*श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस,किए गए इंतजाम : क्षेत्राधिकारी अकबरपुर*
अम्बेडकरनगर । आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सुरेश मिश्र ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने लोगो से आसपास के माहौल पर नजर रखने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास की भनक लगने पर सूचना पुलिस को देने की अपील की।
विदित हो कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जनपद के मंदिरों में भी भजन-कीर्तन, सुंदर कांड का पाठ, हवन-यज्ञ, प्रभात फेरी, स्वच्छता कार्यक्रम, शोभा यात्रा व प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार आदि न करें। पुलिस प्रशासन हर प्रकार की गतिविधि पर पूरी नजर रख रहा है ऐसे में सभी समाज व समुदाय के लोग एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग करें, असामाजिक तत्वों के किसी बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि मजबूत भाईचारे की परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए,क्षेत्र वासी हर स्थिति पर नजर बनाए रखें। जहां प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा महसूस हो, वहां पर प्रशासन को सूचित करें।
Jan 19 2024, 12:14