त बीज से प्राथमिक रुप से फैलती है।

*एक लाख बच्चों को दी गई विटामिन ए की दवा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विटामिन ए की खुराक देने का विशेष अभियान जिले में 27 दिसंबर से चल रहा है। अब तक करीब एक लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा चुकी है। यह विशेष अभियान जिले में 27 जनवरी तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि अभियान में दो लाख बच्चों को विटामिन ए खुराक देने का लक्ष्य मिला है।

इसमें कुछ 14 सौ आशाओं व 422 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लगाया गया है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के सहयोग से चल रहा है। छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 16 प्राथमिक केंद्रों में भी विटामिन ए की खुराक दी जा रही है।

*बंद कमरे में हीटर ब्लोअर न जलाएं,सोख लेगा आक्सीजन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।ठंड से बचने के लिए हीटर और ब्लोअर का प्रयोग सेहत के लिए नुकसानदेह है। बंद कमरे में हीटर, ब्लोअर, आक्सीजन सोख लेता है। इससे सेहत को खतरा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए से यह बेहद खतरनाक हो सकता है। ठंड में लोग में घरों हीटर और ब्लोअर का खूब प्रयोग कर रहे हैं।

इनकी इस कदर मांग है कि बाजार में हीटर और ब्लोअर की कमी हो गई है। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश रावत ने बताया कि दमा के मरीज भूलकर भी हीटर व ब्लोअर न चलाएं क्योंकि इससे कमरे में आक्सीजन की कमी हो जाती हैं। इससे निकलने वाली गैस भी नुकसानदेह होती है।

*जिला जेल के बंदे द्वारा बनाए गए साथ वॉल हैंगिंग भेजे गए अयोध्या डीएम ने दी जानकारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम का प्रमाण प्रतिष्ठा किया जाएगा। जिसको लेकर देश के कोने-कोने से कुछ न कुछ लोग भेंट कर रहे हैं। इस क्रम में भदोही जिला के जिला कारागार में बंद कैदियों ने अपने अथक मेहनत के बलबूते सात वॉल हैंगिंग तैयार किया। जिसमें भगवान राम ,हनुमान ,सीता समेत अन्य देवी देवताओं का चित्र कालीन में उकेरा गया है । 1 जनवरी से इस कार्य में जिला जेल के 15 कैदी लगे हुए थे आज सत वाल हैंगिंग तैयार कर लिया गया। जिसका जिला अधिकारी गौरांग राठी ने निरीक्षण करने के बाद आज रात अयोध्या के लिए भेज देने की बात बताई। जिला अधिकारी ने बताया कि यह कालीन अयोध्या में मंडल आयुक्त रिसीव करके उपयुक्त स्थान पर लगवाने का कार्य वहां पर होगा। इस कार्य में सभी धर्म मजहब के कारीगर गंगा जमुनी का तहजीब कायम करते हुए उक्त सात वॉल हैंगिंग को तैयार किया है ।जिसे अयोध्या भेजा जा रहा है।

बता दें कि जिलाधिकारी गौरांग राठी के पहल पर शासन से मंजूरी मिलने के बाद जिला जेल के कैदियों ने जेल में ही जिलाधिकारी के निर्देश पर अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में भदोही के विख्यात कालीन पर विभिन्न देवी देवताओं का चित्र उतार कर भेंट करने को ठानी, और 1 जनवरी से उस कार्य में 15 बंदी पूरी लगन के साथ लग गए। बंदियो के अथक प्रयास के बाद आज देवी देवताओं के चित्र से निर्मित सात वाल हैंगिंग को अयोध्या भेजा गया । उक्त वाल हैंगिंग अयोध्या के एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन व मंदिर परिसर में अपनी चार-चार बिखरेगी।

इस संबंध में बंदी सलीम ने बताया कि हम सभी के आग्रह पर जेलर साहब ने जिला अधिकारी से बात की और मंजूरी मिलने के बाद हम सभी कैदी एक साथ मिलकर कार्य को पूरा किया। बताया कि इस कार्य को करके काफी अच्छा लग रहा है और आगे भी हम सभी लोग अयोध्या मंदिर के लिए कुछ देने के लिए कालीन बनाने का रणनीति तैयार करेंगे।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि पूरा देश व प्रदेश 22 तारीख के उत्सव को लेकर काफी ललाईत थे। उसी क्रम में भदोही से सात वाल हैंगिंग तैयार कर अयोध्या भेजा गया है और 22 तारीख को प्रतिकात्मक महोत्सव में भदोही को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि जेल में बंद चार अल्पसंख्यक एवं अन्य वर्ग के कारीगरों ने एक साथ मिलकर गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हुए वॉल हैंगिंग को तैयार किया।

तैयार हुआ वॉल हैंगिंग विशेष वाहन से अयोध्या के लिए भेज दिया गया है। जहां पर मंडल आयुक्त के द्वारा रिसीव कर चिन्हित जगह पर लगाया जाएगा।जेलर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जेल के कैदियों ने सात वॉल हैंगिंग विभिन्न साइज के तैयार किए हैं । जिसमें 5 बाई 8, 4×6, 5×3 के वाल हैंगिंग को 1 जनवरी से 15 बंदी तैयार करने में जुटे थे जो 18 जनवरी को पूरा कर लिया गया। जेलर ने बताया कि बंदी रात दिन मेहनत कर बिना नक्शे के अपने हाथों के कला से यह कालीन तैयार किए हैं । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने सामान मुंहैया कराया था जिसे बंदिया ने अपने लग्न के साथ कार्य किया । ऐसे कार्य करने से निश्चित रूप से बंदिया के अंदर अपराधी सोच समाप्त होगी और उनके अंदर धार्मिक एवं आर्थिक सोच पैदा होगी ,जो देश व समाज मे एक अच्छा संदेश जाएगा। जेलर ने बताया कि वाव हैंगिंग के कार्य में जुटे 15 बंदियो के अलावा जेल में बंद अन्य कैदियों द्वारा भी इस कार्य में सहयोग देकर उनके अंदर भी एक अलग सी प्रसन्नता व्याप्त है।

*ठंड में हड्डी रोगियों की बढ़ाई मुश्किलें*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ठंड में इजाफा होते ही हड्डी रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई है। आम दिन के सापेक्ष ठंड में हड्डी रोगियों में वृद्धि हो रही है। सर्द हवा शरीर में लगते ही हड्डी रोगियों के दर्द उभर जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी चिकित्सालय हर तरफ मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों हड्डी रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। लोगों को घुटने की कैप , ग्लब्स और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि जोड़ पर सीधी ठंडी हवा नहीं लगे।

जोड़ों पर ठंडी हवा लगने से हड्डी रोग के मरीजों का दर्द बढ़ता है । तेज दर्द होने पर मरीज बेचैन होने के साथ अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं। सर्दी में वृद्धि होते ही अधेड़ व वृद्धों की परेशानी काफी बढ़ जाती है।

*चोरी के मामलों का नहीं हुआ खुलासा, आक्रोश*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्थानीय थाना क्षेत्र में पिछले दिन लगातार हुई चोरी - छिनैती कि घटना का खुलासा न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। चोरी व छिनैती मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव में आत्माराम मिश्रा के घर जहां लाखों की चोरी हुई थी। वहीं क्षेत्र के ही घनश्यामपुर गांव में अमरेश चंद्र मौर्य के यहां भी धावा बोलकर लाखों का माल चोर उठा ले गए थे। दूसरे दिन तिंलगा गांव स्थित तिलेश्वरनाथ मंदिर में लगा घंटा चोर काट ले गए थे।

नगर में सराफा कारोबारी से हुई छिनैती व एटीएम से कार्ड बदल कर पैसा निकाल लेने की हुई घटना में किसी एक भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इसके चलते स्थानीय नागरिकों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है। हालांकि, गोपीगंज पुलिस को इसमें किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिलने पर जहां व्यापारियों आम नागरिकों में नाराजगी व्याप्त है।

पुलिस अभी तक एक चोरी की घटना को छोड़ किसी भी चोरी की मामले दर्ज अभी तक नहीं किया है। चोरी की घटना को लेकर पुलिस कितना गंभीर है यह जांच में ही पता चल रहा है।

*1.86 लाख को मिलता फायदा, 36 हजार ने लिया लाभ*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को लेकर बिजली विभाग के उपभोक्ताओं में दिलचस्पी नहीं दिखी। अफसरों के गांव-गांव कैंप लगाने का भी कोई फायदा नहीं दिखा। मंगलवार को अभियान के चौथे चरण का भी समापन हो गया। एक लाख 86 हजार उपभोक्ताओं में मात्र 36 हजार ने पंजीकरण कराया।

स्थिति यह रही कि चौथे चरण में महज तीन हजार उपभोक्ताओं ने बकाया जमा करने के लिए पंजीकरण कराया।जिले में भदोही और ज्ञानपुर डिविजन हैं। जिनमें दो लाख 26 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। कुल 1.86 लाख उपभोक्ता हैं, जो ओटीएस के लाभ की परिधि में हैं। एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत आठ नवंबर को हुई थी।

30 नवंबर तक चले पहले चरण में महज छह प्रतिशत उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया था। वहीं एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक संचालित दूसरे चरण में करीब 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। तीसरे चरण में महज 16 प्रतिशत उपभोक्ता ही लाभान्वित हुए।

उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए पावर कारपोरेशन ने चौथे चरण को भी 16 जनवरी तक बढ़ाया, लेकिन लोगो पर कोई प्रभाव नहीं दिखा। करीब 16 दिनों तक चले अभियान में मात्र तीन हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। चार चरणों में 36 हजार ने पंजीकरण कराकर करीब 25 करोड़ बकाया जमा किया।

अधीक्षण अभियंता विद्युत अशोक कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर तक 33 हजार 651 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया था, जबकि 16 जनवरी तक यह संख्या 36 हजार पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

1.86 उपभोक्ताओं पर 455 करोड़ बकाया

ज्ञानपुर। जिले के भदोही और ज्ञानपुर डिविजन से जुड़े करीब एक लाख 86 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 455 करोड़ रूपये बकाया है। जिसकी वसूली के लिए विभाग समय-समय पर अभियान चलाने के साथ ही छूट भी देता है, लेकिन बकाया जमा करने में उपभोक्ताओं में दिलचस्पी नहीं दिखती। जिससे साल दर साल यह बकाया बढ़ता जा रहा है।

*हिट एंड रन के 12 मामलों में मिलेगा मुआवजा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में हिट एंड रन में अपनी जान गंवाने वाले एवं घायल लोगों को मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सीओ भुवनेश्वर पांडेय और यात्रीकर अधिकारी शारदा प्रसाद मिश्रा ने 12 पीड़ितों के परिवार को बुलाकर दस्तावेज जमा कराया।

सीओ ने बताया कि सरकार मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा योजना 2022 के तहत पीड़ितों को मदद करेगी। इसके लिए मृतक के परिजनों को दो लाख और घायल को 50 हजार मुआवजा दिया जाना है। उन्होंने बताया कि 12 लोगों का दस्तावेज जमा किया गया है। उन्हें जल्द ही योजना का लाभ दिया जाएगा। परिवार वालों से अवगत कराया गया।