*कड़ाके की ठंड से अस्त व्यस्त हुआ जन जीवन,डीएम ने बढ़ाई विद्यालयों की छुट्टियां*
अंबेडकर नगर ।कड़ाके की ठंड से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं रोजमर्रा के कामकाज निपटने में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने वर्तमान ठंड और शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षा बोर्डों के प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में 19 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक शिक्षण कार्य बंद रहने के लिए आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी हुए आदेश के अनुसार जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल अथवा प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है वहां विद्यार्थियों को कक्षा में बैठाकर ही परीक्षा कराये जाने,खुले में बाहर किसी भी कीमत पर विद्यार्थियों को नहीं बैठाये जाने, साथ ही ठंड से बचाव हेतु इंतजाम किए जाने के साथ-साथ यथासंभव विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी में संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया है।
Jan 19 2024, 12:13