मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हज़ार के इनामिया को किया गिरफ्तार
अयाज़ अहमद

एसओजी एवं थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम से एक इनामिया बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली  से बदमाश घायल हो गया।


इनामिया बदमाश शाकिर उर्फ टुन्डा उर्फ लूला पुत्र जंग बहादुर निवासी पनवड़िया शेखसराय थाना खैराबाद को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गौरा अर्जुनपुर अण्डरपास के पास से पकड़ा गया है। वह मु.अ.सं. 501/2023 धारा 379/511 भादवि थाना खैराबाद में वांछित था और उसपर 25 हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।



उसके पास से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में करीब आधा दर्जन अभियोग गोकशी,गैंगेस्टर एक्ट व चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं।
सूफ़ी—संतों का संदेश, इंसानियत और भलाई का करें काम



अयाज़ अहमद


सीतापुर। सुल्तानुल हिन्द ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हसन संजरी अलैहिर्रहमा के 812 वें उर्स के अवसर पर क़स्बा खैराबाद में विभिन्न दरगाहों पर क़ुरआन ख़्वानी, क़व्वाली तथा कुल शरीफ़ का आयोजन किया गया। सबसे पहले सुबह 10 बजे दरगाह हज़रत छोटे मख़्दूम साहब में सज्जादानशीन सैय्यद अज़ीज़ुल हसन रिज़वी मदनी मियां की सरपरस्ती में कुल शरीफ़ हुआ। उसके बाद दरगाह हज़रत बड़े मख़्दूम साहब में एक बजे सज्जादानशीन नजमुल हसन शोएब मियां की सरपरस्ती में कुल शरीफ़ सम्पन्न हुआ।


शाम पांच बजे दरगाह सैय्यद मक़बूल अनवर क़लन्दर अलैहिर्रहमा में सज्जादानशीन सैय्यद तरीक अहमद किरमानी एवं सैय्यद लईक अहमद किरमानी और हज़रत मख़्दूम सैय्यद अब्दुर्रहीम रहीमाबादी की दरगाह रहीमाबाद में मतवल्ली डॉ सैय्यद आसिफ़ अली की सरपरस्ती में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


बड़े मख़्दूम साहब के सज्जादानशीन शोएब मियां ने कहा कि आज भारत में सूफ़ी संतों एवं ऋषि मुनियों की आराम गाह हम सबको इस बात का सन्देश देती हैं कि हमें अच्छे रास्ते पर चलकर इंसानियत और भलाई का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने पास—पड़ोस मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों का भी ख्याल करें, अगर आपका कोई पड़ोसी भूखा है तो उसकी भूख का भी खयाल किया करें।

उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों ने इस्लाम की शिक्षा को भुला दिया है। इस अवसरों पर सैय्यद ज़िया अल्वी, मखदूम खादिम शाह सफी सफीपुर शरीफ़ के सज्जादानशीन सैय्यद लायक़ मियां, हाफिज निजामुद्दीन खुसरो बाड़ी, सैय्यद वसीक अहमद किरमानी, सैय्यद लईक अहमद किरमानी, हाफिज सैय्यद शारिक किरमानी, सैय्यद इमरान किरमानी, काजिम हुसैन सिद्दीकी, क़ारी इस्लाम अहमद आरफ़ी, टीटू खान, हमज़ा सिद्दीकी, तशहीर सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
समय से उपचार मिलने पर स्वस्थ हो जाते हैं क्लब फुट से पीड़ित बच्चे


अयाज़ अहमद

सीतापुर। किसी भी बच्चे के जन्म के समय यदि उसके हाथ या पैर टेढ़े-मेढ़े हों तो यह बच्चे और उसके अभिभावकों के लिए एक बड़ी परेशानी होती है। इस तरह के बच्चों को यदि समय से और संपूर्ण उपचार नहीं मिलता है तो वह जीवन भर के लिए दिव्यांग हो जाते हैं, लेकिन समय पर उपचार मिलने पर ऐसे बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं, और उनकी दिव्यांगता को समाप्त किया जा सकता है। यह बातें जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. पीके सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में अनुष्का फाउंडेशन फॉर इलिमिनेटिंग क्लब फुट संस्था के सहयोग से क्लब फुट (हाथ-पैरों की विकृत) पर आयोजित एक कार्यशाला में कहीं। 


उन्होंने कहा कि क्लब फुट जन्मजात बीमारी होती है। इस बीमारी में जन्म से ही बच्चे के पैरों में टेढ़ापन रहता है। एक चिकित्सकीय सर्वेक्षण के अनुसार 1000 बच्चों में से एक बच्चा इस रोग से प्रभावित होता है। क्लब फुट से प्रभावित लगभग 50 प्रतिशत बच्चों में ऐसा टेढ़ापन दोनों पैरों में होता है।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने कहा कि क्लब फुट का इलाज जन्म के साथ ही शुरू कर दिया जाना चाहिए, अन्यथा दिव्यांगता स्थायी हो जाती है। अनुष्का फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अफसर खान ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत क्लब फुट को लेकर जन जागरूकता करने के साथ ही चिकित्सकों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य क्लबफुट के इलाज के लिए पॉनसेटी विधि  में मास्टर ट्रेनर्स को विकसित करना है। क्लब फुट से पीड़ित बच्चों के इलाज में यह विधि कारगर है। संस्था ने राज्य सरकार के साथ साझेदारी की है ताकि वह क्लबफुट कार्यक्रम को लागू कर सके।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच अस्थि रोग विशेषज्ञ और एक कास्टिंग तकनीशियन को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में क्लब फुट से ग्रसित 12 बच्चे भी अपने-अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। इस मौके पर अनुष्का फाउंडेशन के मनीष शर्मा और अमितेश रंजन भी मौजूद रहे।
किस वजह से हुआ चीनी मिल में हादसा, पता लगाने में जुटे रहे अधिकारी


अयाज़ अहमद

सीतापुर। जनपद के रामकोट इलाक़े में स्थित डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर में सोमवार को हुए स्टीम टैंक धमाके में मारे गए तीन मजदूरों के मामले में मंगलवार सुबह गन्ना आयुक्त प्रभुनाथ सिंह,कमिश्नर रोशन जैकब, आईजी रेंज तरुण गाबा डीएम अनुज सिंह व एसपी चक्रेश मिश्र सहित जिले के तमाम आला अधिकारी चीनी मिल पहुंचे। जहां कई घंटों तक घटना के कारणों की जांच की जाती रही। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद भी आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।



वहीं रामकोट के रहने वाले एक मजदूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। जबकि बरेली के मजदूरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

आला अधिकारियों ने चीनी मिल के अधिकारियों से काफी देर तक बातचीत की। बताते चलें कि सोमवार को चीनी मिल में स्टीम टैंक में भीषण धमाका हुआ था जिसके चलते तीन मजदूरों के  चिथड़े उड़ गए थे इसकी गूंज शासन तक पहुंची थी मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए आला अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे।

चीनी मिल में दर्दनाक हादसा, तीन मजदूरों की मौत


अयाज़ अहमद

सीतापुर। रामकोट इलाक़े में जवाहरपुर चीनी मिल में एक जोरदार ब्लास्ट होने से पूरा इलाका हिल गया। लोग घरों से बाहर  निकल आए। लोग मिल की तरफ पहुंचे तो मालूम हुआ कि फार्यूमेटल टैंक फट गया है। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई है। ऐसे में पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के घरवाले हंगामा करने लगे।


हादसे में थाना रामकोट के रहने वाले अवतार सिंह, राजू मौर्य और विनोद सिंह की मौत हो गई है। मौक़े पर आला अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में की साफ सफाई


अयाज़ अहमद

सीतापुर। पीएम मोदी के आवाहन पर सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी से सात दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में साफ-सफाई की।


इस मौक़े पर वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओ को टिप्पणी के बजाय राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीजेपी को हटाने के लिए विपक्षियों ने इंडिया गठबंधन बनाया, लेकिन आपसी दलों में ही सहमति आज तक नही बन पाई है।

अखिलेश यादव के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को आत्ममंथन को जरूरत है। इस मौक़े पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने रैन बसेरे की देखीं व्यवस्थाएं


अयाज़ अहमद


सीतापुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा। आला अधिकारियों ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए।


इसी को लेकर दोनों अधिकारी थाना कोतवाली नगर अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे पर बने रैन बसेरे पहुंचे और  निरीक्षण कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर


अयाज़ अहमद

सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के माधवपुर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो चचेरे भाइयों में एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


रामकोट के गद्दीपुर निवासी दो चचेरे भाई अंकुल कुमार 22 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार तथा शिवम 18 वर्ष पुत्र ओंकार खेत पर गन्ना छीलने गए थे। खेत से अपनी ठेलिया से वापस आ रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अंकुल व शिवम बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा भीड़ ने रामकोट पुलिस को सूचना दी।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय अंकुल की मृत्यु हो गई तथा उसका चचेरे भाई शिवम की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामकोट थाना प्रभारी बलवंत सिंह शाही ने बताया घायलों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नैमिषारण्य क्षेत्र में प्रस्तावित एवं कराए कार्यों की डीएम ने की समीक्षा


अयाज़ अहमद

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वदेश दर्शन 2.0 के कार्यों के संबंध में डीएमसी की बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत नैमिषारण्य क्षेत्र में प्रस्तावित एवं कराए कार्यों की समीक्षा की।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सक्षम स्तर से निर्धारित एनओसी प्राप्त करते हुए कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सभी कार्यों की डीपीआर शीघ्र पूर्ण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने वेबसाइट शीघ्र बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान परियोजना समन्वयक स्वदेश दर्शन विजय प्रकाश ने डीएमसी सदस्यों को  नैमिषारण्य के विकास हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यों में प्रगति की स्थिति को बताया।


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित डीएमसी के सदस्य उपस्थित रहे।
मंडलीय जनता दर्शन में निस्तारित शिकायतों की समीक्षा करेंगे आयुक्त

अयाज़ अहमद

सीतापुर। आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों के गुणवतापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से निराकरण के लिए आयुक्त ने निर्णय लिया गया है कि माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को मण्डल के किसी एक जिले में आयुक्त की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं को सुना जायेगा।


जनपद में 16 जनवरी को सुबह 10 से दो बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय जनता दर्शन का आयोजन किया जायेगा। इस जनता दर्शन में जनपद सीतापुर के समस्त विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी उपस्थित रहेगें। समस्त विभागीय अधिकारी पूर्व में प्राप्त आई०जी०आर०एस० समाधान दिवस आदि के पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की आख्या के साथ उपस्थित रहेगें। मंडलायुक्त निस्तारित शिकायतों की समीक्षा करेंगे।

जन सुविधा प्रदान किये जाने वाले विभाग यथा विकलांग/विधवा/वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पी०एम० किसान सम्मान निधि तथा वरासत (मूलेख अनुभाग कलेक्ट्रेट) आदि से सम्बन्धित विभाग अपने स्टाफ एवं लैपटॉप आदि के साथ अपना-अपना काउन्टर कलेक्ट्रेट सभागार से विकास भवन जाने वाले रास्ते पर लगायेगें, जिससे जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का स्थल पर ही निस्तारण किया जा सकें। समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेगें।

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी द्वारा सभागार में लैपटॉप, प्रिन्टर आदि की सुचारू व्यवस्था एवं दक्ष कर्मचारी नियुक्त करेगें। आयुक्त के मांगे जाने पर पूर्व में प्राप्त शिकायत एवं निस्तारण का प्रिन्ट तत्काल उपलब्ध करायेगें।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त एवं अन्य शिकायतों की रैंडम जाँच के दौरान यदि कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध आख्या उच्चाधिकारी को प्रेषित कर दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा।