एरियर्स सहित महंगाई भत्ता व कर्मचारियों की मांगों को लेकर CM को फेडरेशन का ज्ञापन, कमल वर्मा बोले, कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने CS को दें

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों की बड़ी आस है। भूपेश सरकार ने 5 सालों में कर्मचारियों के आंदोलन-प्रदर्शन के बावजूद मांगों पर ध्यान नहीं दिया, लिहाजा सरकार बदलने के बाद भाजपा से कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ी है।
घोषणा पत्र में भाजपा के किये वादों को याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन दिया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के लंबित DA और एरियर के अलावे कर्मचारियों से किये वादों को पूरा करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार और अन्य राज्यों में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अभी 46 प्रतिशत मिल रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को अभी 42 प्रतिशत ही DA मिल रहा है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में केंद्र के बराकर DA देने की बात कही थी, जिसे लेकर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें केंद्र के समान महंगाई भत्ता को एरियर्स के साथ देने की मांग की गयी है। इसके अलावे कर्मचारियों के एरियर्स को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कमेटी गठित करने, गोपनीय चरित्रावली को आनलाइन करने जैसे कर्मचारियों के मुद्दे को घोषणा पत्र के अनुरूप क्रियान्वयन करने की मांग की गयी है। कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाये। इस मुद्दे पर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हमने अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाये। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में कदम उठायेगी।
एमपी के बच्चों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, पिता की मृत्यु पर जताई संवेदना

रायपुर- मध्यप्रदेश के चार बच्चों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनके पिता की मृत्यु पर सांत्वना दिया. ये चार बच्चे टीम गुल्लक के सदस्य हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर से ड्राइवर लेकर भूपेश बघेल के पिता की मृत्यु पर सांत्वना देने आए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कहा, बच्चों से बातचीत करके लगा कि इंदिरा जी की बचपन में बनाई हुई ‘वानर सेना’ ऐसी ही रही होगी.
शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले शिक्षक अभ्यर्थी


रायपुर- बीते 16 जनवरी को शिक्षक भर्ती -2019 के प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थीगण शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात किये। शिक्षक भर्ती 2019 में बहुत से पदों में नियुक्ति देना बांकि रह गया हैं, जिसका मुख्य कारण प्रतीक्षासुची की वैद्यता अवधि 31-03-2023 को समाप्त हो जाना ही हैं । ज्ञात हो कि यह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विभिन्न कोर्ट याचिकाओं के कारण विलम्ब हुआ, जिसके कारण अगली सुची जारी नही हो पायी, जबकि प्रतीक्षा सुची के लगभग 700 अभ्यर्थी सत्यापन कराकर प्रोविजनल लेटर प्राप्त कर अगली सुची का इंतजार कर रहे हैं‌। हाल ही में शिक्षामंत्री जी द्वारा पुरानी रूकी हुई भर्तियों को पूरा करने की बात कही गयी थी, जिससे सभी शिक्षक अभ्यर्थी उत्साहित होकर शिक्षामंत्री जी से मिले। सहायक शिक्षक अभ्यर्थी श्रवण साहू का कहना हैं कि डीपीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत से पद रिक्त हैं जिन्हे ना ही नई शिक्षक भर्ती 2023 में जोड़ा गया और वैद्यता अवधि समाप्त होने के चलते ना ही उन पदों पर अभी तक नियुक्ति हो पायी हैं, उन पदों पर प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थियों को प्रतीक्षासुची की वैद्यता बढ़ाते हुए अथवा विशेष अनुमति देते हुए नियुक्ति देने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री से मुलाकात हुई हैं जिसका सकारात्मक जवाब भी मिला हैं, शीघ्र ही प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल पायेगी ऐसी उम्मीद हैं।
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन

रायपुर-  प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐतिहासिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। महोत्सव का समापन समारोह लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य तथा आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में हुई।

समापन अवसर के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पूरे भारत में सिर्फ कुछ जगहों पर ही जमीन से गर्म पानी निकलता है। जिसमें हमारा तातापानी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ठण्ड के मौसम में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन होने की बात ही अलग है। उन्होंने कहा कि इस मेले की पहचान अब सम्पूर्ण भारत वर्ष में हो चुकी है। यह क्षेत्र सदैव अग्रणी रहा है। कृषि मंत्री के नेतृत्व में तातापानी को विश्व के नक्शे पर लाने का अनोखा पहल इस महोत्सव के माध्यम से आगे जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की है। तातापानी को पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया है, अब तातापानी के इस जगह को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, और आने वाले समय में तातापानी मेला अपनी अलग पहचान बनायेगा।

आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस अवसर पर कहा कि महोत्सव का आयोजन वृहद एवं भव्य रूप में हो सके इसके लिए 15 दिन पूर्व ही तैयारियां शुरु हो गई थी। उन्होंने कहा कि तातापानी में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले मेले को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं इसलिए इस पवित्र जगह को शासन ने देश के नक्शे में लाने काम किया है। उन्होंने कहा कि इस जगह का विस्तारिकरण, सौंदर्यीकरण तथा अन्य विकास के कार्य कर तातापानी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मकर संक्रांति पर जिले के विकास का रास्ता खुल गया है। अब हर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगा तथा कोई क्षेत्र अब अछुता नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले को दी 173 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यो की सौगात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले को 173 करोड़ रुपये से अधिक के 83 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास कार्यो की सौगात दी। जिसमें 4.900 करोड़ रूपये लागत के 23 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन और 168.18 करोड़ रूपये लागत के 60 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 17.414 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्य, डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 140.188 करोड़ रूपये के लागत के 20 कार्य, गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 10.583 करोड़ रूपये लागत के 16 कार्यो का लोकार्पण और डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 4.703 करोड़ रूपये लागत के 21 कार्य और गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 0.200 करोड़ रूपये लागत के 02 कार्यो का भूमि पूजन कर जिलेवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

 

*राम आएंगे… अयोध्या में विराजेंगे रामलला, भाव-भक्ति और उत्साह से सराबोर हुआ भारत, सीएम साय ने भी ननिहाल के लोगों से की ये अपील

रायपुर-  500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर का देशवासियों का सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है. पूरा भारत उत्साहित है. सभी रामभक्तों और भारत के लिए ये स्वर्णिम अवसर है. जिसका इंतजार करोड़ों देशवासियों को थी. अब इस सब्र को खत्म होने में 4 से 5 दिन ही रह गए हैं. अयोध्या में आज से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ हो चुका है. इस बीच श्रीराम के ननिहाल में भी उनका मंदिर बनने खासा उत्साह है. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से उन्होंने ये संदेश सभी के साथ साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मेरे प्रिय भाइयों एवं बहनों से मेरा विनम्र आग्रह. 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अपने आसपास के मंदिरों एवं तीर्थस्थानों में स्वच्छता का संकल्प लें. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलन कर दीपावली सा उत्सव मनाएं.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. जिसके लिए आज से अनुष्ठान आरंभ हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. 22 जनवरी को न्यूनतम विधियों की जरूरत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान आरंभ होगा. यह पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी.

3 दरिंदों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज, पूर्व मंत्री भगत ने की सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

बालोद-    छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवती से गैंगरेप हुआ है। तीन दरिंदों ने युवती की अस्मत लूट ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। इस घटना पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दुख जताया है और सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 जनवरी यानी सोमवार की रात युवती को तीन दरिंदों ने अपने हवस का शिकार बनाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और अपने साथ घटी घटना की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछता जारी है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना से महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

बालोद में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना बहुत शर्मनाक करने वाली है, इसकी निंदा करते हैं। सरकार त्वरित कार्रवाई करें, कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त हो। महिलाओं बच्चों अस्मिता के संबंध में जो घटनाएं घट रही है वो तत्काल रुकना चाहिए। कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने से डरे।

चरणदास महंत ने रेणुका सिंह पर कसा तंज : बोले- बड़ी मुश्किल से तो बेचारी चुनाव जीत कर आई थी मुख्यमंत्री बनने, लेकिन…

कोरिया-  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधायक रेणुका सिंह के जीतने के बाद अपने क्षेत्र का दौरान नहीं करने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने आई थी. आप लोगों ने बनाया नहीं. बड़ी मुश्किल से तो बेचारी जीत कर आई थी. देखो एक साल में कितनी बार आती है और 5 साल में कितनी बार. अभी तो 1 महीना ही हुआ है.

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से लेकर अब तक विधायक रेणुका सिंह न क्षेत्र में आई हैं और न ही भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आईं हैं.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर किया लाभान्वित

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु दो हितग्राहियों को 25-25 हजार रूपये का चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत तीन हितग्राहियों को 25-25 हजार रूपये का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, राष्ट्रीय सुपोषण अभियान के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को सुपोषण किट, ग्रीष्म कालीन धान के बदले मक्का की फसल लेने हेतु 10 हितग्राहियों को मक्का बीज का वितरण, मत्स्य पालन प्रसार योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को आइस बॉक्स और 01 हितग्राही को जाल, 02 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राही को दस-दस हजार रूपये का चेक, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 10 हितग्राहियों को रोजगार ऑफर लेटर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया।

प्रयास बालक-बालिका आवासीय विद्यालय औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर गौरव सिंह, खाना खाकर जांच की गुणवत्ता, दिए ये सुझाव

रायपुर-  कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्रयास बालक और बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के बीच पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान कहा कि सफल वही होता है, जो हर परिस्थिति में बिना विचलित हुए अपने कार्य में लगा होता है. आप लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके लिए टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी. उन्होंने विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

कलेक्टर ने सड्डू स्थित प्रयास आदर्श आवासीय बालक विद्यालय के रसोई घर में जाकर खाद्य पदार्थ का भण्डारण देखा. यही नहीं वे स्वयं टेबल पर जाकर भोजन किया. उनके साथ नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे. साथ ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर करने और पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने छात्रों की मेस कमेटी बनाने के निर्देेश दिए. साथ ही सब्सिडी दर पर कैंटीन शुरूआत करने का सुझाव भी दिया. कलेक्टर ने शौंचालय दुरूस्त करने सहित शिक्षकों की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह गुढ़ियारी स्थित प्रयास आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय भी पहुंचे और छात्राओं से पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि, कम्प्यूटर और कम्प्यूटर शिक्षक की व्यवस्था कर ली जाए. साथ ही गुणवत्ता पूर्वक भोजन प्रदान किया जाए. जिन विषयों के शिक्षकों की जरूरत है, इनकी जल्द नियुक्ति की जाए. साथ ही जो कोचिंग संस्था मार्गदर्शन दे रही है उन्हें निर्देशित करें कि शिक्षक बार-बार बदले ना जाए. लाईब्रेरी प्रतिदिन खुली रहें, ताकि बच्चों को असुविधा ना हो और सभी वर्ष के अनसॉल्ड पेपर भी उपलब्ध कराएं. छात्रावास में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए. परिसर में आने वाले बाहरी व्यक्ति के जांच करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाए. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.