*कलाकारों का सम्मान, उनसे जुड़ी हर समस्याओं का समाधान कराना है "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" का प्रमुख*
संत कबीरनगर- पूरे भारत में फ़िल्म से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन के हित में कार्य करने, इनके अधिकारों के हनन की रोकथाम व उत्पीड़न से बचाने तथा समाज मे समाजिक समरसता कायम करने के लिए "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" जैसी संस्था का निर्माण हुआ है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि इस संस्था से पूरे भारत में फ़िल्म से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग किया जाएगा। जिससे इनका मान सम्मान व उत्साह बढ़ सकें और ये आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा के माध्यम से काम कर अपना नाम कर सकें।
धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक से अधिक प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ साथ सदस्यों के माध्यम से समाज मे देश की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक करने के साथ फर्जी तरीके से शूटिंग के नाम पर लूटने वालो व समाज मे अश्लीलता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का कार्य फ़िल्म संस्था के द्वारा किया जाएगा। जरूरी हो तो हमारे मोबाइल नंबर 39792797175 इसके लिए "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" पूरे भारत में अपने मजूबत और तेज तर्रार पदाधिकारियों की नियुक्ति तेजी से कर रही हैं। अगर कोई भी संस्था से जुड़कर समाज मे कुछ अच्छा करना चाहता है तो जल्द से जल्द संस्था से जुड़ सकता है !
Jan 18 2024, 18:35