*जिला जेल के बंदे द्वारा बनाए गए साथ वॉल हैंगिंग भेजे गए अयोध्या डीएम ने दी जानकारी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम का प्रमाण प्रतिष्ठा किया जाएगा। जिसको लेकर देश के कोने-कोने से कुछ न कुछ लोग भेंट कर रहे हैं। इस क्रम में भदोही जिला के जिला कारागार में बंद कैदियों ने अपने अथक मेहनत के बलबूते सात वॉल हैंगिंग तैयार किया। जिसमें भगवान राम ,हनुमान ,सीता समेत अन्य देवी देवताओं का चित्र कालीन में उकेरा गया है । 1 जनवरी से इस कार्य में जिला जेल के 15 कैदी लगे हुए थे आज सत वाल हैंगिंग तैयार कर लिया गया। जिसका जिला अधिकारी गौरांग राठी ने निरीक्षण करने के बाद आज रात अयोध्या के लिए भेज देने की बात बताई। जिला अधिकारी ने बताया कि यह कालीन अयोध्या में मंडल आयुक्त रिसीव करके उपयुक्त स्थान पर लगवाने का कार्य वहां पर होगा। इस कार्य में सभी धर्म मजहब के कारीगर गंगा जमुनी का तहजीब कायम करते हुए उक्त सात वॉल हैंगिंग को तैयार किया है ।जिसे अयोध्या भेजा जा रहा है।
बता दें कि जिलाधिकारी गौरांग राठी के पहल पर शासन से मंजूरी मिलने के बाद जिला जेल के कैदियों ने जेल में ही जिलाधिकारी के निर्देश पर अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में भदोही के विख्यात कालीन पर विभिन्न देवी देवताओं का चित्र उतार कर भेंट करने को ठानी, और 1 जनवरी से उस कार्य में 15 बंदी पूरी लगन के साथ लग गए। बंदियो के अथक प्रयास के बाद आज देवी देवताओं के चित्र से निर्मित सात वाल हैंगिंग को अयोध्या भेजा गया । उक्त वाल हैंगिंग अयोध्या के एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन व मंदिर परिसर में अपनी चार-चार बिखरेगी।
इस संबंध में बंदी सलीम ने बताया कि हम सभी के आग्रह पर जेलर साहब ने जिला अधिकारी से बात की और मंजूरी मिलने के बाद हम सभी कैदी एक साथ मिलकर कार्य को पूरा किया। बताया कि इस कार्य को करके काफी अच्छा लग रहा है और आगे भी हम सभी लोग अयोध्या मंदिर के लिए कुछ देने के लिए कालीन बनाने का रणनीति तैयार करेंगे।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि पूरा देश व प्रदेश 22 तारीख के उत्सव को लेकर काफी ललाईत थे। उसी क्रम में भदोही से सात वाल हैंगिंग तैयार कर अयोध्या भेजा गया है और 22 तारीख को प्रतिकात्मक महोत्सव में भदोही को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि जेल में बंद चार अल्पसंख्यक एवं अन्य वर्ग के कारीगरों ने एक साथ मिलकर गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हुए वॉल हैंगिंग को तैयार किया।
तैयार हुआ वॉल हैंगिंग विशेष वाहन से अयोध्या के लिए भेज दिया गया है। जहां पर मंडल आयुक्त के द्वारा रिसीव कर चिन्हित जगह पर लगाया जाएगा।जेलर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जेल के कैदियों ने सात वॉल हैंगिंग विभिन्न साइज के तैयार किए हैं । जिसमें 5 बाई 8, 4×6, 5×3 के वाल हैंगिंग को 1 जनवरी से 15 बंदी तैयार करने में जुटे थे जो 18 जनवरी को पूरा कर लिया गया। जेलर ने बताया कि बंदी रात दिन मेहनत कर बिना नक्शे के अपने हाथों के कला से यह कालीन तैयार किए हैं । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने सामान मुंहैया कराया था जिसे बंदिया ने अपने लग्न के साथ कार्य किया । ऐसे कार्य करने से निश्चित रूप से बंदिया के अंदर अपराधी सोच समाप्त होगी और उनके अंदर धार्मिक एवं आर्थिक सोच पैदा होगी ,जो देश व समाज मे एक अच्छा संदेश जाएगा। जेलर ने बताया कि वाव हैंगिंग के कार्य में जुटे 15 बंदियो के अलावा जेल में बंद अन्य कैदियों द्वारा भी इस कार्य में सहयोग देकर उनके अंदर भी एक अलग सी प्रसन्नता व्याप्त है।
Jan 18 2024, 19:31