*चित्रकूट से भगवान श्री राम की चरण पादुका पहुंची सुल्तानपुर,जहां श्रीराम भक्तो ने चरण पादुका के दर्शन कर जय श्रीराम के नारे लगाए*
अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के लिए चित्रकूट धाम से निकली चरण पादुका यात्रा आज देर शाम सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान जिले की सीमा में पहुंचते ही हजारों की संख्या में मौजूद राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत जोरदार स्वागत किया और जय श्री राम के नारों से उदघोष कर स्वागत किया। दरअसल बीते 15 जनवरी को ये चरण पादुका यात्रा चित्रकूट धाम से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी। राम वन पथ गमन के रास्ते से यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए आज देर शाम जनपद सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान जिले की सीमा प्रतापगढ़ पहुंचते ही रामभक्तों ने यात्रा का जोरदार और भव्य स्वागत किया। सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ यात्रा में सामिल होने पहुंचे हुए थे। इस दौरान रामभक्तों ने चरण पादुका का दर्शन किया और जय श्री राम के नारे लगाए। यहां से निकलने के बाद ये यात्रा नगर के सीताकुंड धाम पहुंचेगी। जहां आज रात विश्राम के बाद वह कल सुबह चरण पादुका यात्रा अयोध्या के लिए रवाना होगी।
*प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*कार्यक्रम का संवाद आईसीसी वैन के माध्यम से जनप्रतिनिधिगणों व जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर देखा व सुना गया।*

सुलतानपुर में आज प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आज दोपहर वर्चुअल संवाद के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर लाभार्थियों से"मेरी कहानी मेरी जुबानी"कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद स्थापित किया गय ।जिसका लाइव प्रसारण मा.जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायत/नगरीय स्थानीय निकायों में द्वारा देखा व सुना गया। इसी क्रम में जनपद के ग्राम पंचायत लहियाजलपापुर में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी,ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संवाद/उद्बोधन को आईसीसी वैन के माध्यम से देखा व सुना गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएं,आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं,एलपीजी कनेक्शन,गरीबों के लिए आवास,खाद्य सुरक्षा,उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं,स्वच्छ पेयजल सुविधाए तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसे अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ कराना है,जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाया जा रहा है, तथा इसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की परिपूर्णता प्राप्ति है,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इस अवसर पर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया गया। केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों को भाजपा जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर लाभांवित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पहाड़पुररायपट्टी में अध्यक्ष,जिला सहकारी बैंक योगेन्द्र प्रताप सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बन्टी सिंह,जिला महामंत्री युवा मोर्चा गौरव की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष,जिला सहकारी बैंक, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,जिला महामंत्री युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संवाद/उद्बोधन को आईसीसी वैन के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर लाभांवित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोपालपुर में मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मण्डल प्रभारी सभाजीत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संवाद/उद्बोधन को आईसीसी वैन के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर लाभांवित किया गया। ग्राम पंचायत खानपुरपिलाई में मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष पि.मो. मानस वार्म की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक कादीपुर,जिला उपाध्यक्ष पि.मो. सहित अन्य सम्बन्धित द्वारा कार्यक्रम के संवाद/उद्बोधन को आईसीसी वैन के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर लाभांवित किया गया। ग्राम पंचायत राजेपुर में जिला मंत्री जगदीश चौरसिया,जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह व सहित अन्य सम्बन्धित द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला मंत्री, जिलाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित द्वारा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संवाद/उद्बोधन को आईसीसी वैन के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर लाभांवित किया गया। इसी प्रकार जनपद के ग्राम पंचायत महमूदपुर में मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र पताप, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह, मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के संवाद/उद्बोधन को आईसीसी वैन के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर लाभांवित किया गया।
*सांसद मेनका के पत्र के बाद सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाकर किया गया भगवामय*
*22 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले साधु-संतों का होगा भव्य स्वागत*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंदर मोहन शर्मा को 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन की साज- सज्जा कराने हेतु पत्र लिखा था। सांसद के पत्र के बाद सुल्तानपुर रेलवे प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे महान साधु-संतो को लेकर रेलवे स्टेशन को सजाने काम पूरा कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को फूल व पूरे परिसर को भगवा कपड़े से सजाया गया हैं।आने वाले साधू-संतो के ठहरने के लिए वर्तमान पुरुष प्रतीक्षालय को रेड मैट लगाकर सुसज्जित किया गया है। वहीं अधिकारी विश्रामगृह की भी साज-सज्जा की गई है।स्टेशन परिसर में स्वागतकर्ता हेतु कुर्सी एवं एक नंबर प्लेटफार्म पर मैट लगाकर सुसज्जित किया गया है। कल देर शाम विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी,जिला प्रचारक आशीष जी,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता रूपेश सिंह,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,प्रदीप यादव आदि ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। देश के विभिन्न हिस्सों से रेलवे स्टेशन पहुंच रहे साधु संतों का भव्य स्वागत किया जाएगा।इसके बाद उनको यहां से चार पहिया गाड़ियों से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
*अयोध्या के लिए निकली कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया पहुँची सुल्तानपुर*
स्केटिंग के जरिए अयोध्या की यात्रा पर निकली काशी की बेटी सोनी चौरसिया पहुँची आज सुल्तानपुर। यहां के लोगों ने किया जोरदार स्वागत,जय श्री राम की जय घोष से गूँजा सुल्तानपुर। दरअसल काशी से रवाना होकर आज सुबह जौनपुर के रास्ते सुलतानपुर जिले की ओर निकली काशी की बेटी सोनी चौरसिया का राम भक्त जगह-जगह पर हर कदम पर कर रहे हैं स्वागत,सोनी चौरसिया का सुल्तानपुर पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत। आरएसएस के आमत्रंण पर कत्थक नृत्यांगना और स्केटर सोनी चौरसिया श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बुधवार को स्केटिंग करते हुए काशी से अयोध्या के लिए रवाना हुईं है। जो आज रात्रि वह सुल्तानपुर विश्राम करने के उपरांत 19 जनवरी को कल सुबह पुनः 8 बजे अयोध्या के लिए होंगी रवाना। वह 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेंगी। सोनी चार सदस्यों के साथ बाबतपुर,जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी। स्केटर सोनी चौरसिया ने बताया कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के बाद उन्होंने अपने खेल यानी स्केटिंग को चुनते हुए काशी से अयोध्या जाने का निर्णय लिया था। सोनी ने बताया कि इस 228 किलोमीटर की दूरी को 4 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
*मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अब 20 फरवरी को राहुल गांधी को होना होगा पेश*

सुल्तानपुर,मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अब 20 फरवरी को राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया है। गौरतलब हो कि 5 वर्ष पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,इसी बयान से नाराज होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। आपको बता दें कि इसी मामले में 27 नवंबर को कोर्ट ने पहली बार राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया था। लगातार दो पेशी तक न ही इस मामले में राहुल गांधी पेश हुए और न ही उनके अधिवक्ता। आज इस मामले में सुनवाई होनी थी। लिहाजा राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट के समक्ष कहा की राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं। समय से जानकारी न मिलने और कम समय होने के कारण वे पेश नहीं हो सके। लिहाजा अब 20 फरवरी को पेश होकर अपनी जमानत करवा सकें इसलिए उन्होंने समय मांगा है। इसके साथ ही राहुल गांधी के अधिवक्ता ने परिवाद की नकल भी दिलाई जाए,ताकि वे आपत्ति दाखिल कर सकें।
*गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में नि:शुल्क स्मार्टफोन का वितरण*
सुल्तानपुर,स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में आज विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य माननीय श्री आशीष पाण्डेय"शनि"द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मा.पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह देश युवाओं का देश है और उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना कर मुख्य धारा से जोड़ना है।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह “राणा” ने अपने संबोधन में छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग पर प्रकाश डाला।नोडल अधिकारी प्रोफेसर(डॉ.)शक्ति सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। डॉ.शाहनवाज आलम ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया।इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ.आशीष कुमार द्विवेदी,डॉ.रवि शंकर शुक्ला,आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, हरीराम,मनीष,पंकज तिवारी,नंदलाल विश्वकर्मा, राजेंद्र तिवारी,रवि सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
*किसान दिवस के आयोजन पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की समस्या से अधिकारियों को कराया अवगत*
सुलतानपुर के विकास भवन में कृषि विभाग द्वारा आज किसान दिवस का आयोजन आज हुआ,किसान दिवस के अवसर पर आज बड़ी संख्या में किसान व किसान नेता बैठक में उपस्थित रहे इस दौरान किसानों ने खेती में आ रही समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू करवाया। बैठक में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने 15 बिंदुओं पर कृषि विभाग व अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करवाया ओम प्रकाश सिंह ने कहा की आज किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवरों से है छुट्टा जानवर किसानों की अच्छी खासी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है और किसान बेबस है अतः छुट्टा जानवरों पर अंकुश लगाने की अवश्यकता है दूसरा नहरो व सरकारी ट्यूबेलो की मरम्मत की जरूरत है जिससे किसानों को सही समय पर खेती के लिए पानी मिल सके साथ ही उन्होंने गांव देहात में विद्युत कटौती पर सवाल उठाया उन्होंने कहा की बिजली महकमा दिन भर गांवों में बिजली कटौती किया रहता है रात को बिजली आपूर्ति बहाल होती है ऐसे में किसान ठंड में खेतों में जाकर फसलों की सिंचाई करता है ओम प्रकाश सिंह ने मंडी समिति में बने चबूतरों पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा की किसान अपना फसल उत्पाद को बेचने के लिए मंडी जाता है तो वहां दलाल लोग जबरन चबूतरों पर कब्जा कर लेते है जिससे किसानों को अपना सामान बेचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ की उन्होंने हर घर जल पहुंचाने वाली योजना के अंतर्गत बिछने वाली पाइपों को खड़ंजा खोद कर खड़ंजा खराब कर देने की बात अधिकारियों के समक्ष रखी उन्होंने कहा की पाइपों को खड़ंजा खोद कर लगा दिया गया पर गावों में खडंजो की मरमत नही की गई,जिससे आए दिन किसान उसमे गिरकर चोटिल होते है। ओम प्रकाश सिंह ने अपनी 15 सूत्रीय मांग पत्र को किसान दिवस के अवसर पर दिया और उचित कार्यवाही की मांग की।
सुल्तानपुर की बिटिया का श्रीराम लला का भजन हुआ रिलीज।
सुलतानपुर,श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश ही नहीं विदेशों में भी झलक रहा है, हर राम भक्त के मुख पर श्री राम का ही नाम है। ऐसे में आज जनपद की बिटिया कुमारी पायल मालवीय जो स्टेला मैरीस कॉन्वेंट स्कूल नारायणपुर सुल्तानपुर की संगीत शिक्षिका हैं और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय की बहन है उनके द्वारा श्रीराम लला का भजन बहुत ही सुंदर शब्दों एवं आवाज में गाया भजन। गीत के बोल "जय श्री राम लला, जय जनक लाली" इतना सुंदर गीत है कि सुनने के बाद आदमी राममय हो जाता है, और एक अलग ही धुन उसके ऊपर सवार हो जाती है। इस भजन को अरोमा कैसेट के बैनर तले एस के सिंह डायरेक्टर एवं संगीत डॉ केपी सिंह एवं अरुण राय द्वारा दिया गया। भजन के बोल खुद पायल मालवीय द्वारा ही लिखा गया एवं गाया गया । पायल मालवीय से बात करने के उपरांत उन्होंने बताया यह भजन उनका श्री राम के चरणों में उनकी श्रद्धा को समर्पित है एवं उनके द्वारा ऐसे ही श्री राम के ऊपर और भी भजन लिखने एवं गाने की तैयारी है।
*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा धोपाप*
*सांसद की पहल पर राम के पाप धुलने वाले धोपाप की बदलेगी काया* 

*सांसद के निर्देश पर धोपाप को संवारने में जुटे प्रतिनिधि रणजीत कुमार*

*300 श्रमवीर दिन-रात काम कर धोपाप का दे रहे नया रूप*

*तीर्थराज धोपाप के नाम पर स्थापित होगी पुलिस चौकी*

*तीसरी निगाह रखे गी अपराधिक गतिविधियों पर नजर*

सुल्तानपुर,जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर वाराणसी रोड पर लंभुआ तहसील अन्तर्गत स्थित भगवान राम के पाप धोने वाले तीर्थराज धोपाप की काया बदलकर हाईटेक बनाने की कवायत तेज हो गई है। सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार की देखरेख व जिला प्रशासन और लोगों के जन सहयोग से प्रतिदिन 300 श्रमवीर घाट और मन्दिर परिसर को नया रूप देने में दिन-रात काम कर रहे हैं। यहां पर सुरक्षा के दृष्टि से जहां 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं जल्द ही एक पुलिस चौकी की स्थापना भी तीर्थराज धोपाप के नाम से की जा रही है। यहां पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी और तीसरी आंख से देखने के लिए पूरा एक कंट्रोल रूम स्थापित होगा। जहां पर पखवाड़े भर से अधिक की हर गतिविधियों की रिकॉर्डिंग मौजूद होगी। श्रद्धालुओं को स्वच्छ और शीतल पानी मिले इसके लिए 5 हजार लीटर की दो टंकियां और मिनरल वाटर मिले इसके लिए आरओ मशीन भी लगाई जा चुकी है।आरओ मशीन के माध्यम से मिनरल वाटर सप्लाई करने के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह नलों को लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त हो इसके लिए पांच हाई माक्स लाइट लगाई जा रही है।इससे रात में धोपाप धाम जगमगाएगा। विद्युत विभाग द्वारा धाम के चारों ओर विद्युत पोल लगाकर केबिल खींच कर सप्लाई चालू कर दी गई है।मुख्य मन्दिर तक विकलांगों को पहुंचने के लिए मन्दिर के पश्चिम गेट तक सीसी रोड बनाई जा रही है।जिसमें लोग कार और ट्राई साइकिल को आसानी से मंदिर तक ला सकते है।वहीं मन्दिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीढ़ी पर चढ़ने के लिए स्टील की रेलिंग लगाईं जा रही है।मन्दिर परिसर की दीवालों पर बनाए जा रहे चित्र और चलचित्रों को देखकर ही रामायण काल को याद कर सकते हैं।बता दे आर्टिस्ट प्रदीप चौबे अपनी टीम के साथ दीवारों पर भगवान राम से जुड़ी एक -एक यादों को कलाकृतियों से उकेर रहे हैं।बाहर से आए हुए लोगों के लिए एक अतीथि ग्रह भी बनाया जा रहा है। जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। घाटों को भी सजाने और संवारने की कार्य योजना बन चुकी है।और जल्द ही मंदिर परिसर के बगल एक हरे-भरे पार्क की स्थापना करने की भी योजना बनाई जा चुकी है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर परिसर में भी भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मंचन और भंडारे आदि व्यवस्था की जा रही है। शाम ढलते ही 51000 दीपों से घाटों को जगमग किया जाएगा और पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से नहलाया जाएगा।22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होली और दीपावली जैसा माहौल बनाया जाएगा।जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। मंदिर के पुजारी अक्षैवर उपाध्याय ने बताया कि इसी स्थल पर भगवान राम ने रावण के वध के बाद ब्रह्महत्या जैसे दोष से मुक्ति पाने के लिए इसी घाट पर स्थान किया था। तब से इसका नाम धोपाप धाम रख दिया गया।उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा के दिन यहां लाखों लोग जाने- अनजाने में हुए पाप से मुक्ति के लिए स्नान करते हैं। यहां पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार कैंप कर लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष अंगद सिंह, स्थानीय प्रधानगण शुभम सोनकर, संजय सिंह,रमाकांत तिवारी, सुरेन्द्र पाल,प्रसून पाण्डेय,राजू सिंह, संतोष दूबे,बाबी सिंह,अरुण द्विवेदी आदि के सहयोग के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
*मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की MP/MLA कोर्ट में पेशी आज,आ सकता है बड़ा फैसला*
सुल्तानपुर,कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुल्तानपुर MP/MLA कोर्ट में पेशी आज। कही न कही राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती है। यदि मानहानि मामले में राहुल गांधी की तरफ से कोई हाजिर नहीं होता है तो नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सकती है,जैसा कि पिछली बार पेशी के दौरान वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता ने कही थी यह बात। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। दरअसल यह मामला है पांच वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान का। जहां राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिससे छुब्द होकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर MP/MLA कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसका मुकदमा MP/MLA कोर्ट में चल रहा है। MPMLA कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सम्मान जारी करते हुए तलब किया गया था। लेकिन वह 2 पेशी होने के बावजूद अबतक हाजिर नहीं हुए। जिसकी तारीख आज है। अब तो देखना यह होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है आज।